मौसम अलर्ट : जानें, अगले 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

Share Product प्रकाशित - 01 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : जानें, अगले 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें, आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

जलवायु परिवर्तन के इस दौर में मौसम चक्र पर भी व्यापक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। जहां अप्रैल व मई माह में तेज गर्मी में लू चला करती थी, वहां अब बारिश और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं हो रही हैं। इस गड़बड़ाये मौसम चक्र को लेकर वैज्ञानिक तो चिंतित है ही, साथ ही आमजन भी इससे प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इस समय मौसम की जानकारी सभी के लिए अहम बन गई है। आम से लेकर खास व्यक्ति, मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी (weather forecast information) चाहता है ताकि वे अपने कामों को मौसम के अनुरूप व्यवस्थित कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आगामी 4 दिन के मौसम का पूर्वानुमान देने के साथ ही आपको अगले 24 घंटों के दौरान होने वाली मौसमी गतिविधियों (seasonal activities) की जानकारी भी दे रहे हैं। तो आइये जानते हैं अगले 4 दिन के दौरान कहां होगी बारिश और कहां रहेगा मौसम शुष्क।

5 मई तक मौसम में होंगे व्यापक परिवर्तन

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अगले 4 दिन तक यानि 5 मई तक मौसम में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा। कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं कई राज्यों में आंधी, तूफान व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है जिससे भारत के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की घटनाएं देखने को मिल सकती है। हालांकि कई राज्यों में तीन मई के बाद से बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है।

24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम (Weather in Next 24 Hours)

मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, रायलसीमा के घाट क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में छिपटपुट स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी प्रकार मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है। इधर उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना है। चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने की संभावना है।  इसी साथ ही ओडिशा, मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा चलने के साथ ही गरज के साथ बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, जम्मू, कश्मीर, लद्‌दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है। इधर राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात राज्य और लक्ष्यद्वीप में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

स्काईमेट वेदर का अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान (Skymet Weather Forecast) के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों में बना हुआ है। दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों से विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती  है। इधर पूर्वातर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

अगले 4 दिन के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Next 4 Days)

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिन यानि 2 मई से लेकर 5 मई तक भारत के विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं, जो इस प्रकार से है

2 मई को किन राज्यों में होगी बारिश

  • दो मई को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • वहीं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु ओर केरल बारिश की संभावना है।
  • इधर उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तूफान आ सकता है के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना दिखाई दे रही है। इस दौरान बिजली चमकने और हवा के झोंके के साथ बारिश होने की संभावना भी है।
  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के साथ ही बिजली चमकने और बारिश की संभावना है।
  • राजस्थान, मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा जो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • विदर्भ, छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कनार्टक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के साथ ही जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।
  • इसी प्रकार लद्‌दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, और मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, बिहार और लक्ष्यद्वीप में बारिश की संभावना है।

3 मई को कहां-कहां होगी बारिश

  • तीन मई को असम और मेघालय, तमिलनाडु और केरल में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • वहीं उत्तरप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली और तूफान जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है के साथ ही ओलावृष्टि और बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • इधर राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किेलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • दिल्ली मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप हिमालयी पश्चिम में बिजली और तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे के साथ बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है।
  • जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

4 मई को कहां-कहां होगी बारिश और ओलावृष्टि

  • चार मई को असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
  • वहीं उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं जो करीब 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चल सकती है इस दौरान ओलावृष्टि की संभावना भी है।
  • इधर पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाएं जो 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसी साथ गरज के साथ बारिश, बिजली और हवा के झोंके के साथ ओलावृष्टि या तेज बारिश हो सकती है।
  • इस प्रकार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय; हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के छिटपुट स्थानों पर बिजली कड़क सकती है। इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु में छुटपुट बारिश हो सकती है। पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।

5 मई को किन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

  • 5 मई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • वहीं मध्य प्रदेश, विदर्भ, असम और मेघालय; उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर बिजली गिर सकती है।
  • इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में छुटपुट बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back