मौसम पूर्वानुमान : तीन दिन के दौरान इन 7 राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Share Product प्रकाशित - 18 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम पूर्वानुमान : तीन दिन के दौरान इन 7 राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Weather Update : जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

Weather Alert : एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में तेज धूप और रात्रि में हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के सात राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक टर्फ लाइन पश्चिम विदर्भ से उत्तरी केरल तक बनी हुई है। इसी के साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक प्रति चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। इन मौसमी परिस्थितियों के कारण देश के कई भागों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। 

मौसम विभाग (IMD) ने वर्तमान मौसमी सिस्टम को देखते हुए 17 से 21 मार्च के दौरान बंगाल के गंगीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं 18 मार्च से 20 मार्च के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के विदर्भ, झारखंड, उड़ीसा क्षेत्रों में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी के साथ ही अन्य राज्यों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के आधार पर आपको आज का मौसम (Today Weather), कल का मौसम (Tomorrow Weather) सहित तीन दिन के मौसमी जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा हम समय-समय पर आपको अगले दिन के मौसम का हालअगले 5 दिन का मौसम या अगले 10 दिनों का मौसम शीर्षक से आगामी मौसम की जानकारी भी साझा करते रहते हैं।  

अगले 24 घंटों के दौरान कहां-कहां हो सकती है बारिश (Where can it rain during the next 24 hours?)

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक (According to the report of private weather agency Skymet Weather) अगले 24 घंटों के दौरान 18 से 21 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 19 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना है।

18 से 20 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्यप्रदेश में गरज, चमक और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक हल्की से आज का बारिश का मौसम हो सकता है। इस दौरान विदर्भ में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। विदर्भ में 18 और 19 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। 19 मार्च को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।

19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी बारिश की संभावना बन रही है। वहीं 18 से 20 मार्च के दौरान तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। केरल में 18 से 20 मार्च के बीच छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में 18 से 21 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

मध्यप्रदेश में किन जिलों में हो सकती है बारिश (In which districts can it rain in Madhya Pradesh?)

मौसम विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश के मंडला, बालाघाट और डिंडोली जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि जबलपुर सहित 11 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही जबलपुर, शहडोल, सिवनी और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां ओले और बारिश का भी अनुमान जताया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग (weather department) के भोपाल केंद्र के मुताबिक 18 से 20 मार्च के दौरान विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पांडुरना जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में किन जिलों में हो सकती है बारिश (Which districts may see rain in Chhattisgarh?)

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 18 से 20 मार्च के दौरान सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मूंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदबाजार, गिरयाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकुमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बिहार में किन जिलों में हो सकती है बारिश (Which districts may see rain in Bihar?)

मौसम विभाग के पटना केंद्र के मुताबिक 19 से 21 मार्च के दौरान पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिमा, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर एवं खगडिया जिलों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

झारखंड के किन जिलों में हो सकती है बारिश (In which districts of Jharkhand it may rain?)

मौसम विभाग के रांची केंद्र के अनुसार 18 से 20 मार्च के दौरान रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी-सिंघभूमि, पश्चिमी-सिंघभूमि, सिमडेगा, सरायकेला, खरसावां, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरडीह, गोड्‌डा, जामतारा, पाकुर एवं साहेबगंज जिलों में अधिकांश जगहों पर गरज चमक और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।  वहीं कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

विदर्भ में कहां-कहां हो सकती है बारिश (Where can it rain in Vidarbha?)

महाराष्ट्र के विदर्भ में 18 से 20 मार्च के दौरान नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, अमरावती एवं यवतमाल जिलों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम (How will the weather be in Rajasthan?)

राजस्थान के मौसम (Rajasthan weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में तेज धूप के बाद रात में सर्द भरी हवाएं चलती हुई नजर आई है। इससे तापमान में परिवर्तन हुआ और आधे राजस्थान में रात्रि में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना रहा। इसी के साथ मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के किसी भी शहर के लिए फिलहाल बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम (How will the weather be in Delhi NCR?)

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा। यहां बारिश की कोई संभावना दिखाई नहीं देती है। हालांकि दिल्ली से लगे एनसीआर क्षेत्रों में दिन में आसमान साफ रहने के साथ ही रात्रि में हल्की सर्दी का अहसास बना रहेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back