यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

स्वराज 744 एफई : 48 एचपी श्रेणी में 5 स्टार ट्रैक्टर, जानें इसके दमदार फीचर्स

प्रकाशित - 30 Jul 2022

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर भारतीय किसानों के बीच एक लोकप्रिय ट्रैक्टर है। पहले यह एक “4 स्टार” ट्रैक्टर था लेकिन अब इसे कंपनी ने “5 स्टार” श्रेणी में शामिल कर दिया है। स्वराज ने किसानों की जरुरतों को समझते हुए इस ट्रैक्टर मॉडल को बनाया है। यह स्वराज का टॉप मॉडल है। इसका शक्तिशाली इंजन रोटावेटर, थ्रेसर, रिवर्स प्लाऊ आदि भारी उपकरणों को आसानी से चलाता है। इस ट्रैक्टर का फ्रंट एक्सल एडजस्टेबल है, जो लोडर और डोजर के साथ अच्छे तरीके से काम करता है। स्वराज के ट्रैक्टर कम मेंटीनेंस और ज्यादा माइलेज से “सॉलिड पावर-सॉलिड भरोसा” का वादा निभाते हैं। इसका लुक बहुत शानदार है। फ्रंट में कंपनी फिटेड बंपर दिए गए हैं। बैटरी के लिए साइड में बॉक्स दिया गया है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में स्वराज 744 एफई के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी दी गई है, तो बने रहें ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

इंजन

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 48 हॉर्स पावर, 3136 सीसी के साथ 4 स्ट्रोक, डायरेक्ट इंजेक्शन वाला डीजल इंजन दिया गया है। इंजन रेटेड आरपीएम 2000 है। कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड का सिस्टम दिया गया है। इसमें 3-स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर है। पीटीओ पॉवर 41.8 एचपी है।

ट्रांसमिशन

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है। साथ ही इसमें ड्यूल क्लच का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। आगे की ओर अधिकतम स्पीड 29.2 किलोमीटर व पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 14.3 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बैटरी 12 वाल्ट 88 एएच की दी गई है। स्टार्टर मोटर टाइप का अल्टरनेटर दिया गया है।

स्टीयरिंग

इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी सिंगल ड्राप आर्म टाइप स्टीयरिंग कॉलम के साथ मैकेनिकल स्टीयरिंग दी गई है। साथ ही पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में कार की तरह ही स्टीयरिंग के बीच में हॉर्न दिया गया है। यह ट्रैक्टर स्टैंडर्ड ड्राई डिस्क ब्रेक के साथ आता है। साथ ही तेल में डूबे हुए ब्रेक का ऑप्शन मिलता है।

पीटीओ

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में मल्टी स्पीड फॉरवर्ड और रिवर्स पीटीओ का खास फीचर्स आता है। यह 21 स्पलाइन के साथ 1650 इंजन रेटेड आरपीएम पर 1000 आरपीएम की गति से काम करता है। साथ ही इसमें 6 स्पलाइन पर 540 आरपीएम का विकल्प भी मिलता है।

हाईड्रोलिक्स

इस ट्रैक्टर में 2 लीवर लाइव हाइड्रोलिक सिस्टम दिया गया है, जो ड्राफ्ट कंट्रोल की सहायता से उपकरणों की पॉजिशन को सेट करती है। उपकरणों को जोड़ने के लिए थ्री पाइंट लिंकेज दिया गया है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में डीजल टैंक 60 लीटर का दिया गया है।

टायर

इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 6.00 x 16 और पीछे के टायर 13.6 x 28 साइज में आते हैं। साथ ही 7.50 x 16 और 14.9 X 28 साइज का ऑप्शन भी मिलता है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है।

डाइमेंशन्स

इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1990 किलोग्राम है। व्हीलबेस 1950 एमएम है। कुल लंबाई 3440 एमएम और कुल चौड़ाई 1730 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 400 एमएम है।

कीमत

भारत में स्वराज 744 एफई की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 से 7.40 लाख* रुपये है। और स्वराज 744 एफई की ऑन-रोड कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 हजार घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है।

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स स्वराज 744 एफई
इंजन एचपी 48 एचपी
सिलेंडर 3 सिलेंडर
पीटीओ एचपी 41.8 एचपी
गियर संख्या      8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
अधिकतम स्पीड  29.2 किलोमीटर प्रतिघंटा
स्टीयरिंग         मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल)
ब्रेक ड्राई डिस्क ब्रेक /आयल इम्मरसेड ब्रेक (ऑप्शनल)
लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम
कीमत         6.90-7.40 Lakh* रुपए


किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी दी गई है। अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल एप डाउनलोड करके सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें