लाल भिंडी की खेती कैसे करें - होगी लाखों रुपए की कमाई

Share Product प्रकाशित - 02 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाल भिंडी की खेती कैसे करें - होगी लाखों रुपए की कमाई

जानें, कैसे करें लाल भिंडी की खेती और किन बातों का रखें ध्यान

भारत के किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ तकनीक का उपयोग करके नई-नई खेती करके अपनी आय बढ़ा रहे हैं। किसान अब व्यापारिक फसलों जैसे कि सब्जियों की खेती करके डबल मुनाफा कमा रहे हैं। इसी कड़ी में देश के किसान अब लाल भिंडी की खेती की तरफ रुचि ले रहे हैं। लाल भिंडी की खेती साल में दो बार यानी कि खरीफ व रबी सीजन में की जा सकती है। हरी भिंडी green ladyfinger की अपेक्षा में लाल भिंडी का बाजार में रेट ज्यादा रहता हैं। इसलिए किसानों की खेती करके अन्य फसल से अधिक लाभ कमा लेते हैं। लाल भिंडी की खेती (Red Ladyfinger) भी हरी भिंडी की तरह ही की जाती हैं व इसके पौधा भी हरी भिंडी की तरह ही 1.5 से 2 मीटर लंबे होते हैं। लाल भिंडी की फसल 40 से 45 दिनों में उपज देना शुरू कर देती है। लाल भिंडी की फसल चार से पांच महीने तक उपज देती है। लाल भिंडी की एक एकड़ खेती से करीब 50 से 60 क्विंटल तक का उत्पादन किसानों को आसानी से मिल जाता है जिससे किसान बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको साथ लाल भिंडी की खेती की जानकारी दे रहे हैं।

Buy Used Tractor

भारत में लाल भिंडी की खेती करने वाले प्रमुख राज्य

किसानों के बीच कम जागरुकता के कारण लाल भिंडी की खेती भारत के अभी कुछ ही राज्यों में होती हैं। भारत में लाल भिंडी की खेती करने वाले प्रमुख राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ हैं।

लाल भिंडी की उन्नत किस्में

लाल भिंडी की अभी फिलहाल दो ही उन्नत किस्में विकसित हुई हैं और किसान इन किस्मों की खेती करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं। ये किस्में इस प्रकार से हैं-

1.आजाद कृष्णा
2.काशी लालिमा

लाल भिंडी की इन दोनों किस्मों के विकास के लिए भारतीय कृषि वैज्ञानिकों द्वारा साल 1995-96 से कार्य शुरू किया गया। 23 साल की लंबी अवधि के बाद उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान ने लाल भिंडी की इस किस्म के विकास में सफलता प्राप्त की। इस लाल भिंडी की किस्म का रंग बैंगनी व लाल होता है। इसकी लंबाई 10 से 15 सेंटीमीटर और मोटाई 1.5 से 1.6 सेंटीमीटर होती है। लाल भिंडी में पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इन दोनों किस्मों की भिंडी के अंदर का फल लाल रंग का होता है।

भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

लाल भिंडी की खेती करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

लाल भिंडी की खेती करते समय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। ये प्रमुख बातें इस प्रकार से  हैं-

लाल भिंडी की खेती करने के लिए कैसे होनी चाहिए जलवायु

लाल भिंडी की खेती (Lal bhindi ki kheti) करने के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु उपयुक्त होती है। आमतौर पर हरी भिंडी के जैसे ही लाल भिंडी के पौधे की लंबाई लगभग 1 से 1.5 मीटर तक की होती है। लाल भिंडी की खेती खरीफ और रबी दोनों ही मौसमों में की जाती है। इसके पौधे को अधिक बारिश की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। सामान्य बारिश इसकी खेती के लिए काफी अच्छी होती है। अधिक गर्मी और अधिक सर्दी लाल भिंडी की खेती करने के लिए अच्छी नहीं होती। सर्दियों में पड़ने वाला पाला भी इसकी फसल को नुकसान पहुंचाता है। पौधों को सही ढंग से विकास करने के लिए दिन में लगभग 6 घंटे तक की धूप की आवश्यकता होती है।

लाल भिंडी की खेती करने के लिए उपयुक्त मिट्टी

लाल भिंडी की खेती करने के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। अच्छी पैदावार व गुणवत्ता युक्त फल के लिए उचित जल निकासी वाला खेत व खेत की मिट्टी का पी.एच. मान 6.5 से 7.5 के बीच तक का होना चाहिए। बता दें कि अपने देश में लगभग सभी राज्यों में लाल भिंडी की खेती की जा सकती है।

लाल भिंडी की खेती करने का सही समय

लाल भिंडी की खेती साल में दो बार की जा सकती है। लाल भिंडी की खेती करने के लिए फरवरी के पहले सप्ताह से मार्च महीने के अंत तक और जून से जुलाई महीने तक इसकी बुवाई खेतों में की जा सकती है।

लाल भिंडी की खेती करने के लिए कैसे करें खेत की तैयारी

लाल भिंडी की खेती करने के लिए खेत की मिट्टी पलटने वाले हल से या कलटीवेटर की मदद से खेत की 2 से 3 बार खेत की अच्छे से जुताई करनी चाहिए। उसके बाद खेत को कुछ दिनों के लिए खुला छोड़ देना चाहिए। इसके बाद खेत में 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से पुरानी सड़ी हुई गोबर की खाद को डालकर खेत की फिर से 1 से 2 बार अच्छे से तिरछी जुताई करनी चाहिए। इससे गोबर की खाद खेत की मिट्टी में अच्छे से मिल जाती है। उसके बाद खेत में पानी लगाकर खेत का पलेव कर दें। पलेव करने के दो से तीन दिन बाद जब खेत के ऊपर की मिट्टी सूखने लगे तब खेत की 1 से 2 बार रोटोवेटर की मदद से जुताई करके खेत में पाटा लगाकर खेत को समतल कर दें।

लाल भिंडी की खेती में सिंचाई और उर्वरक प्रबंधन

लाल भिंडी (Red Bhindi) की फसल में सिंचाई हरी भिंडी की तरह ही होती है। इसके पौधे की सिंचाई बुवाई के मौसम के अनुसार की जाती है। मार्च के महीने में 10 से 12 दिन के अंतराल पर, अप्रैल में 7 से 8 दिन के अंतराल पर और मई-जून में 4 से 5 दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए। बारिश के मौसम में यदि बराबर बारिश होती है तो सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है। रबी सीजन में बुवाई करने पर 15 से 20 दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए।

लाल भिंडी की खेती में खाद व उर्वरक प्रयोग

लाल भिंडी की बुवाई से पहले खेत की तैयारी करते समय खेत में 15 से 20 टन अच्छी तरह गली और सड़ी हुई गोबर की खाद एक महीने पहले खेत में डाल देनी चाहिए। रासायनिक खाद का उपयोग 100 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस, 50 किलोग्राम पोटाश प्रति एकड़ की दर से खेत में डालना चाहिए।

लाल भिंडी की फसल में उर्वरक डालने का तरीका

बुआई के पहले ही नाइट्रोजन खाद की एक तिहाई मात्रा तथा फॉस्फोरस व पोटाश की पूरी मात्रा खेत में डाल देना चाहिए। शेष बची हुई नाइट्रोजन की मात्रा दो बार खड़ी फसल में बराबर मात्रा में फसल की सिंचाई करते समय डालनी चाहिए।

लाल भिंडी की खेती में लागत और मुनाफा

लाल भिंडी का उत्पादन हरी भिंडी की तुलना में तीन गुना अधिक होता है। कृषि वैज्ञानिकों ने अब लाल भिंडी की भारतीय किस्म भी विकसित कर ली है। यह लाल भिंडी बाजार में हरी भिंडी से कई गुना ज्यादा कीमत पर बिकती है। लाल भिंडी की एक एकड़ खेती से करीब 50 से 60 क्विंटल तक का उत्पादन आसानी से प्राप्त हो जाता हैं। लाल भिंडी की खेती में लगने वाली लागत आदि मिलाकर कुल खर्चों के बाद भी किसान लाल भिंडी से हरी भिंडी के मुकाबले डेढ़ से दो गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बाजार में एक किलोग्राम लाल भिंडी 100 से 500 रुपए की कीमत पर बिकती है। जिसकी एक एकड़ खेती से किसान लाखों रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back