यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

एमएसपी पर मूंग की खरीद : कम कीमत पर मूंग बेचने वाले किसानों को मिलेगा मुआवजा

प्रकाशित - 04 Jul 2022

पंजाब सरकार का फैसला, किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

पंजाब की आप सरकार ने राज्य के किसानों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि जिन किसानों ने अपनी मूंग की फसल को एमएसपी से कम रेट पर बेचा है, उनके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों को सरकार की ओर से मुआवजा राशि दी जाएगी ताकि उन्हें मूंग बेचने से जो नुकसान हुआ है उसे पूरा किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिनों ऐसी खबरें आईं थी कि यहां के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अपनी मूंग फसल बेचनी पड़ रही है। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को एमएसपी से जितनी कम कीमत पर मूंग बेची है, उसका भुगतान करने की बात कही है। 

मूंग की खरीद को लेकर क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बीते दिनों खबरों में आया कि किसानों द्वारा मूंग को एमएसपी 7275 रुपए प्रति क्विंटल से कम भाव पर बेचा जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की जिन किसानों ने एमएसपी से कम भाव पर निजी कंपनियों को मूंग बेचा है उन्हें बतौर मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। इसी बीच शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखवीर सिंह बादल ने आप सरकार से कहा कि वह राज्य की मंडियों में आने वाली मूंग की सारी फसल एमएसपी पर खरीद कर लें और 10 जुलाई तक निजी कंपनियों को कम दाम पर मूंग बेचने से हुए नुकसान की भरपाई करे। बादल ने मुख्यमंत्री एमएसपी पर मूंग की पूरी फसल खरीदने के अपने वादे से मुकरकर किसान समुदाय के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। शिरोमणी अकाली दल प्रमुख ने कहा कि सरकार ने मंडियों आने वाली मूंग की पूरी फसल का दस प्रतिशत से भी कम खरीद है, जबकि मालवा क्षेत्र की मंडियों में मूंग की आवक जारी है। 

किसानों को किस आधार पर दिया जाएगा मुआवजा

  • यदि किसी किसान ने फसल को 7,000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा तो राज्य सरकार उसे 275 रुपए देगी। 
  • यदि किसी किसान ने फसल 6,500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेची गई, 775 रुपए के अंतर का भुगतान सरकार करेगी।
  • अगर किसी किसान ने फसल को 6,000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा तो उसे 1,000 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा।

इस बार पंजाब में हुआ है मूंग का बेहतर उत्पादन

इस बार पंजाब में जायद मूंग की फसल काफी अच्छी हुई है। यहां के किसानों ने इस बार इस साल 1.25 लाख एकड़ जमीन में मूंग बोई गई है। पंजाब सरकार के किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान करने के आश्वासन के बाद इस सीजन के दौरान राज्य में मूंग का रकबा लगभग दोगुना होकर 97,250 एकड़ हो गया। वर्तमान में मूंग की खेती करीब 97,250 एकड़ (38,900 हेक्टेयर) में की गई है, जबकि पिछले वर्ष के दौरान 50,000 एकड़ में इसकी खेती की गई थी। राज्य के कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मानसा जिले में सबसे अधिक 25,000 एकड़ (10,000 हेक्टेयर) से अधिक क्षेत्रफल में मूंग की खेती हुई है, जो राज्य में इस फसल के तहत बुवाई वाले कुल क्षेत्रफल का 25 प्रतिशत है। इस साल राज्य भर में 4.75 लाख क्विंटल मूंग की उपज होने का अनुमान है। इधर मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि वर्ष 2021-22 में मंडियों में कुल 2.98 लाख क्विंटल मूंग की आवक हुई और इस साल इस फसल की आवक चार लाख क्विंटल होने की उम्मीद है। 

क्या है इस जायद सीजन के लिए मूंग का एमएसपी

इस जायद सीजन के लिए मूंग एमएसपी 7275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। राज्य सरकार ने मंडीकरण सीजन 2022-23 के लिए मूंग दाल की फसल खरीदने, भंडारण और अन्य प्रबंधों के लिए मार्कफैड और सहकारी सभाओं को नोडल एजेंसी बनाया है। इसी तरह पंजाब मंडी बोर्ड ने मूंग दाल की फसल 31 जुलाई तक खरीदने के लिए राज्य भर में 40 मंडियां नोटिफाई की गई हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें