ट्रैक्टर व पावर टिलर पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 21 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर व पावर टिलर पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ और कितनी मिलेगी सब्सिडी

किसानों को खेती के काम में आसानी हो इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया कराए जाते हैं। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy On Agricultural Equipment) के लिए अलग-अलग नामों से योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसान कम कीमत पर कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को ट्रैक्टर व पावर टिलर पर सब्सिडी (Subsidy on tractor and power tiller) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी के साथ कृषि मशीनरी पर एक लाख रुपए तक की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इच्छुक किसान इसके लिए आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Buy Used Tractor

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों को उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय बागवानी मिशन (National Horticulture Mission) के तहत कृषि मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए कई जिलों का चयन किया गया है। जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है उसमें ट्रैक्टर व पावर टिलर (Tractor and Power tiller) भी शामिल हैं। किसान इसके लिए ऑनलाइन (Online) व ऑफलाइन (offline) दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

ट्रैक्टर व पावर टिलर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on tractor and power tiller)

उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय बागवानी मिशन (National Horticulture Mission) के तहत जिले के किसानों को ट्रैक्टर व पावर टिलर (Tractor and Power tiller) पर सब्सिडी दी जा रही है। योजना के तहत किसानों को 20 हॉर्स पावर ट्रैक्टर व 8 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पावर) से कम के पावर टिलर सब्सिडी पर दिए जाएंगे। इसके लिए किसानों को 20 हार्स पावर के ट्रैक्टर पर 50,000 व पावर टिलर पर 75,000 रुपए का अनुदान (Subsidy) निर्धारित किया गया है।

कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (What are the eligibility and conditions for subsidy on agricultural equipment)

जिले के किसानों को ट्रैक्टर व पावर टिलर सहित अन्य कृषि मशीनों के लिए जो पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • किसान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • किसान की वार्षिक इनकम 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • बैंक खाते से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
  • जिन किसानों को ट्रैक्टर योजना का लाभ लेना है उनके पास पहले से ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए।

कृषि मशीनरी के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for agricultural machinery)

जिले के किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर, पावर टिलर सहित अन्य कृषि मशीनरी के लिए आवेदन हेतु कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। किसानों को आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र
  • किसान का आय प्रमाण पत्र
  • बैक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान की जमीन के कागजात आदि।

कृषि मशीनरी पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for subsidy on agricultural machinery)

यदि आप यूपी के है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उद्यान विभाग की ओर से यूपी के कई जिलों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत कृषि मशीनरी पर अनुदान के लिए चिह्नित किया गया है। इसके तहत चित्रकूट जिले के किसानों को ट्रैक्टर व पावर टिलर सहित अन्य कृषि मशीनरी पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिले के इच्छुक किसान इसके लिए उद्यान विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट (official website) http://dbt.uphorticulture.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं किसान एक प्रार्थना पत्र उद्यान विभाग को भेज सकते हैं। इसके अलावा योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back