कृषि लोन पर सभी सर्विस चार्ज होंगे माफ, कम ब्याज पर मिलेगा ऋण

Share Product प्रकाशित - 20 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि लोन पर सभी सर्विस चार्ज होंगे माफ, कम ब्याज पर मिलेगा ऋण

जानें, क्या है कृषि लोन को लेकर सरकार की नीति और इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबर सामने आई है। अब बैंक से कृषि लोन लेने पर किसानों से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसी के साथ ही उन्हें कम ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध होगा। सर्विस चार्ज पर छूट 3 लाख रुपए तक के कृषि लोन पर ही मिलेगी। ऐसे में किसान बैंक से सर्विस चार्ज में छूट के साथ 3 लाख रुपए तक का लोन आसानी से उठा सकेंगे। 

Buy Used Tractor

जैसा कि किसानों को खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक सहित कृषि यंत्र की खरीद के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है। इसके लिए वह स्थानीय साहूकार या बैंक से लोन लेते हैं। स्थानीय साहूकार द्वारा ऋण पर किसानों से मनमाना ब्याज वसूला जाता है, जबकि बैंक से सस्ती दर पर लोन मिल जाता है। लेकिन अब बैंक से सस्ती दर पर लोन तो मिलेगा ही, साथ ही किसानों के लिए सर्विस चार्ज भी माफ होगा। इस तरह किसान अब बिना किसी परेशानी के आसानी से बैंक से कृषि लोन प्राप्त कर सकेंगे।

किन किसानों को मिलेगी सर्विस चार्ज पर छूट (Which farmers will get exemption on service charge)

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड़ ने पिछले दिनों लोकसभा में प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए कहा कि सरकार किसानों को कृषि गतिविधियों में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई बदलाव कर रही है। वित्तीय सेवा विभाग ने सभी बैंको को छोटे एवं सीमांत किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तीन लाख रुपए तक के केसीसी लोन या फसल लोन के निपटारे, डॉक्यूमेंटेशन, सर्वे, खाता बही शुल्क सहित अन्य सभी तरह के सर्विस चार्ज माफ करने को कहा है।

बिना गारंटी के मिलेगा 1.60 लाख रुपए का लोन

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने गारंटी मुक्त कृषि लोन की सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर 1.60 लाख रुपए कर दी है। इसके अलावा बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सलाह दी है कि वे अपनी लोन एसेसमेंट प्रॉसेस, लोन पॉलिसी में एक या अधिक क्रेडिट सूचना कंपनियों (सीआईसी) से क्रेडिट सूचना रिपोर्ट (सीआईआर) प्राप्त करने के लिए सही प्रावधानों का समावेश करें ताकि व्यवस्था में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लोन संबंधी सही निर्णय हो सकें।

खेत और उसमें बोई गई फसल पर मिलेगी लोन की सुविधा

अब बैंक द्वारा फसल लोन का एसेसमेंट भूमि क्षेत्र और उगाई फसलों के आधार पर किया जाता है। खराब मौसम आदि के कारण मौजूदा केसीसी लोन (kcc loan) को नए सिरे से व्यवस्थित करने के बाद राज्य सरकार या बैंकों के निर्णय के तहत किसानों को बैंक के पात्रता मानक के अनुसार जरूरत के हिसाब से लोन लेने की अनुमति दी गई है। इसके लिए केसीसी योजना के तहत रूपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) जारी किया जाता है। केसीसी अपने आप में ओवरड्राफ्ट सुविधा (overdraft facility) है। इसमें स्वीकृत सीमा तक रूपे डेबिट कार्ड के जरिये राशि निकाली जा सकती है। ऐसे में किसान जरूरत के हिसाब से कृषि लोन का उपयोग अपनी सुविधा के अनुसार कर सकता है।

किन किसानों को नहीं मिलेगी सर्विस चार्ज पर छूट (Which farmers will not get exemption on service charge)

सरकार की ओर से बैंक सर्विस चार्ज पर छूट का लाभ सिर्फ किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को ही मिलेगा। वहीं जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) नहीं है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। जिन किसानों के पास केसीसी नहीं उन्हें इसके लिए अप्लाई करना चाहिए जिससे वह भी सस्ती दर पर बैंक से बिना किसी सर्विस चार्ज दिए, लोन प्राप्त कर सकें। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद करीब 15 दिन की अवधि में आपका क्रेडिट कार्ड बन जाता है। बता दें कि बैंकों को 15 दिन के अंदर केसीसी बनाकर देने के निर्देश दिए हुए हैं।

कैसे करें केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन (How to apply online for KCC)

यदि आप किसान है और किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। केसीसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Application process for KCC) इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने केसीसी फार्म (KCC Farm) खुल जाएगा।
  • अब आपको इस केसीसी फॉर्म (KCC Farm) को डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले लेना है।
  • इसके बाद फॉर्म भरकर उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करके उसे अपने नजदीकी बैंक जिसमें आपका खाता है उसमें जमा करा देना है।
  • बैंक द्वारा आपके फॉर्म व उसमें साथ अटैच सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सत्यापन के बाद आपको बैंक की ओर से केसीसी जारी कर दिया जाएगा।

केसीसी के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply offline for KCC)

केसीसी के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर केसीसी बनाने के लिए फॉर्म लेना होगा। अब इस फॉर्म को सही तरह से भरकर उसके साथ आवश्यक सभी दस्तावेज अटैच करना होगा। अब इस पूर्णरूप से भरें फॉर्म को बैंक में जमा कराना होगा। इसके बाद करीब 15 दिन की अवधि में बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा।

केसीसी के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for KCC)

केसीसी के लिए आवेदन करते समय किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। केसीसी के लिए उन्हें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  • एक शपथ पत्र जिसमें यह उल्लेख हो कि आपने किसी अन्य बैंक से पहले से ऋण नहीं ले रखा है।

केसीसी से कितनी ब्याज दर पर मिलता है लोन (At what interest rate is the loan available from KCC)

वैसे तो बैंक की कृषि लोन ब्याज दर 9 प्रतिशत है। इसमें सहकारी समितियों को सरकार की ओर से 2 प्रतिशत छूट दी जाती है। इससे बैंक की किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर 7 प्रतिशत हो जाती है। समय से पहले लोन चुकाने पर सरकार की ओर से किसान को 3 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में किसान को केसीसी से मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो जाता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back