यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

ऋण माफी योजना: रक्षाबंधन से पहले कर्जमाफी का ऐलान, इन किसानों को 100% की छूट

प्रकाशित - 08 Aug 2022

कर्जमाफी योजना : इन किसानों को दी जाएगी 100 प्रतिशत की छूट

रक्षाबंधन से पहले सरकार ने किसानों के लिए कर्जमाफी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इसका लाभ हजारों किसानों को मिलेगा। अब तक कई राज्यों में कर्जमाफी योजना के तहत किसानों को राहत प्रदान की गई है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए कर्ज माफी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य सरकार की ओर से राज्य के किसानों को कर्जमाफी के तहत छूट प्रदान की जाएगी। इसके तहत किसानों को ब्याज में 100 प्रतिशत तक छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि 5 अगस्त 2022 को राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत किसानों को ब्याज में छूट के साथ ही अन्य खर्चों को भी माफ किया जाएगा।  

क्या है कर्जमाफी को लेकर हरियाणा सरकार की योजना (karj mafi yojana)

हरियाणा के किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की गई है। इस येाजना के तहत राज्य के कर्जदार किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों के लिए एकमुश्त निपटान योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में राज्य के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि लोन लेने वाले सदस्यों के लिए घोषित योजना के तहत बकाया ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कर्ज लेने वाले किसान की मृत्यु हो गई है, तो उनके वारिसों को मूलधन जमा करने पर यह छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए मृतक कर्जदारों के वारिसों को पूरी मूलधन राशि ऋण खाते में जमा करने पर अतिदेय ब्याज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

किसानों को ऐसे मिलेगा योजना में लाभ

इतना ही नहीं ऐसे किसानों के ब्याज के अलावा अन्य खर्चें जैसे जुर्माना ब्याज और अन्य खर्चों को भी माफ किया जाएगा। इस योजना के तहत कर्जदार मृत किसानों के वारिसों को एकमुश्त भुगतान पर 31 मार्च 2022 तक का पूरा सरचार्ज, जुर्माना ब्याज व अन्य खर्च माफ किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सभी कर्जदार किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज माफ करते हुए जुर्माना ब्याज व अन्य खर्च भी माफ किए जाएंगे। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के अनुसार राज्य में बैंक से ऋण लेने वाले मृत कर्जदारों की कुल संख्या 17,863 है, जिनकी कुल बकाया राशि 445.29 करोड़ रुपए है। इसमें 174.38 करोड़ रुपए की मूल राशि और 241.45 करोड़ रुपए का ब्याज और 29.46 करोड़ रुपए का दंडात्मक ब्याज शामिल है। 

किन बैंकों पर लागू होगी ये ऋण माफी योजना (Debt Waiver Scheme)

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के मुताबिक, यह योजना कृषि एवं भूमि विकास बैंक तथा जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सभी ऋणी किसानों और सदस्यों के लिए यह योजना शुरू की गई है। यह योजना सभी प्रकार के ऋण पर लागू रहेगी। यदि ऋण धारक किन्हीं कारणों से अपने ऋण का भुगतान नहीं कर सका और 31 मार्च 2022 को बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में 19 जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के कुल 73 हजार 638 कर्जदार हैं जिन पर 2070 करोड़ रुपए बकाया हैं। इसमें मूलधन 845 करोड़ रुपए, ब्याज 1112 करोड़ रुपए तथा 113 करोड़ रुपए का जुर्माना ब्याज शामिल है। ऐसे डिफाल्टर किसान अपने ऋण का भुगतान कर एकमुश्त निपटान योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा योजना का लाभ

सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह योजना सीमित समय के लिए लागू की गई है। इस योजना का लाभ संबंधित किसानों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक व इनकी तहसील स्तर की शाखाओं में संपर्क कर सकते हैं। 

योजना में आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

एक मुश्त निपटान योजना हरियाणा में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • ऋण से संबंधित कागजात
  • आवेदन करने वाले किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक आय प्रमाण-पत्र
  • मृतक किसान का मृत्यु प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले का बैंक खाता विवरण
  • आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।

एक मुश्त निपटान योजना हरियाणा की खास बातें

  • हरियाणा सरकार ने 5 अगस्त 2022 को एक मुश्त निपटान योजना की घोषणा की है। 
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस योजना का लाभ राज्य के जिला कृषि एवं भूमि विकास बैंकों और जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों द्वारा 31 मार्च सन 2022 को डिफॉल्टर घोषित किए गए सभी ऋणदाता किसानों एवं सदस्यों को दिया जाएगा
  • इस योजना का लाभ सभी प्रकार के ऋणों पर दिया जाएगा। जिसमें अल्पकालीन और दीर्घकालीन दोनों प्रकार के ऋण सम्मिलित किए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत यदि किसान की मृत्यु हो गई है तो उसके वारिसों द्वारा एकमुश्त ऋण का भुगतान करने पर 31 मार्च 2022 तक के बकाया ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
  • इसके अलावा अन्य ऋणदाता किसानों को 50 प्रतिशत बकाया ब्याज पर छूट दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत जुर्माना ब्याज एवं अन्य खर्च राशि को भी माफ किया जाएगा।
  • इस योजना का संचालन पहले आएं पहले पाएं के तर्ज पर किया जाएगा। 
  • ये योजना अल्प समय के लिए शुरू की गई है। इसलिए राज्य के किसान जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं। 


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें