यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट: अगले 4 दिनों में इन राज्यों में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

प्रकाशित - 17 Apr 2023

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

जलवायु परिवर्तन के इस दौर में कभी बारिश तो कभी तेज गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में कई जगह पर भीषण गर्मी लोगों को सता रही है तो कहीं पर बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि (unseasonal rain and hailstorm) किसानों की फसलों के नुकसान का कारण बन रही है। इसी बीच मौसम विभाग (weather department) ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि तो कहीं पर बिजली गिरने और पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) की चेतावनी दी गई है। ऐसे में किसानों सहित आम आदमी को मौसम की जानकारी (weather information) होना बेहद जरूरी है ताकि वे अपनी दिनचर्या और अपने काम को व्यवस्थित कर सकें। 

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आने वाले दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे है।

देश में किस दिन कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान (weather forecast) के मुताबिक देश में कई जगह पर आने वाले दिनों में बदलाव हो सकता है और इसके तहत बारिश, ओलावृष्टि, मेघ गर्जना व बिजली गिरने (lightning strike) की घटना हो सकती हैं।  

17 अप्रैल को किन राज्यों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

  • जम्मू, कश्मीर, लद्‌दख, गिलगित, बाल्टिस्तान में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा मुजफफराबाद में भी बारिश हो सकती है।
  • इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
  • वहीं पंजाब, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा जो 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ चल सकती है। इस दौरान गरज के साथ बारिश की संभावना है।
  • गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग भागों में हीट वेव की स्थिति दिखाई दे सकती है। 
  • इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

18 अप्रैल को किन राज्यों में है बारिश संभावना

  • जम्मू, कश्मीर, लद्‌दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश या बार्फबारी की संभावना है। इसके अलावा मुजफ्फराबाद बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
  • हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
  • पंजाब, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा जो 30 से लेकर 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं। इस दौरान गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
  • चंडीगढ और दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक् और उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है।
  • महाराष्ट्र मराठवाड़ा, कोंकण व गोवा और केरल व माहे में बारिश हो सकती है।
  • वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति की बहुत अधिक संभावना नजर आ रही है।
  • इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश हो सकती है।
  • इधर पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

19 अप्रैल को देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश

  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि की संभावना बन रही है।
  • पंजाब, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा में बारिश की संभावना है।
  • उत्तर आंतरिक कर्नाटक और जम्मू, कश्मीर, लद्‌दाख, गिलगित में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है।
  • बाल्टिस्तान और मुजफफराबाद, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा और केरल और माहे में बारिश की संभावना है।
  • वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में और बिहार के अलग-अलग भागों में हीट वेव की स्थिति बन सकती है।
  • तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश हो सकती है।

20 अप्रैल को कहां-कहां हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

  • उत्तरखंड में छिटपुट स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
  • वहीं पंजाब, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने ओर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवा के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और जम्मू, कश्मीर, लद्‌दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।
  • हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और केरल व माहे में भी बारिश संभावना है।
  • गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में सहित बिहार और अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति की बहुत संभावना बनी हुई है। इसी प्रकार तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश होन की संभावना है।

राजस्थान के 22 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी (Yellow Alert for Rain Issued for 22 Districts of Rajasthan)

इन दिनों राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह दस बजे से ही गर्मी के तेवर तीखे हो जाते हैं जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम बदलेगा। इस दौरान 18 और 19 अप्रैल को राजस्थान में मेघ गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी तीन-चार दिन अधिकतर स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा तथा तापमान में और एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को सक्रिय होने लगेगा। इसके सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 18-19 अप्रैल को बादल गरजने के साथ तेज हवा व हल्की बारिश की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

झारखंड में इस दिन बारिश होने की संभावना (Chance of Rain in Jharkhand on This day)

मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड राज्य में 20 अप्रैल को मौसम में बदलाव हो सकता है। इसके तहत 19 अप्रैल को राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 20 से 22 अप्रैल तक राजधानी रांची सहित सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

बिहार के 25 जिलों में लू का अलर्ट (Heatwave Alert in 25 Districts of Bihar)

पटना में पछुआ हवाओं के प्रवाह के बीच भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 25 जिलों में लू की स्थिति रह सकती है। उनमें पटना, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगडिया, में हीट वेव यानि लू का प्रभाव बने रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 21 अप्रैल से आंशिक राहत की उम्मीद की जा सकती है। 20 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का प्रभाव प्रदेश में दिख सकता है। लेकिन इससे पहले तेज गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों हिंदुस्तान ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें