सादा गोल्ड बाजरा बीज : तुर्की के इस बीज से दोगुनी पैदावार, बीज बिकेगा 1 हजार रुपए किलो

Share Product प्रकाशित - 24 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सादा गोल्ड बाजरा बीज : तुर्की के इस बीज से दोगुनी पैदावार, बीज बिकेगा 1 हजार रुपए किलो

जानें, बाजरे की इस खास किस्म की विशेषता और लाभ

बाजरे की खेती राजस्थान में प्रमुख रूप से की जाती है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में भी बाजरे की खेती की जाती है। बाजरे को मोटे अनाजों में गिना जाता है। पीएम मोदी की श्री अन्न योजना के तहत बाजरे की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी बीच भरतपुर के एक किसान ने आधुनिक विधि से बाजरे की एक ऐसी किस्म की खेती की है जो बाजरे की देसी किस्मों के मुकाबले दोगुनी पैदावार देती है। खास बात ये हैं कि इस किसान ने बाजरे की इस किस्म के बीजों को तुर्की से मंगवाया है और इसकी सफलतापूर्वक खेती करके अधिक उत्पादन प्राप्त किया है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बाजरे की दोगुनी पैदावार देने वाली इस किस्म की खासियत और लाभ बताएंगे और साथ ही बाजरे की देसी उन्नत किस्मों के बारे में भी जानकारी देंगे जो अधिक पैदावार देती हैं, तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

Buy Used Tractor

कौनसी है ये बाजरे की दोगुनी पैदावार देने वाली किस्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश तेंगुरिया नामक किसान जो भरतपुर जिले के गांव पीपला के रहने वाले हैं। उन्होंने तुर्की से बाजरे के बीज मंगवाकर खेती शुरू की है। जो किस्म उन्होंने तुर्की से मंगवाई है उसका नाम सादा गोल्ड है। बताया जा रहा है कि यह किस्म कम लागत और कम पानी में तैयार हो जाती है। इस किस्म का बाजरा अपनी लंबाई के लिए जाना जाता है। इसकी लंबाई देसी बाजरे की किस्म से ज्यादा होती है।

क्या है बाजरे की सादा गोल्ड किस्म की विशेषताएं

बाजरे की इस सादा गोल्ड किस्म की कई विशेषताएं बताई गई हैं जो इस प्रकार से हैं

  • बाजरे की सादा गोल्ड किस्म कम पानी में अधिक पैदावार देती है।
  • इस किस्म की खेती में बहुत कम लागत आती है।
  • इस किस्म के बाजरे की लंबाई देसी बाजरे की किस्मों से अधिक होती है।
  • इसका तना 8 से 10 फीट लंबा होता है, जबकि इसकी बाल 4 फीट लंबी होती है।

बाजरे की इस किस्म से कितनी मिल सकती है पैदावार

बाजरे की सादा गोल्ड किस्म की खेती (Cultivation of Plain Gold Variety of Millet) कर रहे किसान के मुताबिक उसने दो एकड़ क्षेत्र में सादा गोल्ड किस्म के बाजरे की खेती की थी जिससे उन्हें 80 मन के करीब पैदावार प्राप्त हुई है। इसे बेचकर उन्हें ज्यादा मुनाफा हुआ है।

कितने रुपए में आता है सादा गोल्ड किस्म के बाजरे का बीज

किसान के अनुसार सादा गोल्ड नामक बीज का मूल्य 2500 रुपए प्रति किलोग्राम है जिसे उन्होंने तुर्की से मंगवाया था। उन्होंने चार एकड़ क्षेत्र में इस किस्म की बुवाई की थी जिसमें कुल 20 किलोग्राम बीज की आवश्यकता पड़ी थी। जिसके लिए उन्होंने 50,000 रुपए खर्च किए। हालांकि बेमौसम बारिश की वजह से दो एकड़ की खेती खराब हो गई थी। सिर्फ दो एकड़ भूमि से ही उत्पादन मिला था।

देसी बाजरे से कितनी होती है पैदावार

यदि सामान्य देसी बाजरे की खेती (Cultivation of Desi Bajra) की जाए तो उससे प्रति एकड़ 20 मन पैदावार प्राप्त होती है, जबकि सादा गोल्ड बाजरे की किस्म से करीब 40 मन पैदावार प्राप्त की गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो सादा गोल्ड किस्म की पैदावार देसी बाजरे की पैदावार से दुगुनी है।

बाजरे की सादा गोल्ड किस्म से कितनी हो सकती है कमाई

किसान के मुताबिक वे इस बाजरे के बीजों को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। वे इसके बीज 1000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच रहे हैं। अभी तक उन्होंने बीज बेचकर करीब 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है। उनसे कई राज्यों के लोग बीज खरीद रहे हैं जिनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के किसान शामिल हैं।

बाजरे की बेहतर उत्पादन देने वाली देसी किस्में

बाजरे की कई ऐसी देसी किस्में है जो अच्छा उत्पादन देती हैं। ये किस्में इस प्रकार से हैं

  • बाजरे की देसी किस्मों में आरएचबी 177 किस्म 42 से 43 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक उत्पादन देती है।
  • बाजरे की एचएचबी 299 किस्म 30 से 32 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक पैदावार देती है।
  • बाजरे की आरएचबी 234 किस्म 30 से 31 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक उत्पादन देती है।
  • बाजरे की आएचबी 223 किस्म 28 से लेकर 30 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक उत्पादन देती है।
  • बाजरे की एमपीएमएच-17 किस्म 26 से 28 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक उत्पादन दे सकती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back