यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

बकरी पालन प्रोत्साहन : किसानों के लिए सफल बकरी पालन के खास टिप्स

प्रकाशित - 10 Sep 2022

जानें, बकरी पालन के लाभ और उससे होने वाली इनकम की जानकारी

ग्रामीण इलाकों में बकरी पालन व्यवसाय काफी किया जाता है। इस व्यवसाय की खास बात ये हैं कि इसमें इसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है। बकरी पालन पर किसानों को पशुपालन विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें किसानों को बकरी पालन के तरीके और लाभों की जानकारी दी जाती है। इसी क्रम में पिछले दिनों मध्यप्रदेश में बकरी पालन बढ़ाने के लिए पशुपालन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बकरी पालन के लाभों व बकरी के उपयोग पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने भोपाल में प्रदेश के पहले बकरी पालन को प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास हेतु पशुपालक सम्मेलन का शुभारंभ कर संबोधित किया। मंत्री पटेल ने कहा कि आधुनिक तकनीक अपना कर पशुपालन विभाग के सहयोग से बकरी पालन करें और अच्छी आय अर्जित करें। उन्होंने बकरी पालकों को बैंक ऋण लेने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का आश्वासन दिया। प्रबंध संचालक एमपीसीडीएफ श्री तरुण राठी और राज्य कुक्कुट विकास निगम एवं पशुधन श्री एच.बी.एस.भदौरिया भी मौजूद थे।

बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू होगी कृत्रिम गर्भाधान योजना

अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी श्री जे.एन. कंसोटिया ने कहा कि बकरी उत्पाद की मांग बाजार में बढ़ रही है। प्रदेश में उच्च नस्ल के बकरी वंश को बढ़ाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम चिह्नित जिलों से आरंभ कर जल्द ही पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा। वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन (bakri palan) और समय पर टीकाकरण, व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। कंसोटिया ने सम्मेलन में भाग ले रहे विषय-विशेषज्ञों, पशु चिकित्सकों और बकरी पालकों से कहा कि परंपरागत गेहूं, मक्का, गुड़ के विकल्प में बकरी का चारा तैयार करने पर मंथन करें। कंसोटिया ने बताया कि कुक्कुट व्यवसाय को पिछले साल से पंजीकृत किया जा रहा है। अब बकरी पालन को भी पंजीकृत किया जाएगा। 

बकरी पालन में मध्यप्रदेश पांचवें स्थान पर

वेटनरी काउंसिल ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बकरी पालन में मध्यप्रदेश देश में पांचवें स्थान पर और विश्व में भारत दूसरे स्थान पर है। बकरी की उच्च नस्ल के लिये कृत्रिम गर्भाधान बहुत जरूरी है। अच्छी नस्ल का बकरा एक से डेढ़ लाख रुपए में मिलता है। कृत्रिम गर्भाधान से पालक को यह सुविधा हिमीकृत स्ट्रॉ से मात्र 70 रुपए में उपलब्ध हो जाएगी।

प्रदेश में 38 प्रतिशत बढ़ी बकरियों की संख्या

संचालक डॉ. आर.के मेहिया ने कहा कि प्रदेश में पिछली पशु गणना के मुकाबले बकरी संख्या में 38 प्रतिशत की वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि बकरी पालन के प्रति लोगों में रूझान बढ़ा है। कार्यक्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉ. मुकुल आनंद और नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय के विषय-विशेषज्ञों ने भी बकरी पालन के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पिछले 22 साल से बकरी व्यवसाय कर रहे धार के दीपक पाटीदार और देश-विदेश में नौकरी कर चुके टेलीकॉम इंजीनियर से आज सफल बकरी पालक बन चुके भोपाल के श्री हेमंत माथुर ने रोचक ढंग से अपनी सफलता की कहानियां साझा की। प्रदेश भर से आये पशुपालकों के प्रश्नों का भी समाधान कार्यक्रम में किया गया। उप संचालक डॉ. अनुपम अग्रवाल ने संचालन किया और संयुक्त संचालक डॉ. पटेल ने आभार जताया।

सफल बकरी पालकों ने बताएं बकरी पालन के आसान तरीके

सम्मेलन में सफल बकरी पालक किसानों ने अन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों को सफल बकरी पालन के तरीकों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बकरी पालन के संबंध में जो टिप्स या तरीके बताए वे इस प्रकार से हैं

  • बकरी पालन की शुरुआत शुद्ध नस्ल की 5-10 बकरियों से करें, और अनुभवी व्यक्ति से राय लें।
  • बकरी पालन करने वाले किसानों को अपनी बकरियोंं का बीमा करना चाहिए ताकि संभावित हानि होने पर भरपाई हो सके। 
  • बकरी पालक को चाहिए कि वजन के कारण अच्छी नस्ल का बकरा नहीं बेचें बल्कि इससे बकरियों के वंश को बढ़ाएं। 
  • बाजार में डिब्बा बंद मीट की डिमांड बढ़ रही है। इस लिहाज से बकरी पालन अब मुनाफे का व्यवसाय बनाता जा रहा है।
  • बकरी के दूध की भी बाजार में डिमांड हैं। साबुन, शैम्पू उत्पादक इसके दूध को खरीदते हैं। वहीं संक्रामक रोग में बकरी का दूध काफी फायदेमंद रहता है। इसलिए इसके दूध से भी काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। 
  • बकरी पालन की अधिक जानकारी के लिए किसान http://goatwala.com/ का अवलोकन कर सकते हैं।

बकरी पालन से किसान कैसे कर सकते हैं कमाई

  • किसान दूध देने वाली बकरियों को बेचकर इस बिजनेस से कमाई कर सकते हैं।
  • बकरियों को मांस के रूप में बेचकर भी किसान इससे पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
  • बकरियों या भेंड की ऊन व खाल द्वारा भी आय प्राप्त की जा सकती है।
  • वहीं जैविक खेती के लिए बकरी की मींगणियों को खाद के रूप में बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है।

बकरी पालन के लिए सरकार से मिलती है सब्सिडी

बकरी पालन (Goat farming) को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से बकरी पालन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके लिए बैंक लोन भी मिलता है। विभिन्न राज्य सरकारें बैंकों और नाबार्ड के सहयोग से बकरी पालन को बढ़ाने के लिए सब्सिडी योजनाएं प्रदान करती हैं। इसके तहत किसान ग्राहकों को 2.5 लाख रुपए तक की अधिकतम सब्सिडी की सुविधा प्रदान करती है। इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के साथ बीपीएल श्रेणी के किसान-पशुपालकों को 33 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान है। वहीं ओबीसी श्रेणी के किसान-पशुपालकों को अधिकतम 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। ये सुविधा नाबार्ड से जुड़ी वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक, शहरी बैंकों आदि संस्थाओं की ओर से प्रदान की जाती है।

बकरी पालन के लिए बैंक से ले सकते हैं लोन

देश नाबार्ड के तहत आने वाले बैंक बकरी पालन के लिए किसानों को लोन देते हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक आदि बैंक शामिल हैं। ये बैंक बकरी पालन के लिए 50 हजार से लेकर 50 लाख तक लोन उपलब्ध कराते हैं। यदि आप 10 बकरियों से बकरी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं आपको 4 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। इन बैंकों के अलावा नाबार्ड की तरफ से भी किसानों को लोन और सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जा रही है। बकरी पालन के लिये ऋण लेने वाले किसानों और पशुपालकों को सालाना 11.20 प्रतिशत की दर से ऋण का भुगतान करना होता है।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें