मौसम अलर्ट : दिल्ली में 41 साल का रिकार्ड टूटा, कई शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी

Share Product प्रकाशित - 10 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : दिल्ली में 41 साल का रिकार्ड टूटा, कई शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी

जानें, देश के प्रमुख राज्यों, शहरों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी

इस समय पूरे देश में मानसून (Monsoon) की झमाझम बारिश (Rain) हो रही है। खासकर उत्तर भारत में जोरदार बारिश का दौर जारी है। बारिश की अधिकता से दिल्ली में 41 साल का रिकार्ड टूट गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं अत्यधिक बारिश के कारण हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, रोहतक, फरीदाबाद सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश के हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain) के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई।

जम्मू कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानो पर भारी बारिश हुई। इसी प्रकार तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।

  • पूर्वोत्तर भारत, मध्यप्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ भागों और तेलंगाना में मध्यम बारिश हुई।
  • इधर पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और लक्ष्यद्वीप में हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान देश के किन-किन राज्यों में हो सकती है बारिश

  • अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और तटीय उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के पूर्वी भागों में मध्यम से लेकर भारी बारिश (Heavy Rain) जारी रह सकती है।
  • दिल्ली और एनसीआर, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश (Heavy rain) हो सकती है।
  • उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश (moderate rain) हो सकती है।
  • बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक तमिलनाडु और लद्दख में हल्की बारिश हो सकती (Light Rain) है।

जुलाई के शुरुआती 8 दिनों में हुई अच्छी बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के शुरुआती 8 दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है जिसने देशभर में बारिश की कमी की भरपाई कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के आगमन से अब तक 243.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य बारिश (normal rain) 239.1 मिलीमीटर बारिश से दो प्रतिशत अधिक है। इस तरह पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। हालांकि देश के पूर्वी और उत्तरी पूर्वी हिस्सों में 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जबकि उत्तरी भारत में 59 प्रतिशत बारिश हुई है जो सामान्य से ज्यादा है। इस तरह उत्तरी भारत में बारिश का दौर जारी है।

दो दिनों तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह के मुताबिक अगले दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सड़कों पर जल भराव होने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दिल्ली के लिए बारिश का यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। दिल्ली में बादल छाये रहेंगे। इस दौरान मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिल सकती है। 11 और 12 जुलाई को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 13 से 15 जुलाई के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

हरियाणा के 16 जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी

हरियाणा में बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं। इस देखते हुए मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के 4 दर्जन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के 16 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। हरियाणा के उत्तर क्षेत्र के जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल के साथ ही दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

उत्तरप्रदेश के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के बरेली, ऐटा, बहराइच, कासगंज, मैनपुर, रामपुर और सीतापुर में मध्यम से लेकर भारी बारिश (Heavy rain) हो सकती है या गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग जयपुर की ओर से नागौर, दौसा, अलवर जिलों में मेघगर्जना के साथ मध्यम बारिश या कुछ स्थानों पर एक से दो दौर तेज बारिश के होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान के भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, जयपुर, सीकर, टोंक, झुंझुनूं, राजसमंद, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, चितौड़, पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बूंदी, चुरू, सीकर, कोटा जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश या बौछारे पड़ने की संभावना है। इसमें भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शेहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में बारिश की संभावना है। इसी के साथ रीवा एवं इंदौर संभागों के जिलों कई जिलों में बारिश हो सकती है। प्रदेश के विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, जबलपुर, शिवपुरी, श्योपुर कला, सागर, अनूपपुर, छतरपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह जिलों में भारी या गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में दो जगहों पर भारी बारिश व वज्रपात के आसार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि एक से दो जगहों पर भारी बारिश के साथ गरज-चमक और वज्रपात होने के आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर तापमान में कमी आ सकती है। इससे पहले प्रदेश के कई राज्यों में एक से लेकर छह सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई जिसमें सर्वाधिक बारिश राजनांद गांव जिले में छह सेमी हुई।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कैप्टन ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back