यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा कल्टीवेटर : कम समय में खेत होगा तैयार, कीमत भी किफायती

प्रकाशित - 24 Mar 2024

महिंद्रा कल्टीवेटर - जानें इसकी कीमत, विशेषताएँ और  लाभ

किसानों को खेती-किसानी के काम के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र व मशीनों की आवश्यकता होती है। आधुनिक कृषि मशीनों की सहायता से खेती का काम अब काफी आसान हो गया है। इन कृषि यंत्रों व मशीनों का प्रयोग करके किसान अपने श्रम व समय की बचत कर सकते हैं, इसके साथ ही खेती की लागत भी कम कर सकते हैं। 

इन्हीं कृषि यंत्रों में कल्टीवेटर भी शामिल है जिसकी सहायता से किसान आसानी से खेत की जुताई का काम करके खेत को फसल बुवाई के लिए तैयार कर सकते हैं। वैसे तो बाजार में कई कंपनियों के कल्टीवेटर आते हैं, लेकिन इनमें से महिंद्रा कल्टीवेटर (Mahindra Cultivator) किसानों की पहली पसंद बना हुआ है।

महिंद्रा कल्टीवेटर की विशेषताएं (Features of Mahindra Cultivator) महिंद्रा कल्टीवेटर (Mahindra Cultivator) से खेत की जुताई करना काफी आसान हो जाता है। इसके इस्तेमाल से खेत की मिट्टी कम समय में बुवाई के लिए तैयार हो जाती है। महिंद्रा कल्टीवेटर की विशेषताएं इस प्रकार से हैं-  

महिंद्रा कल्टीवेटर (Mahindra Cultivator) के लिए 25 से 65 इम्प्लीमेंट पावर के ट्रैक्टर को काम में लिया जा सकता है।

  • महिंद्रा कल्टीवेटर 9, 11 और 13 टाइन में आते हैं।
  • कंपनी के इस कल्टीवेटर का कुल वजन 265 से 369 किलोग्राम तक है।
  • कंपनी के इस कल्टीवेटर की लंबाई क्रमश: 2000 एमएम, 2451 एमएम और 3060 एमएम है।
  • महिंद्रा के इस कल्टीवेटर की चौड़ाई क्रमश: 870, 850 और 790 एमएम है।
  • कंपनी के इस कल्टीवेटर की ऊंचाई 1000 एमएम है।
  • महिंद्रा के इस कल्टीवेटर की काटने की चौड़ाई 1860 एमएम, 2310 एमएम और 2760 एमएम है।

महिंद्रा कल्टीवेटर के उपयोग से लाभ (Benefits of using Mahindra cultivator)

महिंद्रा कल्टीवेटर (Mahindra Cultivator) के इस्तेमाल से किसान कम समय और श्रम में खेत को तैयार कर सकते हैं। यह कल्टीवेटर कठोर खेत की मिट्टी को तोड़ने और पुराने फसल अवशेषों को मिट्‌टी में मिलाने का काम आसानी से करता है। इस महिंद्रा कल्टीवेटर का उपयोग आप धान की खेती के लिए कर सकते हैं। यह कल्टीवेटर जड़ों और छोटे पत्थराें को मिट्‌टी में मिलाने का काम करता है। महिंद्रा का यह कल्टीवेटर आपके खेत की जुताई के लिए दमदार कल्टीवेटर है। इससे भारी मिट्‌टी को भी आसानी से तोड़ा जा सकता है। इस तरह महिंद्रा कल्टीवेटर काफी मजबूत और टिकाऊ है।

महिंद्रा कल्टीवेटर की कीमत (Mahindra cultivator price)

भारत में महिंद्रा कल्टीवेटर की कीमत (Mahindra cultivator price) 24,500 रुपए से शुरू होती है। महिंद्रा ने किसानों के लिए इसकी कीमत किफायती रखी है।

कल्टीवेटर की खरीद पर कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy is available on the purchase of cultivator)

कल्टीवेटर (cultivator) की खरीद के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। यदि बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां किसानों को कल्टीवेटर की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इसी प्रकार अन्य कृषि यंत्रों पर किसानों को अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें