किसान शुरू करें कृषि से जुड़े ये 5 काम, होगी लाखों में इनकम

Share Product प्रकाशित - 29 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसान शुरू करें कृषि से जुड़े ये 5 काम, होगी लाखों में इनकम

जानें, कौनसे है कृषि से जुड़े ये पांच काम जिनसे बढ़ सकती है किसानों की आय

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। ऐसे में किसान भाई इन योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। साथ ही खेती-किसानी से जुड़े कुछ ऐसे काम है जिन्हें करके किसान भाई अपनी इनकम डबल कर सकते हैं। इतना ही नहीं किसान खेती के इन कामों को करके लाखों रुपए की कमाई करके मालामाल भी बन सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको खेती-किसानी से जुड़े ऐसे ही पांच कामों की जानकारी साझा कर रहे हैं जिससे किसान अपनी इनकम को काफी बढ़ा सकते हैं, तो बने रहिये हमारे साथ।

Buy Used Tractor

कौनसे हैं ये पांच काम जो बढ़ाएंगे किसानों की इनकम

खेती-किसानी से जुड़े ऐसे कई काम हैं जिनको करके किसान अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं। इनमें से प्रमुख 5 काम इस प्रकार से हैं:-

  • पशुपालन या डेयरी का काम करके
  • खेत में सोलर पैनल लगवाकर
  • खेत की बाउंड्री पर खास पेड़ों की खेती करके
  • मौसमी सब्जियों उगाकर 
  • खास तरह के फूलों की खेती करके

पशुपालन या डेयरी (Animal Husbandry or Dairy)

किसान खेती के साथ ही पशुपालन का काम करके भी अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं। पशुपालन में किसान गाय, भैंस जैसे दुधारू पशुओं का पालन कर सकते हैं। इसे छोटे स्तर पर शुरू करके भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। दूध की डिमांड को देखते हुए आजकल जगह-जगह डेयरी का काम होने लगा है। सरकार भी किसानों को डेयरी खोलने के लिए लोन और सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। ऐसे में किसान इस काम को करके सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि किसानों को डेयरी खोलने के लिए नाबार्ड की योजना के तहत सामान्य किसान को 25 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति और महिला किसानों को 33 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। किसान इस कार्य के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं। इस पर किसानों को ब्याज में सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। यदि आप पांच पशुओं की डेयरी खोलते है तो आपको बैंक इसके लिए 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इस लोन के ब्याज पर आपको नाबार्ड योजना के तहत सब्सिडी दी जाती है। 

खेत में सोलर पैनल लगवाकर (Solar Panels)

किसान अपने खेत में सरकार की कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाकर भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इस योजना से किसानों को दो तरह से फायदा होता है। एक तो किसान को सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली मिलती है और दूसरा किसान अतिरिक्त् बिजली का उत्पादन करके डिस्काम को बेच भी सकते हैं। इतना ही नहीं किसान अपनी अनुपयोगी जमीन सरकार को सोलर पैनल लगवाने के लिए भी लीज पर दे सकता है। इसकी एवज में किसान को जमीन का किराया दिया जाएगा। इस तरह सरकार की कुसुम योजना आप की आय में बढ़ोतरी कर सकती है।

खेत की ब्राउंड्री पर खास पेड़ों की खेती करके (Cultivation of Special Trees on the Boundary)

किसान अपने खेत की बाउंड्री पर खास पेड़ों की खेती करके अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं। इसमें आप शीशम, सांगवान, बांस, खजूर, महोगनी, सफेदा के पौधों को खेत की बाउंड्री में लगा सकते हैं। कुछ सालों बाद ये पौधे पेड़ बन जाएंगे और उत्पादन देना शुरू कर देंगे। बता दें कि शीशम, सांगवान, बांस की लकड़ी की मांग बाजार में अधिक रहती है। इसके बाजार में भाव भी अच्छे मिलते हैं, क्योंकि इन पेड़ों की लकड़ियों से फर्नीचर सहित अनेक प्रकार की वस्तुएं बनाई जाती है। इसके अलावा आप फलदार पौधे जैसे- अमरूद, आम, अनार आदि फलों की खेती करके भी अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। फलों की खेती के लिए भी सरकार से अनुदान का लाभ दिया जाता है।

मौसमी सब्जियों उगाकर (Growing Seasonal Vegetables)

किसान भाई परंपरागत फसलों की खेती के साथ ही मौसमी सब्जियों को उगाकर भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं। किसान मौसमी सब्जियों में उन फसलों की खेती कर सकते हैं जिनकी मांग साल के 12 महीने रहती है। इनमें आलू, प्याज, टमाटर, मिर्च, धनिया, अदरक, सहित पत्तेदार और हरी सब्जियों की खेती करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आप पॉलीहाउस तकनीक का इस्तेमाल करके साल भर सब्जियों की खेती कर सकते हैं। पॉलीहाउस बनाने के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। 

खास तरह के फूलों की खेती करके (Flower farming)

किसान भाई खास तरह के फूलों की खेती करके भी अपनी आय को बढ़ा सकते हैँ। इसमें गेंदा की खेती किसानों के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है। कई किसान गेंदा की खेती करके इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इसके अलावा किसान गुड़हल, सदाबहार, चमेली, गुलाब, मोगरा, जरबेरा, रजनीगन्धा, ग्लेडियोलस, गुलदाउदी व एस्टर बेली आदि की फूलों की खेती से भी किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। फूलों की आवश्यकता मंदिरों में काफी होती है आप वहां इसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा अगरबत्ती, इत्र, गुलाल बनाने वाली कंपनियों को भी इसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। फूल ताजे हो या सूखे दोनों को बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। यदि आप एक हैक्टेयर में फूलों की खेती करते है तो 30 हजार रुपए का खर्च आएगा। बुवाई से लेकर कटाई तक का सारा खर्चा निकालने के बाद आप इससे करीब एक लाख रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back