खुशखबरी : गन्ने के मूल्य में की 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, पहले से अधिक मिलेगा दाम

Share Product प्रकाशित - 19 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबरी : गन्ने के मूल्य में की 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, पहले से अधिक मिलेगा दाम

जानें, अब कितना हो गया है गन्ने का मूल्य और कितना होगा लाभ, यहां देखें नया रेट

गन्ने की खेती (sugarcane Farming) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य (price of sugarcane) बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से गन्ने के मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि प्रदेश के किसान राज्य सरकार की ओर से गन्ने के मूल्य में की गई बढ़ोतरी से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि वे गन्ने का मूल्य 400 या 450 रुपए होने उम्मीद लगाए बैठे थे।

Buy Used Tractor

बता दें कि यूपी के किसान काफी समय से गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी करना यहां के गन्ना किसानों के लिए काफी राहत भरी बात है। इसके अलावा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में भी बढ़ोतरी की है जिसका लाभ दूर-दराज से अपनी गन्ने की फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को मिल सकेगा।

यूपी में अब में कितना हो गया है गन्ने का मूल्य (How much has the price of sugarcane become in UP now)

यूपी सरकार ने गन्ने के मूल्य (price of sugarcane) में यह बढ़ोतरी तीनों श्रेणियों में की है। यूपी सरकार ने पेराई सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश की सभी चीनी मिलों द्वारा खरीदे जाने वाले गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य जिसे एसएपी (SAP) कहा जाता है निर्धारित कर दिया है। सरकार की ओर से की गई गन्ने मूल्य में 20 रुपए की बढ़ोतरी से अब राज्य में गन्ने का मूल्य 370 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इससे पहले यहां गन्ने का मूल्य 350 रुपए था। बता दें कि यूपी में गन्ने की खरीद के लिए गन्ने की तीन श्रेणियां रखी गई है और उसी के आधार पर यहां किसानों से चीनी मिले गन्ने की खरीद करती हैं।

नई गन्ना मूल्य सूची 2024 (New Sugarcane Price List 2024)

राज्य सरकार की ओर से गन्ने की तीन श्रेणियों में प्रत्येक में 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। ये श्रेणियां गन्ने की प्रजाति के आधार पर बांटी गई हैं। यूपी में किसानों से तीन प्रजाति के गन्ने की खरीद की जाती है। इससे अब किसानों को गन्ना बेचने पर प्रति क्विंटल 20 रुपए का लाभ होगा। राज्य सरकार की ओर से तय किए गए गन्ने के मूल्य के आधार पर नई गन्ना मूल्य सूची 2024 इस प्रकार से है-

नई गन्ना सूची 2024 (यूपी) (New Sugarcane List 2024 (UP)

क्र. सं.  गन्ने की प्रजाति का नाम पुराना मूल्य नया मूल्य
1. अगेती प्रजाति 350 रुपए प्रति क्विंटल 370 रुपपए प्रति क्विंटल
2.  सामान्य प्रजाति 340 रुपए प्रति क्विंटल 360 रुपए प्रति क्विंटल
3.  अनुपयुक्त प्रजाति 335 रुपए प्रति क्विंटल 355 रुपए प्रति क्विंटल

गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज कितनी की गई है बढ़ोतरी (How much has the sugarcane transportation charge been increased)

प्रदेश सरकार ने गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में मूल्य में बढ़ोतरी के साथ ही गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में भी बढ़ोतरी की है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रति क्विंटल गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में 45 पैसे की बढ़ोतरी की है। सरकार की ओर से गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में बढ़ोतरी से दूर-दराज से गन्ने की फसल बेचने आने वाले किसानों को लाभ होगा। बता दें कि गन्ने को चीनी मिल तक लाने का खर्च किसान को वहन करना होता है। ऐसे में सरकार की ओर से प्रति क्विंटल 45 पैसे की सब्सिडी ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में दी जाएगी। इससे किसानों को राहत मिलेगी और उनको गन्ने के परिवहन में लगने वाले किराए में बचत होगी।  

यूपी में इससे कब, कितना बढ़ा गन्ने का मूल्य (When and by how much did the price of sugarcane increase in UP)

यूपी में 2016-17 में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 35 रुपए की बढ़ोतरी की गई। इससे पहले प्रदेश में गन्ने का मूल्य 305-315 रुपए प्रति क्विंटल था। योगी सरकार ने इसे बढ़ाकर 340-350 रुपए प्रति क्विंटल तक किया। इसके बाद वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार की ओर से गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 350-360 रुपए प्रति क्विंटल किया गया। अब वर्ष 2024 को योगी सरकार ने पूरे एक साल बाद गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी करके इसका एसएपी 370 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।

यूपी सहित अन्य राज्यों में अभी कितना है गन्ने का मूल्य (What is the current price of sugarcane in other states including UP)

यूपी में गन्ने का मूल्य 370 कर दिया गया है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी समय-समय पर गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की जाती है। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में गन्ने का मूल्य अलग-अलग है। आपकी जानकारी के लिए हम यहां विभिन्न राज्यों में गन्ने का मूल्य क्या है इसकी राज्यवार गन्ना सूची 2024 नीचे दे रहे हैं, जो इस प्रकार से है

विभिन्न राज्यों की गन्ना मूल्य, राज्यवार गन्ना मूल्य सूची 2024 

क्र. सं. राज्य का नाम गन्ने का मूल्य
1. पंजाब 391 रुपए प्रति क्विंटल
2. हरियाणा 386 रुपए प्रति क्विंटल
3. उत्तर प्रदेश 370 रुपए प्रति क्विंटल
4. उत्तराखंड 355 रुपए प्रति क्विंटल
5. बिहार 335 रुपए प्रति क्विंटल

यूपी में कितना होता है गन्ने का उत्पादन (How much sugarcane is produced in UP)

यूपी में देशभर में सबसे अधिक गन्ने का उत्पादन होता है। यहां के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना क्षेत्र में प्रदेश के करीब 65 प्रतिशत गन्ने का उत्पादन किया जाता है। राज्य के सहारनपुर, मुज्जफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों में सबसे अधिक गन्ने का उत्पादन होता है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, बारांबंकी, हरदाई, बस्ती, जौनपुर, गोंडा, बिजनौर व सीतापुर में गन्ने का उत्पादन प्रमुख रूप से किया जाता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back