अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Share Product प्रकाशित - 22 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

जानें, किन राज्यों हो सकती है बारिश और आगे कैसा रहेगा मौसम

पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी और बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है। भारत के कई राज्यों में बारिश के बाद पड़ रही उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अपडेट जारी कर दिया है। 

मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट (skymate) ने भी देश के कई इलाकों के लिए हल्की से लेकर भारी बारिश (Light to Heavy Rain) का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि इस समय देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर थम सा गया है और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) की ओर से जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान को जानना जरूरी हो जाता है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम की अपडेट जानकारी (Weather Updates) दे रहे हैं, इसमें आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम, आगामी तीन दिन मौसम पूर्वानुमान और आगामी 5 दिन के मौसम पूर्वानुमान की  जानकारी शामिल है।

इस समय देश में बन रहे ये मौसमी सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार इस समय देश में जो मौसमी सिस्टम बन रहे हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • मॉनसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, रायपुर, ओडिशा पर कम दबाब वाले क्षेत्र के केंद्र, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है।
  • ओडिशा के तट के पार्क उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक संबंद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
  • एक पूर्व-पश्चिम कतरनी क्षेत्र 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ चल रहा है।
  • 24 जुलाई के आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है।

देश में कहां-कहां हो सकती है भारी बारिश (Heavy Rains) - (आज का मौसम)

अगले 24 घंटों के दौरान देश के दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश (heavy rains) की संभावना है।

इन राज्यों में हो सकती है हल्की से लेकर मध्यम बारिश (Moderate Rain)

जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जें की बारिश (moderate rain) हो सकती है।

यहां हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश (Light Rain) होने की संभावना है।

दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान (अगले चार से पांच दिन का पूर्वानुमान)

दिल्ली में बारिश से यमुना नदी का जल स्तर भर गया है। राजघाट से निकाले गए पानी के बाद यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है जिससे यमुना के आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ रही है जिससे लोग परेशान हैं लेकिन दिल्ली में मंगलवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने अगले चार से पांच दिन के दौरान राजधानी में रूक-रूक कर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

राजस्थान के मौसम का पूर्वानुमान

राजस्थान में उमस भरी गर्मी का मौसम होने के साथ ही बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान भीलवाड़ा, झालावाड़, चितौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, करौली, दौसा बूंदी, अलवर, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा के मौसम का पूर्वानुमान- (चार दिन के मौसम का पूर्वानुमान)

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. मद खीचड़ के मुताबिक राज्य में 22 जुलाई रात्रि से 25 जुलाई के दौरान बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान

  • मध्यप्रदेश में काफी बारिश हो रही है। इससे यहां सीहोर के कोलार डैम के 2 गेट खोले गए हैं, इछावर में तीन घंटे में पांच इंच बारिश होने के बाद उज्जैन में शिप्रा फिर उफान चल रही है।
  • मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल और रतलाम में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं सीहोर, हरदा, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा और मंदसौर में भी भारी बारिश हो सकती है।
  • प्रदेश के बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश का दौर रहेगा।

छत्तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है तो रायगढ़ सहित करीब 16 जिलों में बारिश नहीं हुई है। ऐसे में यहां धान की फसल के लिए बारिश का किसानों को बेसब्री से इंतजार है ताकि धान की फसल को मजबूती मिल सके। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के लिए आगामी 5 दिनों तक रायगढ़ समेत कई जिलों में सामान्य बारिश की संभावना है। इसके अलावा राजनांदगांव, बालोद, धमतरी गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।

महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश का मौसम का पूर्वानुमान

मुंबई में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।  वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है।

अगले 5 दिन के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, यनम, तेलंगाना, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back