यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

स्टार्टअप महाकुंभ 2024 का शुभारंभ : ट्रैक्टर जंक्शन की विशेष भागीदारी

प्रकाशित - 18 Mar 2024

भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ 2024 का आगाज, ट्रैक्टर जंक्शन की विशेष भागीदारी

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ 2024 (Startup Mahakumbh 2024) का आगाज 18 मार्च 2024 सोमवार से हो रहा है। इस महाकुंभ में भारत के स्टार्टअप की सफलता से जुड़ी कहानियां देखने को मिलेंगी। देश-विदेश के अतिथि और आगंतुक उन किरदारों से मिल सकेंगे जो इन कहानियों के स्टार है। ऐसा ही एक सफल स्टार्टअप ट्रैक्टर जंक्शन भी इस महाकुंभ में अपनी भागीदारी निभा रहा है। इस कार्यक्रम में सेक्टर के अनुसार पवेलियन होंगे, जहां भारत के सबसे नवीन स्टार्टअप अपने-अपने इनोवेशन, लेटेस्ट ट्रेंड्स, टेक्नोलॉजी और इनसाइट्स का प्रदर्शन करेंगे। महाकुंभ के पहले दिन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं।

स्टार्टअप महाकुंभ 2024 : एग्रीटेक पवेलियन में ट्रैक्टर जंक्शन की स्टाल

देश में तेजी से बढ़ता, किसानों के बीच लोकप्रिय ट्रैक्टर जंक्शन भी इस महाकुंभ में भाग ले रहा है। भारत मंडपम के एग्रीटेक पवेलियन में हॉल नंबर 4 में ट्रैक्टर जंक्शन के फाउंडर रजत गुप्ता, को-फाउंडर अनिमेष अग्रवाल अपने स्टार्टअप के कार्यों, देश में बढ़ती कृषि गतिविधियों और उनके स्टार्टअप द्वारा की गई किसानों की सेवा से अतिथियों और आगंतुकों को अवगत कराएंगे और बताएंगे कि भविष्य में ट्रैक्टर जंक्शन कैसे किसानों की जिंदगी में भारी बदलाव लाएगा। यहां आपको बता दें कि आज भारत का किसान ट्रैक्टर व खेती से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट पर सर्च करता है और नए जैसे पुराने ट्रैक्टर खरीदने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन के शोरूम पहुंचता है। भारत में नए जैसे पुराने ट्रैक्टरों की बिक्री का बिजनेस आइडिया लाने वाला यह स्टार्टअप एक साल के दौरान 3 हजार से ज्यादा पुराने ट्रैक्टर किसानों को बेच चुका है। 

भारत मंडपम स्टार्टअप महाकुंभ : 50 यूनिकॉर्न और 50 हजार बिजनेसमैन होंगे शामिल

दिल्ली के भारत मंडपम में 18 से 20 मार्च तक तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ “भारत इनोवेट्स” (Startup Mahakumbh ’Bharat Innovates’) में 2 हजार से अधिक स्टार्टअप, एक हजार से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, सभी भारतीय राज्यों के भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकॉर्न और 50 हजार से अधिक बिजनेसमैन शामिल हो सकते हैं। यह स्टार्टअप महाकुंभ अपनी तरह का पहला आयोजन है, जिसमें स्टार्टअप, निवेशक, इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर और कई क्षेत्रों के इंडस्ट्री लीडर सहित भारत के पूरे स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया है।

स्टार्टअप महाकुंभ में इन 10 कैटेगरी के स्टार्टअप शामिल

स्टार्टअप महाकुंभ में स्टार्टअप को 10 कैटेगरी में बांटा गया है और कैटेगरी के अनुसार 10 पवेलियन बनाए गए हैं। महाकुंभ में स्टार्टअप की कैटेगरी इस प्रकार है 

  1. एआई और सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास) (AI & SaaS)
  2. एग्रीटेक (Agritech )
  3. बायोटेक और फार्मा (Biotech & pharma)
  4. बी2बी एवं विनिर्माण (B2B & Manufacturing)
  5. क्लाइमेट टेक (Climate Tech)
  6. डीप टेक (Deep Tech)
  7. डी2सी/उपभोक्ता/प्लेटफार्म (D2C/Consumer/Platforms)
  8. गेमिंग और निर्यात (Gaming & Exports)
  9. फिनटेक (Fintech)
  10. इनक्यूबेटर/ एक्सेलेरेटर (Incubators/Accelerators)

स्टार्टअप महाकुंभ की हाईलाइट्स

  • शुभारंभ : स्टार्टअप महाकुंभ का शुभारंभ 18 मार्च 2024
  • अवधि : तीन दिन (18 से 20 मार्च 2024)
  • स्थान : नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम।
  • आयोजक : स्टार्टअप महाकुंभ के प्रमुख आयोजक एसोचैम, नैसकॉम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआईई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए)।
  • स्टार्टअप महाकुंभ ऐप : 'स्टार्टअप महाकुंभ' ने गूगल प्ले स्टोर पर अपना आधिकारिक ऐप भी लॉन्च किया है, जहां सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकेंगी।
  • समर्थन : इस आयोजन को डीपीआइआइटी, इलेक्ट्रोनिक्स और इंफार्मेशन टेक्नोलाजी मंत्रालय स्टार्टअप हब (एमएसएच) और इन्वेस्ट इंडिया का भी समर्थन मिला है।
  • शामिल राज्य : 23 राज्य
  • वेबसाइट : https://startupmahakumbh.org/index.php
  • समापन : 20 मार्च 2024

रिकी केज का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण

स्टार्टअप महाकुंभ में दूसरे दिन 19 मार्च 2024 को तीन बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार और यूनाइटेड नेशंस गुडविल एंबेसडर रिकी केज उर्फ ​​राम ज्ञान केज का लाइव कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेगा।

भारत दुनिया का तीसरे सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला देश

स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है। वा​णिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के DPIIT विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार आज स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में है। इनोवेशन के मामले में भारत दुनिया में 40वें स्थान पर है और हमारा लक्ष्य इससे आगे बढ़ना है। हमारा उद्देश्य स्टार्टअप महाकुंभ को न केवल बड़ा आयोजना बनाना है ब​ल्कि इसे वा​र्षिक आयोजन बनाना है, जिससे भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास को गति मिलेगी।

पूंजी निवेशकों से जुड़ सकेंगे स्टार्टअप

स्टार्टअप महाकुंभ “भारत इनोवेट्स” से स्टार्टअप को दुनियाभर के इनवेस्टर्स से जुड़ने का मौका मिलेगा। यह आयोजन दुनिया को दिखाएगा कि भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम परिपक्व हो गया है। आयोजन की थीम ‘भारत इनोवेट्स’है और इसमें मेंटॉरशिप क्लीनिक, पिच प्रतिस्पर्धाएं तथा मल्टी-ट्रैक जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें लीडरशिप चर्चा, समूह परिचर्चा, कार्यशालाएं और स्टार्टअप के साथ ही भावी उद्यमियों की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसमें न केवल महानगरों के स्टार्टअप शामिल होंगे बल्कि देश भर के छोटे-मझोले शहरों और जिलों के भी कई स्टार्टअप शिकरत करेंगे। 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें