प्रकाशित - 21 Feb 2024
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
खेती के कामों में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है। ट्रैक्टर की सहायता से खेती के सभी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। फसल बुवाई से लेकर कटाई और इसे मंडी तक ले जाने में ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर से कई प्रकार के कृषि यंत्र (Agriculture machinery) व उपकरण जोड़कर चलाए जाते हैं। ऐसे में कृषि कार्यों के लिए ट्रैक्टर एक बहुत ही आवश्यक मशीन बन गया है। वर्तमान समय में प्रत्येक किसान यह चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो जिससे वह खेती का काम कम श्रम व कम समय में आसानी से पूरा कर सकें। यदि आप भी एक किसान है और आप खेती के लिए 40 एचपी रेंज में कोई बेस्ट ट्रैक्टर (Best Tractor) की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) की इस पोस्ट में आपको भारत में सबसे अधिक बिकने वाले टॉप 5 ट्रैक्टरों (Top 5 Tractors) के फीचर्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप इन टॉप 5 ट्रैक्टरों में से अपने लिए बेहतर ट्रैक्टर का चुनाव कर सकें, तो आइए जानते हैं, इन टॉप 5 ट्रैक्टरों के बारे में।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस (Massey Ferguson 1035 DI Planetary Plus) ट्रैक्टर 40 एचपी में रेंज में किफायती माइलेज देने वाला ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2400 सीसी का शक्तिशाली इंजन है। इस ट्रैक्टर में मैनुअल या पावर स्टीयरिंग आते है जिससे ट्रैक्टर को नियंत्रित करना आसान होता है। इस ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट तेल में डूबे डिस्क ब्रेक है जो कम फिसलन देते हैं। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1100 किलोग्राम है।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस की कीमत 6.15 से 6.46 लाख* रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) है। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस की ऑनरोड प्राइज अलग-अलग राज्यों या शहरों में अलग-अलग हो सकती है।
स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) ट्रैक्टर एक 40 एचपी में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर (Powerful Tractor) है जिसमें उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके फीचर्स काफी शानदार है जो किसानों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस ट्रैक्टर में 2734 सीसी का शक्तिशाली इंजन आता है जो 32.6 एचपी की पीटीओ एचपी जनरेट करता है। यह ट्रैक्टर खेती के साथ ही व्यापारिक कार्यों के लिए उपयोगी है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसका इंजन जल्द ओवरहीटिंग नहीं होता है, क्योंकि इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड कूलिंग का सिस्टम दिया गया है जो इसे ओवरहीटिंग से बचाता है। इस ट्रैक्टर में आरामदायक ड्राईविंग सीट और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम है।
स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) की कीमत 5.85 लाख रुपए से शुरू होकर 6.20 लाख* रुपए तक है। यह इस ट्रैक्टर की एक्सशोरूम कीमत है। स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) की ऑनरोड प्राइज अलग-अलग शहरों में वहां लगने वाले रोड टैक्स और आरटीओ शुल्क के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
महिंद्रा 415 डीआई (Mahindra 415 DI) ट्रैक्टर 40 एचपी में एक बेहतरीन ट्रैक्टर (Best Tractor) हैं जो किसानों की खेती के आवश्यकता हो ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह ट्रैक्टर 4 सिलेंडर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 2730 सीसी का इंजन है जो 1900 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर खेती के काम जैसे पौधों का रोपण, बीज की बुवाई, उर्वरक छिड़काव, बीजाई, निराई आदि कार्यों के लिए एडवासं फीचर्स दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर (Tractor)अन्य सहायक कृषि यंत्रों के साथ बहुत ही बेतहर तरीके से काम करता है जिससे खेती का काम आसान हो जाता है। यह ट्रैक्टर 36 एचपी तक पीटीओ पावर वाले कृषि यंत्रों को के साथ आसानी से काम कर सकता है।
महिंद्रा 415 डीआई की कीमत 6.20 से 6.60 लाख* (एक्स शोरूम कीमत) रुपए है। महिंद्रा 415 डीआई की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों/शहरों में अलग-अलग हो सकती है।
आयशर 380 (Eicher 380) ट्रैक्टर 40 एचपी रेंज में एक शानदार ट्रैक्टर है। यह तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2500 सीसी का शक्तिशाली इंजन है जो इंजन रेटेड 2150 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें इंजन को कूल रखने के लिए वाटर कूलेंड का कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर आता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 34 एचपी है। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच/डुअल क्लच में आता है। यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है।
आयशर 380 ट्रैक्टर की कीमत 6.10 से 6.40 लाख* (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है। आयशर 380 ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों व शहरों में अलग-अलग हो सकती है।
जॉन डियर 5105 (John Deere 5105) 40 एचपी में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेडरों के साथ आता है और ट्रैक्टर उबड़ खाबड़ खेतों में भी आसानी से चल सकता है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इस ट्रैक्टर में बार-बार गियर बदलने की आवश्यकता नहीं होती है। यह ट्रैक्टर में डीलक्स सीट और सीट बेल्ट के साथ आता है जो किसानों को आरामदायक और सुरक्षित ड्राइविंग देता है। यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकता है।
जॉन डियर 5105 (John Deere 5105) ट्रैक्टर की कीमत 6.55 लाख से 7.10 लाख* रुपए तक (एक्स-शोरूम कीमत) है। जॉन डियर 5105 (John Deere 5105) ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।
Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok