मौसम अलर्ट : होली पर कई जिलों में बारिश संभावना, जानें, कैसा रहेगा मौसम

Share Product प्रकाशित - 06 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : होली पर कई जिलों में बारिश संभावना, जानें, कैसा रहेगा मौसम

जानें, मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए जारी किया है बारिश का अलर्ट

भारत के कई राज्यों में मार्च का महीने में दिन में तेज गर्मी और सुबह व शाम को हल्की ठंडक बनी हुई है। यूं तो इस बार फरवरी माह में ही मई-जून जैसी तेज गर्मी देखने को मिली जो मार्च के महीने में भी बरकरार है। हालांकि मार्च के शुरूआती सप्ताह में हुई बारिश ने गर्मी के असर को कम किया हुआ है। इससे सुबह शाम को वातावरण में हल्की ठंडक देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी लोग ये जानना चाह रहे हैं कि होली के दिन मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो होली तक तेज पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी। होली पर मौसम में परिवर्तन हो सकता है। इस दौरान कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। लेकिन होली के बाद मौसम में गर्मी का असर बढ़ जाएगा और तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय पर पहुंचने से देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। जैसा कि 7 व 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में हमें मौसम का पूर्वानुमान पता होना जरूरी है ताकि हम त्योहार की खुशियां बिना किसी परेशानी के मना सकें, तो आइए जानते है, होली के दिन कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम।

राजस्थान में बारिश के साथ आले गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान आगामी दिनों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही 8 मार्च तक मौसम में इसी तरह बदलाव रहने की संभावना जताई है। इससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर के जिलों के मौसम में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही 14 जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी 2 से 3 दिनों में कोटा और जयपुर के जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अलवर, बूंदी, भरतपुर और अजमेर में तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई जा रही है। इससे जौं, चना, गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि इससे पूर्व शनिवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई है। इस तरह मौसम में बदलाव होली यानि 8 मार्च तक जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, होली के बाद प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलेगा और पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

मध्यप्रदेश : प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है। इसमें भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले शामिल हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 18 किमी प्रतिघंटा रहेगी। वहीं दिन और राम के तापमान में भी गिरावट होगी। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में शनिवार और रविवार को बारिश हुई थी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी। भोपाल में 7, 8 और 9 मार्च को बारिश के आसार हैं। 7 मार्च को तेज बारिश के आसार बताए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक होली के दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इसका प्रभाव मध्य प्रदेश के कई इलाकों में दिखने लगा है। यहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जो धीरे-धीरे विदर्भ क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से सरगुजा संभाग में सोमवार से आसमान में बादल आने लगेंगे। सात व आठ मार्च को इसका ज्यादा असर पड़ेगा और इस दौरान कहीं-कहीं तेज धूल भरी आंधी, गरज-चमक व हल्की वर्षा की संभावना है। हालांकि इसका असर उत्तर में उतना प्रभावी नहीं होगा लेकिन बादलों के छाने से तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। इसका असर रायपुर, बिलासपुर की ओर ज्यादा पड़ने की संभावना है।

होली पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में कुछ दिन मौसम मिलाजुला रहेगा। गर्मी थोड़ी सी हल्की रहेगी लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर ज्यादा रहेगा। एक सप्ताह के दौरान दिल्ली का दिन का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से मौसम में थोड़ा बहुत परिर्वतन हो सकता है।

महाराष्ट्र और गुजरात में कैसा रहेगा होली पर मौसम

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में 8 मार्च तक हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। 8 मार्च तक गुजरात, मराठावाड़ा और महाराष्ट्र में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

होली पर यूपी में कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बौछारें या ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव नजर आएगा। इनके चलते अगले दो दिनों तक 20 से लेकर 30 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं। इससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back