यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

स्वराज लाइटवेट ट्रैक्टर प्लेटफार्म : 25 और 29 एचपी में स्वराज टारगेट ट्रैक्टर लांच

प्रकाशित - 02 Jun 2023

स्वराज लाइट वेट कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर सेगमेंट : किफायती कीमत में डीजल बचाने वाले स्वराज टारगेट ट्रैक्टर की पूरी जानकारी

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की प्रमुख कंपनी स्वराज ने लाइटवेट कॉम्पेक्ट ट्रैक्टर सीरीज “स्वराज टारगेट” लांच कर दी है। 2 जून शुक्रवार को स्वराज टारगेट ट्रैक्टर सीरीज का पहला लुक सामने आया है। स्वराज टारगेट सीरीज में 25 और 29 एचपी में दो मॉडल “स्वराज टारगेट 625” और “स्वराज टारगेट 630” ट्रैक्टर लांच किए गए हैं। कंपनी ने इन ट्रैक्टरों पर 6 साल या 4500 घंटे की वांरटी देने की घोषणा की है। स्वराज टारगेट सीरीज के ट्रैक्टरों की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपए है। वहीं कंपनी ने स्वराज ट्रैक्टर का ब्रांड एंबेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी को बनाया है। यहां आपको बता दें कि ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 20-30 एचपी कैटेगरी के ट्रैक्टरों की बिक्री 18-20 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ बढ़ रही है।

स्वराज टारगेट : अब हर टारगेट है मुमकिन

स्वराज ट्रैक्टर ने टारगेट सीरीज में “स्वराज टारगेट 625” और “स्वराज टारगेट 630” को लांच करके लाइट वेट कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर सेगमेंट में विस्तार किया है। स्वराज टारगेट ट्रैक्टर “अब हर टारगेट है मुमकिन” की टैग लाइन के साथ लांच किए गए हैं। ये ट्रैक्टर अपने फीचर्स के मामले में अन्य ट्रैक्टरों के मुकाबले काफी एडवांस है। ये कम वजन वाले नैरो ट्रैक्टर है। स्वराज टारगेट ट्रैक्टर बागवानी, अंतरवर्गीय खेती व छिड़काव की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं। स्वराज टारगेट सीरीज के ट्रैक्टर अंगूर, अनार, गन्ना, कपास, संतरा, कुन्नू, आडू, सीताफल, सुपारी, मूंगफली, केला, आम, पपीता आदि  बागवानी फसलों की जरूरतों को खास तौर पर पूरा करेगा। स्वराज टारगेट ट्रैक्टर से कृषि उपकरण भी आसानी से चलाए जा सकते हैं। इसकी फ्यूल एफिशिएंसी (Fuel Efficient) 220 ग्राम/ एचपी/ घंटा है। साथ ही इसमें स्प्रे सेवर स्विच, सिंक शिफ्ट ट्रांसमिशन, मैक्स कूल और वेट इप्टो क्लच का खास फीचर दिया गया है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर इंजन

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 29 एचपी और 1331 सीसी का यानमार, लिक्विड कूल्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन टाइप का इंजन दिया गया है। इंजन 2800 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें ड्राई टाइप, डुअल एलीमेंट टाइप का एयर क्लीनर दिया गया है। टार्क 87 एनएम है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

स्वराज टारगेट 630 में मैकेनिकल सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर में मैन ट्रांसमिशन के लिए सिंगल ड्राई टाइप की क्लच दी गई है। वहीं पीटीओ के लिए इनडिपेंडेंट वेट क्लच दी गई है। इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर के साथ तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर में बुल गियर रिडक्शन का खास फीचर्स भी है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर हाइड्रोलिक

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में ऑटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल (ADDC) टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है। कैटेगरी 1 में 3 पाइंट हिच के साथ ट्रांसपोर्ट लॉक का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम लिफ्टिंग कैपेसिटी 980 किलोग्राम है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर पीटीओ

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में पीटीओ संचालित करने के लिए स्विच दिया गया है। पीटीओ एचपी 24 एचपी है। पीटीओ स्पीड 540 और 540 इकोनॉमी दी गई है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर फ्रंट एक्सल और स्टीयरिंग

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव पोर्टल टाइप का फ्रंट एक्सल दिया गया है। ट्रैक्टर को 4 व्हील ड्राइव में चलाने के लिए मैकेनिकल लीवर दिया गया है। ट्रैक्टर में बैलेंस पावर स्टीयरिंग दी गई जो छोटे खेतों में बेहतर तरीके से काम करती है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर का वजन और डायमेंशन

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर का कुल वजन 975 किलोग्राम है। व्हीलबेस 1555 एमएम है। मिनिमम टर्निंग रेडियस 2.1 मीटर है। ट्रैक्टर में फ्रंट ट्रैक विड्थ 840 एमएम है जबकि नैरो वेरिएंट में 755 एमएम का ऑप्शन मौजूद है। वहीं रियर ट्रैक विड्थ 797 एमएम है। साथ ही 710 और 910 का ऑप्शन मौजूद है। ट्रैक्टर की ऊंचाई 1275 एमएम है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर टायर, डीजल टैंक और सीट

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 180/85D 12 और रियर टायर 8.30x20 साइज में दिए गए हैं। साथ ही अगले टायर नैरो रिम के साथ 180/85D 12 के ऑप्शन में भी मिलते हैं। वहीं रियर टायर में 9.50x20 और 9.50x20 High Lug का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में 27 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है। सीट स्लाइडिंग एडजस्टेबल है।

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की कीमत

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपए है। इसकी ऑन रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स

अगर आप स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे। जल्दी ही आपको स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर इंजन, स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर ट्रांसिमशन, स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर हाइड्रोलिक, स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर पीटीओ, स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर टायर, स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर वजन और डायमेंशन और स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर के फ्रंट एक्सल और स्टीयरिंग की जानकारी दी जाएगी।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें