यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

Weather Report : अगले तीन दिन के दौरान इन 5 राज्यों में बारिश के आसार

प्रकाशित - 27 Mar 2024

Weather Report : जानें, किन राज्यों में हो सकती है बारिश और कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अब दिन में तेज धूप भीषण गर्मी का अहसास करा रही है। घरों में कूलर, पंखे और एसी चलने लगे हैं। इसी तरह रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। मार्च में गर्मी के तीखे तेवर के बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान पांच राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गंगीय बंगाल के इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक (According to Skymet Weather) 27 से 29 मार्च के बीच पंजाब-हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेश में 29 व 30 मार्च को बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आज का मौसम, कल का मौसम सहित आगामी दिनों के मौसम की जानकारी दे रहे हैं।

अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (आज और कल का मौसम) (Weather forecast for the next 24 hours (weather today and tomorrow)

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (According to Skymet Weather) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के साथ कुछ मध्यम बारिश हो सकती है। इसी के साथ पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी संभव है। इसके अलावा पंजाब के कुछ हिस्सों सहित हरियाणा तथा दिल्ली में छिटपुट से मध्यम बारिश हो सकती है।

दिल्ली के लिए आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for the coming days for Delhi)

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश की राजधानी दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं। राजधानी में 29 व 30 मार्च को बारिश की संभावना है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास चल रहा है। 

राजस्थान के लिए आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for upcoming days for Rajasthan)

मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के प्रबल संकेत मिल रहे हैं। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। वहीं अन्य जगहों पर मौसम साफ रहेगा। आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के दो दिन बाद बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलवृष्टि हो सकती है, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान भी जताया गया है। 28 मार्च को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और भरतपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 मार्च को कोटा और भरतपुर सहित बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 29 व 30 मार्च को भी एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है।

यूपी के लिए आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for upcoming days for UP)

मौसम विभाग (Meteorological Department) मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य बना रहेगा। यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो महीने के अंत तक 21 और 37 डिग्री पहुंच सकता है। ऐसे में 30 मार्च तक प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क और साफ बने रहने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश के लिए आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for the coming days for Madhya Pradesh)

एमपी मौसम विभाग (Meteorological Center MP) के अनुसार इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास एक द्रोणिका और इसके प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। वहीं विदर्भ से लेकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है। हवाओं का रुख बार-बार बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। 26 एवं 29 मार्च को दो नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने से फिर बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार है।

हिमाचल के लिए आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for upcoming days for Himachal)

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 5 दिन का मौसम खराब रहने की संभावना है। इसमें 28 से 31 मार्च तक मध्य और उच्च पर्वतीय कई जगहों पर बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं निचले और मैदानी भागों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान कई जगहों पर आंधी चलने और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें