किसानों को इस परिवार पहचान कार्ड से मिलेगा 74 सरकारी योजनाओं का लाभ, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 23 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को इस परिवार पहचान कार्ड से मिलेगा 74 सरकारी योजनाओं का लाभ, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, कैसे बनवाएं यह कार्ड और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

सरकार की ओर से किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इन योजनाओं से मिलने वाली सब्सिडी या मुआवजे का पैसा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। सरकार की योजनाओं में कृषि यंत्र अनुदान योजना (krshi yantra anudaan yojana), पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana), जनधन योजना (janadhan yojan), पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana), किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card yojana), खाद, बीज अनुदान योजना (Fertilizer, Seed Subsidy Scheme) सहित अनेक योजनाओं का लाभ दिया जाता है। 

Buy Used Tractor

बात करें हरियाणा की तो यहां किसानों को डीबीटी (DBT) के जरिये करीब 74 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन योजनाओं को आधार कार्ड (Aadhar card) से भी जोड़ा गया है। लेकिन अब इन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र (Family identity card) के माध्यम से संचालित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।  

इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हाल ही में चंड़ीगढ़ में एडवाइजरी बोर्ड की तीसरी बैठक में डीबीटी योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार की ओर से क्रियान्वित विभिन्न विभागों की 83 योजनाओं में से 74 योजनाओं का लाभ देना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानि डीबीटी स्कीम के तहत नोटिफाई किया गया है। इन योजनाओं को आधार कार्ड से भी जोड़ा गया है। अब इन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र (Family identity card) से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 से लेकर 2022-23 तक राज्य सरकार ने कुल 3,674,833 अपात्र और फर्जी लाभार्थियों की पहचान की है। इससे 7822 करोड़ 69 लाख रुपए की बचत हुई है।  

अब तक कितनी योजनाओं को किया गया है डीबीटी में शामिल

मुख्य सचिव ने कहा कि कौशल विकास, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, कृषि, आयुष विभाग की 9 योजनाएं डीबीटी में शामिल नहीं की गई हैं। इन्हें भी एक सप्ताह के अंदर डीबीटी में शामिल कर लिया जाएगा ताकि राज्य की सभी योजनाओं का लाभ डीबीटी के जरिये प्रदान किया जा सके। इसके अलावा सभी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तक 26 विभागों की 141 डीबीटी योजनाओं को राज्य डीबीटी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इन 141 योजनाओं में से 83 राज्य सरकार और 58 केंद्र सरकार की ओर से  प्रायोजित योजनाओं को शामिल किया गया है।

परिवार पहचान पत्र से होगा योजनाओं का संचालन

मुख्य सचिव के मुताबिक योजनाओं का लाभ सही व्यक्तियों को मिले, इसके लिए परिवार पहचान पत्र से योजनाओं का संचालन किया जाना चाहिए। अब तक आधार को इससे जोड़ा गया है, इसी के साथ परिवार पहचान पत्र को भी इससे जोड़ा जाएगा ताकि योजनाओं में पारदर्शिता आ सकेगी। बता दें कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र को सरकारी योजनाओं के लिए मान्य दस्तावेजों में शामिल किया गया है। जिस तरह राजस्थान में सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड की जगह जन आधार कार्ड मांगा जाता है उसी तरह हरियाणा में आधार कार्ड की जगह आप परिवार पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आधार कार्ड के बराबर मान्य होता है।

क्या है परिवार पहचान पत्र (What is family identity card)

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) राज्य में प्रत्येक परिवार की पहचान कराने वाला दस्तावेज है। इसके दस्तावेज के माध्यम से शासन द्वारा प्रत्येक परिवार को आठ अंकों का परिवार आईडी प्रदान किया जाता है। परिवार डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए परिवार पहचान पत्र को जन्म-मृत्यु और विवाह के रिकार्ड से जोड़ा जाएगा। इस तरह यह परिवार पहचान पत्र राज्य के लोगों को पूरा परिवारिक ब्यौरा प्रस्तुत करने वाला कार्ड है। इस कार्ड को राज्य में रह रहे हर व्यक्ति को बनवाना जरूरी है, क्योंकि हरियाणा में चल रही हर सरकारी योजना में इस कार्ड को मांगा जाएगा। आप इसे आधार कार्ड की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि जो लोग हरियाणा के स्थाई निवासी है उनको 8 अंकों का आईडी नंबर दिया जाएगा। वहीं जो परिवार बाहर से आकर हरियाणा में रह रहे हैं, उन्हें 9 अंकों का आईडी नंबर दिया जाएगा।

परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to get a family identity card made)

यदि आप हरियाणा से हैं और आपने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है तो आप तुरंत इसे बनवाएं ताकि आपको राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों (documents) कीआवयकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • परिवार के पहचान का दस्तावेज
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की वैवाहिक स्थिति

कैसे बनवाएं परिवार पहचान पत्र (How to make family identity card)

परिवार पहचान पत्र (Family identity card) बनवाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आप इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको एसडीएम कार्यालय, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, स्कूल, राशन डिपो, गैस एजेंसियों आदि में जाकर परिवार पहचान पत्र का फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही से भरना होगा। साथ ही फॉर्म के साथ मांग गए सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे। अब इस फॉर्म को वहीं जमा करना होगा जहां से आपने आवेदन फॉर्म लिया है। इस तरह आप इस योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के बाद निर्धारित अवधि के अंदर आपके पास परिवार पहचान पत्र बनकर आ जाएगा। वहीं परिवार पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

परिवार पहचान पत्र योजना में आवेदन के लिए लिंक- https://meraparivar.haryana.gov.in/
परिवार पहचान पत्र योजना का हेल्पलाइन नंबर – 0172-4880500

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back