प्रकाशित - 09 Oct 2023
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
आज खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों (modern agricultural machinery) का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है। हर किसान चाहता है कि उसका काम कम समय और श्रम में जल्दी पूरा हो जाए। ऐसे में खेती में कृषि यंत्रों की महत्ता बढ़ती जा रही है। कृषि यंत्रों की सहायता से खेती का काम कम समय और श्रम में पूरा किया जा सकता है। इसके प्रयोग से खेती की लागत को भी कम करने में सहायता मिलती है। इस समय कई जगहों पर खरीफ फसलों की कटाई का काम शुरू हो गया है। ऐसे में किसानों को फसल कटाई की मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको टॉप 3 फसल कटाई में काम आने वाली आधुनिक कृषि मशीनों (modern agricultural machinery) की जानकारी दे हैं। इसमें हम आपको रीपर बाइंडर, कंबाइन हार्वेस्टर और ब्रश कटर जैसी फसल कटाई की मशीनों की विशेषता, कीमत और सब्सिडी की जानकारी दे रहे हैं।
रीपर बाइंडर एक ऐसी कटाई की मशीन है जो खासकर छोटे किसानों के लिए काफी उपयोगी है। यह फसल की कटाई करने के साथ ही उसके बंडल भी बना देती है। इस मशीन की सहायता से किसान अपने खेत में उगाई गई फसल की 5 से 7 सेमी ऊपर से कटाई कर सकते हैं। इससे भूसे का नुकसान नहीं होता है। इस मशीन की सहायता से 85 से 110 सेमी ऊंचाई वाली गेहूं, जौ, धान, जई सहित अन्य फसलों की कटाई आसनी से की जा सकती है साथ ही उनके बंडल भी बनाए जा सकते हैं। यह दोनों का एक ही मशीन की सहायता से किए जा सकते हैं। बाजार में केएस ग्रुप, करतार, महिंद्रा, न्यू हॉलैंड, बख्सिश, लैंडफोर्स, दशमेश, मलकित, वीएसटी शक्ति, खेदूत आदि कंपनियों के रीपर, रीपर बाइंडर, स्ट्रा रीपर आदि आते है।
अलग-अलग कंपनी के रीपर बाइंडर की कीमत अलग-अलग होती है। सामान्यत: रीपर बाइंडर की अनुमानित कीमत 80,000 रुपए से शुरू होती है और बाजार में चार लाख रुपए तक की रीपर बाइंडर मशीन आती हैं।
सरकार की ओर से किसनों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान करने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत अलग-अलग राज्य अपने नियमानुसार सब्सिडी का लाभ किसानों को देते हैं। यदि बात की जाए मध्यप्रदेश की तो वहां ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को रीपर बाइंडर की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत पर दी जाती है।
कंबाइन हार्वेस्टर (Combine harvester) एक ऐसी मशीन है जो विभिन्न प्रकार की फसलों की कटाई के लिए बनाई गई है। इस मशीन की सहायता से फसल की कटाई, मडाई, एकत्रीकरण और विनोइंग कार्य एक ही मशीन की सहायाता से किया जा सकता है। कंबाइन से गेहूं, चावल, जई, राई, जौ, मक्का, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, सन (अलसी), सूरजमुखी, सरसों आदि की कटाई की जा सकती है। यह मशीन करीब 30 सेमी से ऊपर फसल की कटाई करता है। यह पुआल को खेत में ही छोड देती है जिसमें फसल के तने और बची हुई पत्तियां शामिल होती है। हांलाकि यह इस मशीन से चारे का नुकसान होता है। इसलिए छोटे किसान इस मशीन का उपयोग कम करते हैं, बड़े किसान जिनके पास बड़े-बड़े खेत है वे किसान इस मशीन का उपयोग अधिक करते हैं। बाजार में दशमेश, हिंद एग्रो, प्रीत, क्लॉस, करतार, न्यू हिंद, प्रीत 987, महिंद्रा अर्जुन 605, करतार 4000, दशमेश 9100 सेल्फ कॉम्बिनेशन हार्वेस्टर, न्यू हॉलैंड टीसी 5.30, कुबोटा हार्वेस्टिंग डीसी -68 जी-एचके कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें ज्यादा प्रचलन में है।
बाजार में कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (features and specifications) के अनुसार 10 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए के बीच होती है।
ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर की कीमत करीब 25 लाख रुपए तक होती है। इस पर सरकार की ओर से अधिकतम 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। जो ट्रैक टाइप 6-8 फ़ीट कटरबार के लिए अधिकतम 11,00,000 लाख रुपए की राशि एवं ट्रैक टाइप 6-8 फ़ीट कटरबार से कम के लिए अधिकतम 7,00,000 रुपए तक का अनुदान दिया जाता है।
ब्रश कटर (Brush cutter) पेट्रोल चालित एक मशीन है जिसका इस्तेमाल जानवरों के लिए चारा, घास काटने सहित अन्य छोटी चीजों को काटने के लिए किया जा सकता है। इस मशीन से कटाई करने में समय और श्रम की बचत होती है। इस मशीन से धान की फसल काटकर खेत में ही छोड़ दिया जाता है। डंठल जब सूख जाता है तब इसे अपने खलिहान में रखकर निकाला जाता है। इससे मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा मिल जाता है। ब्रश कटर का औसतन वजन 7 से 8 किलो के आसपास होता है। कम वजन के कारण यह चलाने में बहुत आराम दायक होती है। किसान इसे कंधे पर लटकाकर खेत या बगीचों में खरपतवार काट सकता है। इसके अलावा अन्य काम भी कर सकता है। इसका कंपन कम होने की वजह से चलाने वाले को कम थकान होता है। ज्यादा महंगे नहीं होने से यह छोटे किसानों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं।
ब्रश कटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Brush cutter features and specifications) के हिसाब से ब्रश कटर मशीन की अनुमानित कीमत 20,000 से लेकर 35,000 रुपए के बीच होती है।
अलग-अलग राज्यों में वहां के नियमों के अनुसार ब्रश कटर पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस पर भी किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले निकटतम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।