1500 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की भैंस का करें पालन, होगी मोटी कमाई

Share Product प्रकाशित - 04 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

1500 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की भैंस का करें पालन, होगी मोटी कमाई

जानें, कौनसी है भैंस की यह खास नस्ल और क्या है इसकी विशेषता और लाभ

देश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें कई तरह की योजनाओं के माध्यम से गाय, भैंस खरीदने के लिए सब्सिडी (subsidy) का लाभ भी प्रदान किया जाता है ताकि वे उत्तम नस्ल की गाय या भैंस का पालन करके उससे बेहतर कमाई कर सकें। 

Buy Used Tractor

यदि आप भी पशुपालन करके उससे लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको गाय या भैंस की ऐसी उत्तम नस्ल का चुनाव करना चाहिए जो अधिक दूध उत्पादन के साथ रखरखाव खर्च में किफायती हो। गाय, भैंस की ऐसी बहुत सी नस्लें है जो अधिक दूध देती हैं। साथ ही उनके रखरखाव पर खर्च भी कम आता है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको भैंस की एक ऐसी ही नस्ल के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो 1500 लीटर दूध देती है और इसके रखरखाव पर खर्च भी बहुत कम आता है, तो आइए जानते हैं कि भैंस की इस नस्ल के बारे में पूरी जानकारी।

कौनसी है भैंस की यह नस्ल (Which breed of buffalo is this)

भैंस की बहुत सी नस्ल है जो काफी अच्छा दूध का उत्पादन देती हैं। इनमें से एक नस्ल धारवाड़ी भैंस भी है जो कम खर्च में अधिक दूध देती है। वैसे तो यह भैंस एक ब्यांत में औसतन 972 लीटर तक दूध देती है। लेकिन, यदि अच्छे से इसकी देखभाल की जाए तो इससे 1500 लीटर तक दूध प्राप्त किया जा सकता है। यह भैंस एक मध्यम आकार की भैंस होती है। इसका रंग गहरा काला होता है। इस भैंस को मुख्य रूप से दूध के लिए पाला जाता है। खास बात यह है कि इस भैंस के दूध का उपयोग प्रसिद्ध धारवाड़ पेड़ा बनाने के लिए किया जाता है जिसे जीआई टैग मिला हुआ है।

क्या है धारवाड़ी भैंस की विशेषताएं (What are the characteristics of Dharwadi buffalo)

धारवाड़ी भैंस को राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो ने भी मान्यता दी है, जो दूध उत्पादन के मामले में अच्छी है। धारवाड़ी भैंस की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से हैं

  • धारवाड़ी भैंस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह भैंस कम वर्षा वाले क्षेत्रों में आसानी से रह लेती है। ऐसे में जिन जगहों पर कम बारिश होती है उन क्षेत्रों के लिए यह भैंस काफी उपयुक्त है।
  • इसका सिर सीधा और कान खड़े होते हैं। इसके थन मध्यम आकार का होता है।
  • इसके सींग अर्धवृत्ताकार होते हैं।इस भैंस के थन मध्यम और बेलनाकार के होते है।
  • इसके दूध में 6.9 प्रतिशत वसा की मात्रा होती है।
  • यह भैंस एक दिन में 3 से 8 लीटर तक दूध दे सकती है।
  • इसके दूध का उपयोग पेड़ा बनाने के लिए किया जाता है। इसके दूध से बने पेड़े को जीआई टैग मिला हुआ है।

देश में कहां होता है सबसे अधिक धारवाड़ी भैंस का पालन (Where in the country is Dharwadi buffalo reared the most)

धारवाड़ी भैंस कर्नाटक में पाई जाती है। यहां के बागलकोट, बेलगाम, दहरवाड़, बेलारी, गडग, विजयपुरा, बीदर, चित्रदुर्ग, कलबुर्गी, होवेरी, कोपल, रायचूर और यादगिट जिलों में इसे पाला जाता है।  

भैंस की अन्य प्रसिद्ध नस्लें

धारवाड़ी भैंस के साथ ही भैंस की कई प्रसिद्ध नस्ल है जो अधिक दूध देने के लिए प्रसिद्ध है, जो इस प्रकार से हैं

Tractor Junction Mobile App

मुर्रा भैंस (Murrah Buffalo)

भैंस की मुर्रा नस्ल अधिक दूध देने के लिए प्रसिद्ध है। इस नस्ल का पालन अधिकांश रूप से हरियाणा व पंजाब में किया जाता है। इसके दूध में वसा की मात्रा करीब 7 प्रतिशत होती है। इसका दूध गाढ़ा होता है। यह भैंस प्रतिदिन 20 से 30 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है। यह भैंस की एक ब्यांत में 1600-1800 लीटर दूध देती है। इस नस्ल की भैंस का औसत भार 430 किलोग्राम होता है, जबकि इस नस्ल के सांड का औसतन वजन 575 किलोग्राम होता है।

सूरती भैंस (Surti Buffalo)

सूरती भैंस भी अधिक दूध देने वाली भैंसों में गिनी जाती है। इसके दूध का उत्पादन 900 से 1300 लीटर तक होता है। इसका पहला ब्यांत 40-56 महीने में होता है और अंत ब्यायन अवधि 400 से 535 दिनों की होती है। इसके दूध में 8 से 12 प्रतिशत तक वसा की मात्रा पाई जाती है। यह भैंस गुजरात के कैरा व बड़ौदा जिले में अधिक पाली जाती है।

जाफराबादी भैंस (Jafarabadi Buffalo)

जाफराबादी भैंस गिर के जंगलों में पाई जाती है। इसका प्रजनन क्षेत्र गुजरात के कच्छ और जामनगर जिले हैं। इस नस्ल की भैंस का प्रथम ब्यांत में दूध का उत्पादन 2239 किलोग्राम है। यह नस्ल आगरा, इटावा और ग्वालियर जिलों में आम तौर पर पाली जाती है। इस नस्ल की औसतन दुग्ध उत्पादन क्षमता 1294 किलोग्राम है। इसके दूध में वसा की मात्रा 6 से 12.8 प्रतिशत होती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back