प्रकाशित - 03 Feb 2023
किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना चला रखी है। ये योजना अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से संचालित की जा रही है। इसके तहत राज्य सरकार अपने यहां निर्धारित नियमों के अनुसार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करती हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाते हैं। इस समय, इस योजना के तहत ट्रैक्टर रीपर, श्रेडर और मल्चर कृषि यंत्र पर राज्य के किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन लक्ष्य के अनुसार आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण इसकी तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब किसान 6 फरवरी तक इस योजना के तहत आवेदन करके कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश के तहत किसानों को कितनी सब्सिडी मिलती है। योजना की लाटरी कब निकाली जाएगी और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी और किसान लॉटरी में चयनित किसानों की सूची कहां देख सकते हैं, इन सब बातों की जानकारी दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किसानों को वर्गानुसार कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 40 से लेकर 50 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। किस यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी इसकी जानकारी आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध कैलकुलेटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने से पहले आपको संबंधित जिले के कृषि यंत्र के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। इसमें आपको स्ट्रॉ रीपर के लिए 10 हजार रुपए, स्वचालित रीपर या ट्रैक्टर रीपर के लिए 5 हजार रुपए का ड्राफ्ट बनवाना होगा और इसे आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। कृषि यंत्र की जिलेवार सूची आप ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं:-
मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अब राज्य के किसान 6 जनवरी 2023 तक सुबह 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कार्यालय दिवस में ई-कृषि अनुदान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान भाई इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश के तहत सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसानों के प्राप्त आवेदन में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी 7 फरवरी को दोपहर 12 से बजे संपादित की जाएगी। लाटरी के बाद चयनित किसानों की सूची और प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 4 बजे तक प्रदर्शित की जाएगी। इस सूची में लाभार्थी किसान अपना नाम देख सकेंगे।
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान इसकी आधारिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अपने जिले के कृषि विभाग से इस योजना की जानकारी ले सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।