थ्रेसर से गेहूं और भूसा अलग करते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

Share Product प्रकाशित - 31 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

थ्रेसर से गेहूं और भूसा अलग करते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

जानें, थ्रेसर से गेहूं को भूसे से अलग करने दौरान ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें

इस समय देश के कई राज्यों में गेहूं की फसल पककर तैयार है। कई जगह तो गेहूं की कटाई का काम भी शुरू हो गया है। गेहूं की कटाई के बाद उसकी ओसाई या मढ़ाई के लिए थ्रेसर मशीन (Thresher Machine) का उपयोग किया जाता है। थ्रेसर मशीन की सहायता से गेहूं का दाना और भूसा दोनों को अलग-अलग किया जाता है। थ्रेसर मशीन की सहायता से कम समय और श्रम में यह कार्य पूरा किया जा सकता है। ऐसे में अधिकांश किसान गेहूं की मढ़ाई में इस मशीन का इस्तेमाल करते हैं।

Buy New Implements

कितने प्रकार की होती हैं थ्रेसर मशीन (How many types of thresher machines are there)

थ्रेसर मशीन (Thresher Machine) कई प्रकार की होती है जो अलग-अलग अनाज के दानों को भूसे से अलग करने का काम करती है, इसमें मक्का थ्रेसर (Maize Thresher) से मक्का की थ्रेसिंग का कार्य किया जाता है। गेहूं के लिए गेहूं थ्रेसर (Wheat Thresher) मशीन और धान के लिए धान थ्रेसर (Paddy Thresher) मशीन आती है। वहीं मल्टीक्रॉप थ्रेसर (Multicrop Thresher) मशीन भी आती है जिससे मक्का (maize), धान (paddy), सूरजमुखी (sunflower), ज्वार (sorghum) आदि कई प्रकार के अनाजों की थ्रेसिंग की जा सकती है।

कैसे काम करती है थ्रेसर मशीन (How does a thresher machine work)

अनाज फसलों की मढाई से तात्पर्य बालियों या फली से दानों को अलग करने से है। जब बालियों व फलियों से दाना निकाला जाता है और भूसे से उसे अलग कर दिया जाता है तो इस प्रक्रिया को मढ़ाई करना कहा जाता है। थ्रेसर मशीन (Thresher Machine) से मढ़ाई तथा ओसाई दोनों काम एक साथ किए जा सकते हैं। थ्रेसर में कई प्रकार की छलनियां होती हैं। इससे भूसा और अनाज अलग-अलग हो जाते हैं। थ्रेसर (Thresher) से मढ़ाई करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे बहुत कम समय और श्रम व खर्च में यह काम आसानी से  हो जाता है। थ्रेसर मशीन कई हिस्सों से मिलकर बनी हुई लोहे की मशीन होती है। इसमें यह हिस्से फ्रेम में लगे होते हैं। इसमें फीडिंग इकाई, अनाज भरने और तोलने वाली इकाई और शक्ति स्थानांतरण इकाइयां मुख्य रूप से शामिल हैं। इन सभी इकाइयों के काम अलग-अलग होते हैं। इसकी सहायता से थ्रेसिंग का काम पूरा किया जाता है।

 

थ्रेसर मशीन इस्तेमाल करते समय किन बातों का रखें ध्यान (What things should be kept in mind while using thresher machine)

यदि आप किसान है और गेहूं की थ्रेसिंग (wheat threshing) के लिए थ्रेसर मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसका उपयोग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इस मशीन से अधिक काम के साथ ही बेहतर क्वालिटी की उपज प्राप्त की जा सके। थ्रेसिंग मशीन के इस्तेमाल करते समय जिन प्रमुख 10 बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, वे इस प्रकार से हैं।

Buy Used Harvester

  • फसल की मढाई के लिए किसानों का थ्रेसर समतल जमीन पर, जमीन में खोदकर या खूंडियों की सहायता से रखना चाहिए। मशीन की दिशा को बहने वाली हवा की दिशा के अनुकूल होना चाहिए।
  • गेहूं के बंडलों को समान रूप से थ्रेसर में डालना चाहिए जिससे मशीन की कार्य क्षमता सही रहे। मशीन में गेहूं के बंडल डालते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि फसल के साथ कोई लकड़ी या लोहे का टुकड़ा नहीं हो।
  • मशीन में बने छिद्रों की समय-समय पर जांच और सफाई करनी चाहिए। बियरिंग एवं अन्य काम करने वाले पुर्जों पर ग्रीस या तेल लगा देना चाहिए ताकि उनमें चिकनाहट बनी रहे।
  • फसल की थ्रेसिंग करते समय या उसे मशीन में डालने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि फसल पूरी तरह से सूखी हुई हो ताकि इसकी मढाई और ओसाई के काम में आसानी रहे।
  • फीडिंग करते समय ऑपरेटर को फीडिंग ट्रफ में अधिक अंदर तक हाथों को नहीं डालना चाहिए।
  • 8-10 घंटे लगातार काम कर लेने पर मशीन को दुबारा काम में लगाने के पहले थोड़ा आराम देना चाहिए।
  • जब थ्रेसिंग का काम खत्म हो जाता है तो इसके बाद भी आपको कुछ देर तक मशीन को खाली अवस्था में ही चलाते रहना चाहिए ताकि इसके अंदर जो भी अवशेष बचा हुआ है वह साफ हो जाए।
  • थ्रेसर में यदि दाना टूट रहा हो तो ऐसी दशा में सिलेंडर के चक्कर की संख्या प्रति मिनट कम कर देनी चाहिए और कॉन्केव या सिलेंडर के बीच की दूरी को बढ़ा देना चाहिए।
  • थेसिंग का काम समाप्त हो जाने के बाद जब मशीन को उपयोग में नहीं लाना है तो इसके सभी बेल्ट्स को हटा देना चाहिए और मशीन को ढकी हुई जगह पर रखना चाहिए।
  • सिलेंडर के स्पाइक या हैमर के घिस जाने पर इन्हें तुरंत बदलना चाहिए।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back