यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान पर बड़ी अपडेट, नए नियम से इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

प्रकाशित - 13 Oct 2023

किसानों के लिए बड़ी अपडेट, जानें किन्हें नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

पीएम किसान योजना एवं सरकार की सभी योजनाओं पर किसानों के लिए एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। सरकार ने कई किसानों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। सरकार द्वारा जारी सूचना के मुताबिक एवं नए नियमों के अनुसार बहुत सारे किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। जिसमे देश की सबसे बड़ी किसान कल्याणकारी योजना पीएम किसान योजना भी शामिल है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सीधी आय प्रदान की जाती है। देश में करोड़ों की संख्या में पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं। इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपए किसानों को दिए जाते हैं। तीन किश्तों में यह पूरी राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। प्रत्येक 2000 रुपए की किश्त, हर 4 महीने पर किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाते हैं। गौरतलब है कि देश में किसानों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

सरकार के इस नए नियम के हिसाब से किन किसानों को लाभ से वंचित किया जाएगा। ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

जुर्माना भी लगेगा

धान की कटाई के बाद जो किसान पराली में आग लगाते हैं, उन किसानों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने जुर्माने का भी प्रावधान किया है। कृषि विभाग ने इस संबंध स्पष्ट सूचना दे दी है। खेत में पराली जलाने पर किसानों को 15000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें कि अगर एक एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाई जाती है तो पराली जलाने वाले किसान को 2500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं 2 एकड़ से 5 एकड़ के बीच यदि कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जा सकता है।

क्यों लिया जा रहा है एक्शन

कृषि विभाग के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि धान की कटाई के बाद अवशेषों को अक्सर आग के हवाले कर दिया जाता है। ऐसे में खेत में मौजूद उपयोगी कीट नष्ट होते हैं। साथ ही खेत की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है। पराली जलाने से खेत में मौजूद सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में प्रदूषण भी होता है। यही वजह है कि कृषि विभाग की ओर से इन किसानों पर एक्शन लिए जा रहे हैं। कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान यदि पराली न जलाकर खेत की जुताई करके खेत में ही मिला दें तो इससे खेत की उपजाऊ शक्ति में बढ़ोतरी होगी।

पराली प्रबंधक कृषि यंत्रों का करें उपयोग

ट्रैक्टर जंक्शन पर कई पराली प्रबंधन वाले कृषि यंत्र की जानकारी मौजूद है। स्ट्रॉ बेलर मशीन, कंबाइंड हार्वेस्टर की मदद से पराली को प्रबंधित किया जा सकता है। अगर आप पशुपालक किसान हैं तो पराली को भूसा बनाकर भी गाय, भैंस एवं अन्य पशुओं को चारा के तौर पर दे सकते हैं। इससे पशुपालन लागत में कमी आएगी।

किन्हें किया जाएगा लाभ से वंचित

सरकार पराली जलाने की घटना को लेकर बेहद सख्त रवैया अपना रही है। इन घटनाओं को रोकने के लिए कृषि एवं राजस्व विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। जिस खेत में लगातार 2 बार पराली जलाने की घटना निकल कर सामने आती है, उन्हें राज्य एवं केन्द्र की ओर से मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है। इस नए नियम को हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों में सख्ती से लागू किए जाने का निर्देश कृषि विभाग की ओर से दिया गया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें