मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार, 15 जून से शुरू होंगे आवेदन

Share Product प्रकाशित - 24 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार, 15 जून से शुरू होंगे आवेदन

जानें, इस योजना में कैसे करना है आवेदन और किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

सरकार की ओर से किसान सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Chief Minister Learn Earn Scheme) शुरू की गई है। इसमें बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्राईवेट सेक्टरों में नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद प्लेसमेंट के माध्यम से उन्हें नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया है। सरकार का मानना है कि इस योजना के शुरू होने से युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुल जाएंगे। खास बात यह है कि इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही 8,000 से 10,000 रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके लिए 15 जून से आवेदन शुरू किए जाएंगे। राज्य के इच्छुक युवा रोजगार प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की माध्यम से आपको मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में आवेदन, साथ ही आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इन सब बातों की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश सरकार की शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से शुरू की गई योजना है। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित किए गए उम्मीदवारों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल सकेगी।   

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कितना मिलेगा स्टाइपेंड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में योग्यता के हिसाब से स्टाइपेंड की राशि का निर्धारण किया गया है, जो इस प्रकार से है

  • 5वीं कक्षा से लेकर कक्षा 12वीं तक पढ़े युवाओं को 8000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।
  • आईआईटी किए युवाओं को 8,500 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • डिप्लोमा धारी युवाओं को 9,000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।
  • स्नातक और उच्च शिक्षित युवाओं को 10,000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • युवाओं एक यह स्टाइपेंड एक साल तक दिया जाएगा।
  • ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली स्टाइपेंड की 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • शेष 25 प्रतिशत स्टाइपेंड की राशि का संस्थान की ओर से दी जाएगी। संस्थान चाहे तो इससे भी अधिक राशि दे सकता है।

प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए क्या है पात्रता और शर्तें

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जो पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आयु 18 से 29 वर्ष रखी गई है।
  • आवेदन करने वाला युवा 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • किस सेक्टरों के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण में जिन सेक्टरों के काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी, उनका विवरण इस प्रकार से है

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर- इसके अंतर्गत युवाओं को इंजीनिंयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • प्रबंधन- मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र की ट्रनिंग दी जाएगी। इसमें ऐसे क्षेत्र जिसमें प्रशिक्षण के बाद छात्र गिग इाकोनॉमी व ब्लू कॉलर जॉब्स के लिए योग्य होंगे।
  • सर्विस सेक्टर- होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म ट्रैवल, अस्पताल व रेलवे आदि।
  • आईटी सेक्टर- आईटी और सॉफ्टवेयर डबलपमेंट क्षेत्र।
  • फाइनेंस सेक्टर- इसमें बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं को शामिल किया गया है।
  • इसके अलावा मीडिया और कला, कानूनी और विधि सेवाएं, शिक्षा व प्रशिक्षण, विनिर्माण, सेवाओं, व्यापार आदि के अंतर्गत बाकी अन्य क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण पाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसका प्रोसेस इस तरह से है

  • सबसे पहले आपको MYKKY की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ के तहत आवेदन करें” आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई आदि जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद फॉर्म के साथ जो दस्तावेज मांगे गए हैं उनको अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की समग्र आईडी (ईकेवाईसी पूर्ण होनी चाहिए)
  • आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट की मार्कशीट
  • यदि आवेदक ITI पास है तो आईटी आई उत्तीर्ण की मार्कशीट
  • यदि आवेदक डिप्लोमा पास है तो डिप्लोम उत्तीर्ण की मार्कशीट
  • यदि आवेदक स्नातक उत्तीर्ण है तो उसकी मार्कशीट

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कब-क्या होगा

  • 7 जून 2023 से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य शुरू किया जाएगा।
  • 15 जून 2023 से युवाओं का इस योजना में पंजीयन का कार्य शुरू होगा।
  • 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेस प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना शुरू होगा।
  • 31 जुलाई 2023 को युवा प्रतिष्ठानों- मध्यप्रदेश शासन के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर प्रारंभ हो जाएंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।
  • एक अगस्त 2023 से चयनित संस्थान में युवाओं की उपस्थिति प्रारंभ होगी।
  • 31 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ् होने के एक महीने बाद युवाओं को स्टाइपेंड की राशि का वितरण किया जाएगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back