सितंबर माह में कितनी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Share Product प्रकाशित - 04 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सितंबर माह में कितनी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

जानें, भीषण गर्मी से जूझते किन राज्यों में होगी बारिश और कहां पड़ेगा सूखा

अगस्त का महीना सूखा जाने के बाद अब किसानों को सितंबर में बारिश की उम्मीद है। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी सभी के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आमजन अपने बाजार से संबंधित काम सुबह और शाम को ही पूरा करने को प्राथमिकता देने लगे हैं। दोपहर में भीषण गर्मी का असर मार्केट पर भी दिखाई दे रहा है। बाजार में दोपहर के समय कम चहल-पहल नजर आने लगी है। इस वर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून से जितनी बारिश होने की आशा थी उतनी बारिश अभी तक नहीं हो पाई है। इससे कई राज्य सूखे की चपेट में आ गए हैं। 

बात करें अगस्त के महीने की तो इस माह में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है जिसने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। ऐसे में भूमि में नमी कम होने से ज्यादा सिंचाई की आवश्यकता बढ़ गई है जिससे पानी की खपत भी बढ़ने लगी है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में सितंबर महीने के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। बता दें कि बारिश के लिए सितंबर ही अंतिम महीना शेष रह गया है जिससे बारिश की उम्मीद की जा सकती है। उसके बाद देश में मानसून की गतिविधियों (Monsoon Activities) पर विराम लग जाएगा।

सितंबर माह में कितनी बारिश का है अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकांश भागों में सितंबर के महीने में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कमजोर अल नीनो (al Nino) की स्थिति बनी हुई है जिसके अधिक तीव्र होने और अगले साल की शुरुआत तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह के दौरान पूरे देश में औसत बारिश (average rainfall) सामान्य होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूरे देश में सितंबर महीने के दौरान दीर्घकालिक औसत एलपीए के 91-109 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई है। 1971 से 2020 के आंकड़ों के अनुसार सितंबर माह का दीर्घकालिक औसत एलपीए 167.9 मिली है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों और उससे सटे पूर्वी भारत के क्षेत्र, हिमालय की तलहटी और पूर्वी-मध्य भारत एवं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं देश के शेष भागों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

सितंबर माह में किन राज्यों में हो सकती है अच्छी बारिश

मौसम विभाग अनुसार सितंबर माह के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, तेलंगाना के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।  

सितंबर माह में किन राज्यों में सामान्य या सामान्य से कम होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख एवं अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी क्षेत्रों के अधिकांश जिलों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

इस समय ये बन रहे हैं मौसमी सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक इस समय एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है और मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। वहीं औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा हिमालय की तलहटी में चलता रहता है। हालांकि, मानसून ट्रफ का पूर्वी सिरा गोरखपुर, पटना, हज़ारीबाग, बांकुरा, दीघा से होकर गुजरता है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाता है और अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में होने की संभावना है।

साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी

मौसम विभाग की और जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के तहत हम आपको इस सप्ताह होने वाली मौसमी गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं, जो इस प्रकार से हैं

  • अगले 24 घंटे के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से लेकर मध्यम व्यापक बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी और बिजली गिरने के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
  • 4 से 7 सितंबर के दौरान ओडिशा और 4 से 5 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
  • 4 सितंबर और उसके बाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है।
  • इसी प्रकार 4, 5 और 7 सितंबर के दौरान ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है।
  • इधर दक्षिण भारत में छिटपुट भारी बारिश के साथ हल्की से लेकर मध्यम और काफी व्यापक बारिश हो सकती है। इसमें तमिलनाडु, पंडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल में भारी बारिश की संभावना है।
  • 4 से 8 सितंबर के दौरान माहे और तेलंगाना में बारिश हो सकती है। वहीं 6 से 8 सितंबर के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है। 4 सितंबर को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा संभव है।
  • 4 व 5 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
  • इधर मध्य भारत की बात करें तो यहां 6 और 7 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है।
  • 5 से 8 सितंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही 4 से 8 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
  • 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
  • इसी तरह पश्चिम भारत 4 से 8 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) संभव है।
  • 5 से 8 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
  • उधर पूर्वोत्तर भारत में 6 से 7 सितंबर के दौरान असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है।
  • अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश (light rain) हो सकती है।
  • अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव दिखाई देने की संभावना नहीं है।
  • वहीं इन पांच दिनों के दौरान हिमालय की तलहटी, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ भागों, पश्चिमी तटों और द्वीपों पर छिटपुट हल्की से लेकर मध्यम दर्जें की बारिश होने की संभावना है। देश के बाकी भागों में हल्की बारिश के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टरकैप्टन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back