यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : इस महीने इन राज्यों में हो सकती है सामान्य से अधिक बारिश

प्रकाशित - 07 Feb 2024

जानें, मौसम विभाग द्वारा जारी फरवरी माह का पूर्वानुमान

मौसम में निरंतर हो रहे परिवर्तन के बीच मौसम विभाग ने फरवरी माह का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में कई राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान में कहा है कि फरवरी माह में कई राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी माह के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर व लद्दाख वाले उत्तर भारतीय राज्यों में मासिक बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है। जबकि पूरे देश की बात करें तो यहां मासिक बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

फरवरी 2024 में कैसी होगी बारिश (How will it rain in February 2024)

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल फरवरी माह के दौरान उत्तर भारत में औसत बारिश सामान्य से अधिक दीर्घावधि औसत एलपीए/LPA (Long Period Average) के 122 प्रतिशत तक होने का अनुमान है। वहीं इस दौरान पूरे देश में मासिक बारिश भी सामान्य से अधिक औसत एलपीए का 119 प्रतिशत होने का अनुमान है। यदि बात की जाए 1971 से 2020 के आंकड़ों की तो फरवरी महीने में उत्तर भारत का बारिश का एलपीए 65.0 मिमी है। वहीं इस दौरान पूरे देश में बारिश का एलपीए 22.7 मिमी है। फरवरी माह के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर और मध्य भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकांश भागों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।

इन राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना (Chance of good rain in these states)

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार देश के कई राज्यों में इस बार फरवरी के महीने में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसमें तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम, जम्मू व कश्मीर, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा एवं पूर्वोत्तर राज्यों में अधिकांश स्थानों पर सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान (Expectation of less than normal rainfall in these states) 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक फरवरी माह के दौरान देश के कुछ राज्यों में कम बारिश की भी संभावना है। जिन राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है उनमें केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं गुजरात राज्य शामिल है। 

फरवरी 2024 में देश में कैसी रहेगी ठंड (How will the cold be in the country in February 2024)

यदि इस साल 2024 के फरवरी महीने में ठंड की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक इस फरवरी माह में ठंड कम रहने का अनुमान है। इस साल फरवरी माह के दौरान पूरे देश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। इसमें उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ भागों में सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे अधिकतम तापमान होने की संभावना है। इसके अलावा इस महीने में शीत लहर की स्थिति भी सामान्य ही रहेगी, जबकि मध्य भारत के कुछ भागों में शीत लहर के दिन सामान्य से कम रहने की संभावना दिखाई दे रही है।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें