मानसून अपडेट : मौसम विभाग ने जारी किया 6 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Share Product प्रकाशित - 05 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मानसून अपडेट : मौसम विभाग ने जारी किया 6 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

जानें, देश के किन राज्यों में होगी बारिश और कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

सावन के महीने शुरू हो गया है। सावन के महीने को बारिश का महीना माना जाता है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से देश के 6 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में आने वाले 3 दिनों तक तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर भारी होने का पूर्वानुमान जताया है। इधर उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी दी गई है, तो कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट, के घाट क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान जारी किया है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। तो आइये जानते हैं आपके राज्य या शहर के मौसम का हाल

इस समय देश में बन रहे हैं ये मौसमी सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय देश में जो मौसमी सिस्टम बन रहे हैं। इसके मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है। हालांकि, ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं औसत समुद्र तल पर उपतटीय दबाव की रेखा महाराष्ट्र तट से केरल तट तक जा रही है। एक और ट्रफ रेखा सिक्किम से पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है। इधर दक्षिण गुजरात पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है।  

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहा-कहां हो सकती है बारिश

  • अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।
  • केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ भागों, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजराज में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
इधर लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हुई। इसी प्रकार जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, असम, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ भागों, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसी प्रकार पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।

राजस्थान में तीन दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के कारण तीन दिन बारिश का अनुमान जताया है। इसके तहत पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों/संभागों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान की बात की जाए तो यहां कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 5-6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। वहीं 7 जुलाई से बारिश की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।

इधर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मानसून के पुन: सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से कुछ भागों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।

इटावा में बारिश की संभावना

इटावा में 5 से 8 जुलाई के दौरान बीच-बीच में बादलाई व हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 5 से सात दिन तक बादल छाये रहने और इस दौरान कभी-कभी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

मुंबई के लिए बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग की ओर से मुंबई के लिए बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह मुंबई में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने महानगर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई यहां बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। मौसम विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई है। बात करें मनाली की तो यहां पूरे हफ्ते के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back