खरीफ की बुवाई से पहले नकली खाद बनाने वाले हुए सक्रिय, किसान इस तरह करें असली खाद की पहचान

Share Product प्रकाशित - 27 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खरीफ की बुवाई से पहले नकली खाद बनाने वाले हुए सक्रिय, किसान इस तरह करें असली खाद की पहचान

जानें, असली व नकली खाद की पहचान का आसान तरीका

किसान खरीफ सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए किसान बाजार से बीज, खाद, उर्वरक की खरीद भी कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि कुछ लोग खरीफ सीजन के दौरान खाद की आवश्यकता को देखते हुए नकली खाद बनने में लग गए हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक नकली खाद की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। अकोला के तेल्हार शहर के पास खापरखेड शिवार में फर्जी खाद फैक्ट्री पकड़ी गई है। इस फैक्ट्री में राख और मिट्‌टी से नकली खाद बनने का काम जोरों पर चल रहा था। इतना ही नहीं इस नकली खाद को अमरावती, वर्धा और चंद्रपुर जिलों में बहुत बड़ी मात्रा में बेचा भी गया है। कृषि विभाग ने नकली खाद बनने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 8 लाख रुपए की 567 बोरी नकली खाद बरामद की है। ऐसे में किसानों को नकली खाद बेचेन वालों से सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए आवश्यक हो जाता है कि किसान को नकली और असली खाद के बीच का अंतर पता हो।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट आज हम किसानों को असली व नकली खाद की पहचान करने का तरीका बता रहे हैं ताकि किसान भाई किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से अपने आप को बचा सकें।

नकली व असली खाद की पहचान कैसे करें

नकली व असली खाद की पहचान करना बहुत ही कठिन काम होता जा रहा है। आज इस तरह के गिरोह सक्रिय हो गए हैं जो बिलकुल ऐसी खाद या उर्वरक (Compost or Fertilizer) का निर्माण करते हैं जिसे आप ऊपर से देख कर नहीं पहचान सकते हैं कि कौनसी खाद असली है या कौनसी नकली। लेकिन आज हम आपको नकली व असली खाद (Real Manure) की पहचान करने का बहुत ही असान तरीका बता रहे हैं जिसे आप कुछ ही मिनटों में असली व नकली खाद की पहचान कर सकेंगे। आज हम आपको फसलों के लिए महत्वपूर्ण डीएपी, यूरिया और पोटाश खाद (Potash Fertilizer) की परख करना बता रहे हैं, तो आइये जानते हैं।

असली व नकली डीएपी खाद की पहचान कैसे करें

किसान भाई आप जो डीएपी खाद (DAP Fertilizer) बाजार से खरीद रहे हैं वे असली है या नकली इसकी पहचान आप स्वयं अपने आप कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपना सकते हैं।

  • सबसे पहले डीएपी के कुछ दानों को अपने हाथ में लेवें।
  • अब इसे तंबाकू की तरह उसमें चूना मिलाकार उसे कुछ देर के लिए मसलें।
  • इसको मसलने के बाद यदि आपको इसमें से ऐसा तेज गंध निकले जिसे सूंघना बहुत मुश्किल हो जाए, तो समझ लेना चाहिए कि ये डीएपी खाद असली है।
  • इसी के साथ ही असली डीएपी खाद सख्त, दानेदार और भूरे व काले रंग की होती है। यदि आप इसे नाखूनों से तोड़ने की कोशिश करेंगे तो यह आसानी से नहीं टूटेगी।
  • वहीं यदि डीएपी नकली होगी तो इसके दाने नाखून से टूट जाएंगे। यदि ऐसा हो तो समझ लेना चाहिए कि यह डीएपी बिलकुल नकली है।

कैसे करें असली व नकली यूरिया की पहचान

डीएपी की तरह ही किसान भाई स्वयं यूरिया की पहचान कर सकते हैं कि वह जो यूरिया बाजार से खरीद रहे हैं वह असली है या नकली। यहां आपको असली व नकली यूरिया की पहचान का तरीका भी बता देते हैं। इसके लिए आप नीचे लिखे तरीके को अपना सकते हैं।

  • असली यूरिया के दाने सफेद और चमकदार होते हैं। यह आकार में एक समान व गोल आकार के होते हैं।
  • असली यूरिया के दाने पानी में पूरी तरह से घुल जाते हैं और इसके घोल को छूने पर ठंडक का अहसास होता है।
  • वहीं असली यूरिया को तवे पर गर्म करने पर इसके दाने आसानी से पिघल जाते हैं।
  • जबकि नकली यूरिया के दाने तवे पर गर्म करने पर आसानी से पिघलते नहीं है, यदि ऐसा हो तो समझे की यह यूरिया नकली है।

असली व नकली पोटाश की कैसे करें पहचान

  • असली पोटाश के दाने हमेशा खिले-खिले होते हैं। इसका मिश्रण सफेद नमक व लाल मिर्च जैसा होता है।
  • यदि आप असली पोटश के कुछ दानों पर पानी की कुछ बूंदे डाल दें तो वह चिपकेंगे नहीं है।
  • जबकि नकली पोटाश के दोनों में पानी की कुछ बूंदे डाल दी जाए तो इसके दाने आपस में चिपक जाते हैं। यदि ऐसा हो तो समझ ले कि यह पोटाश नकली है, क्योंकि पोटाश के दाने कभी चिपकते नहीं हैं।

खाद, बीज व उर्वरक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

खाद, उर्वरक व कीटनाशक खरीदते समय किसान भाइयों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि नकली खाद, बीज व उर्वरक का असर आपकी फसल पर पड़ता है। इससे फसल को नुकसान होता है। इसलिए खाद व उर्वरक खरीदते समय किसानों को जिन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, इसे यहां पर आपको बताया जा रहा है, ये बातें इस प्रकार से हैं

  • किसानों को लाइसेंस वाली दुकान से ही खाद, बीज या कीटनाशक की खरीद करनी चाहिए। इसके संबंध में किसान अपने ब्लॉक के कृषि पर्यवेक्षकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • खाद, बीज या कीटनाशक खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसके बैग की पैकिंग सीलबंद होनी चाहिए। इसके साथ ही इसकी अवधि समाप्त होने की तारीख भी बैग पर अंकित होनी चाहिए।
  • किसान जिस दुकान से खाद, बीज या कीटनाशक की खरीद कर रहे हैं उस दुकान से इसका पक्का बिल जरूर लें। इस बिल में दुकान का लाइसेंस नंबर, पूरा नाम, पता और विक्रेता के पूरे हस्ताक्षर होने चाहिए।
  • इसी के साथ ही बिल में उत्पाद का नाम, लॉट नंबर, बैंच नंबर और तारीख की भी जांच करनी चाहिए।
  • इस बात का ध्यान रखें की उर्वरक बैग पर फर्टिलाइजर, बायोफर्टीलाइजर, ऑर्गेनिक फर्टीलाइर (Organic Fertilizer) या नॉन-एडीबल, डी ओइल्ड केक फर्टीलाइजर जैसे शब्द लिखे हुए होते हैं। यदि किसी बैग पर ऐसे शब्द नहीं लिखे हैं तो उस बैग को नहीं खरीदना चाहिए। यह नकली भी हो सकते हैं।
  • यदि आपको लग रहा है कि आप जो खाद, उर्वरक या कीटनाशक खरीद रहे हैं, वह कम क्वालिटी वाला या नकली है तो आपको इसकी सूचना अपने नजदीकी ग्राम सेवक, कृषि अधिकारी या कृषि नियामक (विस्तार) को अवश्य देनी चाहिए ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back