ट्रैक्टर के इंजन को भीषण गर्मी में ओवरहीट से बचाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

Share Product प्रकाशित - 26 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर के इंजन को भीषण गर्मी में ओवरहीट से बचाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

जानें, गर्मी में ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट से बचाने का आसान तरीका

वर्तमान समय में हर किसान खेती के काम के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने लगा है। सरकार की ओर से ट्रैक्टर खरीद के लिए ट्रैक्टर सब्सिडी भी दी जाती है। ऐसे में छोटे से लेकर बड़े किसान खेती में ट्रैक्टर का उपयोग करके अपनी आय में बढ़ा रहे हैं। अन्य खेती की मशीनों में सबसे महंगा ट्रैक्टर आता है। ऐसे में ट्रैक्टर की सही तरीके से देखभाल करना भी जरूरी है। खास तौर से गर्मियों के मौसम में, क्योंकि इस समय तापमान बढ़ने से ट्रैक्टर के इंजन में ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती है जिसे नियंत्रित करना बहुत जरूरी हो जाता है। ओवरहीटिंग के कारण ट्रैक्टर अपना काम सुचारू रूप से नहीं कर पाता है, उसमें परेशानी आने लगती है। ऐसे में ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करना चाहिए ताकि हम अपने स्तर पर इसका समाधान कर सकें।  

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहिटिंग से बचाने के लिए 5 ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिसे यदि आप ध्यान रखेंगे तो आपके ट्रैक्टर का इंजन ओवरहीटिंग से बचा रहेगा और अधिक समय तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगा, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

ट्रैक्टर का इंजन कब ओवरहिट होता है

जब ट्रैक्टर अपनी क्षमता से अधिक काम करता है या भार उठाता है तब वह ओवरलोड हो जाता है जिसका प्रभाव इसके इंजन पर पड़ता है और इंजन जल्द गर्म हो जाता है। इसके अलावा इंजन को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में कूलेंट होता है जो इसे ठंडा रखने में सहायक होता है। लेकिन यदि कूलेंट की मात्रा सही नहीं है और इसका रिसाव हो रहा है तो इंजन को पर्याप्त मात्रा में कूलिंग नहीं मिल पाएगी और इससे इंजन जल्द गर्म होना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा ट्रैक्टर में एयर फिल्टर और कूलिंग पंखे का बंद हो जाना आदि कारण शामिल हैं। ऐसे में हमें ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट से बचाने के लिए 5 जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

ट्रैक्टर के इंजन को गर्म होने से बचाने के लिए क्या करें 

ट्रैक्टर के इंजन का अधिक गर्म होना बहुत सी समस्या पैदा कर सकता है। इससे ट्रैक्टर की आयु पर भी प्रभाव पड़ता है। जहां ट्रैक्टर 5 साल चलने वाला होता है। वहीं वह 2 साल के भीतर ही जल्दी-जल्दी खराब होने लग जाता है। ऐसे यदि आप 5 जरूरी बातों का ध्यान रखें तो ट्रैक्टर के इंजन को आवरहीट से बचा सकते हैं

Mahindra oja 2130 4wd

1.   समय-समय पर इंजन ऑयल व फिल्टर को बदलें

ट्रैक्टर का नियमित रखरखाव सही तरीके से किया जाए तो इंजन को ओवरहीट की समस्या से बचाया जा सकता है, साथ ही ट्रैक्टर अधिक समय तक चल सकता है। इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपने ट्रैक्टर में समय-समय पर इंजन ऑयल और फिल्टर को बदलते रहे। इसी के साथ ही कूलेंट की मात्रा की जांच भी होनी जरूरी है ताकि इंजन के ओवरहीट होने की समस्या से बचा जा सके।

2.   रेडिएटर को साफ रखें-

यदि आप इंजन ओवरहीट की समस्या से बचाना चाहते हैं तो आपको रेडिएटर और होज की जांच करके यह पता लगाना चाहिए कि इसमें किसी तरह का लीकेज तो नहीं हो रहा है। यदि ऐसा है तो इसे दुरुस्त करना चाहिए। रेडिएटर को साफ करते रहना चाहिए और इसमें से धूल, गंदगी और कीड़े आदि को हटाते रहना चाहिए।

3.   पंखे और फैन बेल्ट का निरीक्षण करें

ट्रैक्टर इंजन के ओवरहीट के प्रमुख कारणों में से एक कारण यह भी है कि कई बार इंजन को कूल रखने वाला पंखा सही तरीके से काम नहीं कर रहा होता है जिससे इंजन तक कूलिंग नहीं पहुंचती है और इंजन ओवरहीट होने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए समय-समय पर पंखे और फैन बेल्ट का निरीक्षण करते रहना चाहिए और यदि इसमें कोई कमी नजर आती है तो इसे बदलवाना चाहिए।

4.   ट्रैक्टर को ओवरलोडिंग से बचाएं

ट्रैक्टर की जितनी क्षमता हो उसी अनुसार ही इसका उपयोग करना चाहिए। यदि किसी ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1500 किलोग्राम है और आप इसमें 2000 किलोग्राम माल लेकर जा रहे हैं और ट्रैक्टर को ओवरलोड कर रखा है तो ऐसी दशा में ट्रैक्टर के इंजन को पहले से अधिक काम करना होगा जिससे इंजन जल्द गर्म होगा और ओवरहीट की समस्या पैदा हो जाएगी। ऐसे में ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर के अनुसार उससे काम लेना चाहिए।

5.   लगातार कई घंटे तक ट्रैक्टर के इस्तेमाल से बचे

जिस तरह हमें अधिक श्रम करने पर आराम की जरूरत होती है, उसी प्रकार ट्रैक्टर को भी लगतार कई घंटे के काम के बाद आराम दें और बीच-बीच में ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दें या इसे कुछ समय के लिए बंद कर दें। इसके कुछ देर बाद इसे फिर चला दें। ऐसा बीच-बीच में करने से आप अपने ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back