आलू की इन टॉप 5 किस्मों की बुवाई, कम लागत में होगी अधिक कमाई

Share Product प्रकाशित - 19 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आलू की इन टॉप 5 किस्मों की बुवाई, कम लागत में होगी अधिक कमाई

जानें, नवंबर माह में बोई जाने वाली आलू की बेहतरीन किस्में

आलू (Potato) एक सदाबहार सब्जी है जिसे हर मौसम में खाया जाता है। आलू के साथ बहुत सी सब्जियों को बनाया जाता है। इसके अलावा आलू के चिप्स, आलू की नमकीन और बेफर्स सहित कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। व्रत, त्यौहार हो या कोई भी कार्यक्रम आलू की कहीं न कहीं कोई न कोई चीज जरूर बनाई जाती है। एक तरह से देखा जाए तो आलू सब्जियों का राजा है। आलू में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसमें कार्बोहाइड्रेट की सबसे अधिक मात्रा होती है। इसके अलावा आलू में प्रोटीन, वसा, फाइबर, स्टार्च, शुगर, अमीनों एसिड, कलौरी सहित जरूरी विटामिन और ट्रेस मिनरल पाये जाते हैं। आलू की बाजार मांग हर मौसम में रहती है। इसे देखते हुए आलू की खेती (Farming of potato) से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आलू की कई बेहतरीन किस्म है जिसकी बुवाई किसान नवंबर माह में करके इससे बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि आलू भंडारण के लिए स्टोरेज बनाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) भी दी जाती है जिससे आलू को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। सरकार की ओर से आलू-प्याज स्टोरेज के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को आलू की टॉप 5 किस्म (Top 5 varieties of potatoes) की जानकारी दे रहे हैं जिनसे किसान बेहतर उत्पादन के साथ काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो आइये जानते हैं आलू की टॉप 5 किस्मों के बारें में।

कुफरी पुखराज किस्म (Kufri Topaz variety)

यह आलू की एक अगेती मध्यम किस्म है। इसके कंद पीले, गोल एवं अंडाकार होते हैं। इसकी आंखे हल्की धंसी हुई होती है। इसका गूदा हल्का पीला रंग लिए हुए होता है। आलू की इस किस्म की खुदाई रोपाई के 75 दिन के बाद की जा सकती है। 75 दिन बाद आलू की यह किस्म औसतन 90 क्विंटल तक पैदावार देती है। वहीं 90 से 100 दिन बाद खुदाई करें तो इसकी 140 से लेकर 160 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार प्राप्त की जा सकती है। खास बात यह है कि आलू की यह किस्त अगेती अंगमारी रोग के प्रति प्रतिरोधक व पछेती अंगमारी रोग के प्रति मध्यम प्रतिरोधक किस्म है।

कुफरी अशोका किस्म (Kufri Ashoka variety)

आलू की कुफरी अशोका किस्म के कंद आकार में बड़े, अंडाकार व सफेद होते हैं। इसकी आंखें उथली हुई होती हैं और इसका गूदा सफेद होता है। यह किस्म 70 से लेकर 80 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इसकी औसत पैदावार 250 से 300 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक है। यह किस्म पछेती झुलसा रोग से प्रभावित होती है। यह किस्म उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों के लिए अगेती फसल के लिए काफी उपयुक्त है।

कुफरी लालिमा किस्म (kufri redness variety)

आलू की इस किस्म के कंद आकार में मध्यम, गोलाकार, लाल, चिकने व छिलकायुक्त होते हैं। इसकी गहरी आंखे व सफेद गुदा होता है। आलू की यह किस्म 90 से लेकर 100 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इसकी औसत पैदावार 250 से लेकर 300 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक है। यह किस्म अगेती झुलसा रोग के प्रति मध्यम प्रतिरोधक है। यह किस्म विषाणु पीवीबाई के प्रतिरोधक है।

कुफरी सदाबहार किस्म (Kufri evergreen variety)

आलू की इस किस्म के कंद सफेद, अंडाकार और दिखने में आकर्षक लगते हैं। यह सतही आंखों वाले होते हैं और इनका गूदा सफेद रंग का होता है। यह आलू की मध्यम अवधि में तैयार होने वाली किस्म है। इसकी फसल बुवाई के बाद करीब 80 से 90 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से प्रति हैक्टेयर 300 से लेकर 350 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त की जा सकती है। यह किस्म पिछेती झुलसा रोग के प्रति मध्यम प्रतिरोधी है। खास बात यह है कि इसमें कंद बनने की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाती है। इस किस्म में शुष्क पदार्थ की मात्रा 18-19 प्रतिशत होती है। इस किस्म भंडारण क्षमता काफी अच्छी है।

कुफरी अलंकार किस्म (Kufri Alankar variety)

आलू की यह किस्म केंद्रीय आलू अनुसंधान शिमला द्वारा कई विकसित की गई है। यह किस्म से 70 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से प्रति हैक्टेयर 200 से लेकर 250 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त हो सकती है। आलू की यह किस्म पछेती अंगमारी रोग के लिए कुछ हद तक प्रतिरोधी है।

आलू की खेती में कितना मिल सकता है लाभ (How much profit can be obtained from potato farming)

यदि किसान एक हेक्टेयर में आलू की खेती करते हैं तो उन्हें करीब 300 क्विंटल से लेकर 350 क्विंटल तक आलू का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। बाजार में इसका भाव सामान्यत: 20-30 रुपए प्रति किलो रहता है। इस हिसाब से यदि 5 हेक्टेयर में इसकी बुवाई की जाए और न्यूनतम भाव 20 रुपए किलो मान कर चले तो भी आप इसकी एक फसल से करीब 6 से 7 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों के लिए जरूरी सलाह

किसानों को सलाह दी जाती है कि अपने क्षेत्र के अनुसार आलू की किस्म की बुवाई करें। इसके लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क करके आलू की बुवाई के लिए अनुसंशित किस्म के बारे में पता कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back