यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश की संभावना

प्रकाशित - 14 Feb 2024

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल

मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। इससे कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इस समय दक्षिण गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। कर्नाटक तट के पूर्वी मध्य अरब सागर से लेकर उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र होते हुए दक्षिण गुजरात क्षेत्र तक निचले स्तर पर एक ट्रफ लाइन चल रही है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसमें 14 व 15 फरवरी के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में बारिश होने की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आदि उत्तर पश्चिमी राज्यों में तेज ठंड का दौर जारी रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 से 19 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। 18 और 19 फरवरी को आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के आधार पर आज का मौसम (Weather today), कल का मौसम (Weather tomorrow) सहित आगामी मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई मौसम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश ओर मेघ गर्जना हुई। उत्तर मध्यप्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। इसके अलावा पंजाब, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेाश् के अलग-अलग इलाकों में मध्यम बारिश हुई।

अगले 24 घंटो के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है। वहीं पूर्वात्तर मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

17 से 21 तक जगहों पर हो सकती है बारिश और बर्फबारी

17 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है और यह 21 फरवरी तक जारी रह सकती है। वहीं 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में छिटपुट बारिश की संभव है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Delhi Weather)

मौसम विभाग के मताबिक 14 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं दिल्ली में इस पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।  

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Rajasthan Weather Report)

मौसम विभाग ने 14 फरवरी के लिए तात्कालिक चेतावनी में कुछ जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है। इसमें भरतपुर, धौलपुर, करौली व उसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि आगामी दिनों में प्रदेश में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Madhya Pradesh Weather)

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक हवाओं के साथ नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाये हुए हैं। इस कारण से यहां न्यूनतम तापामान बढ़ने लगा है। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद हवाओें का रूख फिर से उत्तरी होने लगेगा। उत्तर भारत के पहाड़ों से मैदानों की तरफ सर्द हवाएं चलने से फिर रात के तापमान में कुछ गिरावट होने लगेगी। हालांकि अब कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद कम ही है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather in Uttar Pradesh)

यूपी में मंगलवार रात से बारिश शुरू होई है। प्रयागराज, चित्रकूट व आसपास ओलावृष्टि की के भी समाचार मिले हैं। पश्चिमी विभोभ के कारण बुधवार के भी मौसम की यही स्थिति बनी रह सकती है। इससे कई जगहों पर बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने की संभावना है। 14 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी व बारिश का पूर्वानुमान है। इकसे बाद 15 फरवरी से मौसम में फिर से सुधार होगा। अगले तीनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसक का हाल (Bihar Weather)

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के मुताबिक 14 से 15 फरवरी के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहनाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर एवं खगड़िया जिलों में अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। 

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Chhattisgarh Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश मे एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसमें मुख्यत: बिलासपुर संभाग के पश्चिमी जिले तथा उससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें