यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

स्वराज 742 एफई : 42 एचपी श्रेणी में एक बेहतरीन ट्रैक्टर

प्रकाशित - 08 Mar 2023

जानें, स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर की फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

किसानों के लिए खेती-किसानी के काम में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है। ट्रैक्टर की सहायता से खेती का काम आसान हो जाता है। आज बाजार में कई प्रतिष्ठित कंपनियों के ट्रैक्टर उपलब्ध हैं, लेकिन इन दिनों स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर की डिमांड बाजार में काफी चल रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि स्वराज के ट्रैक्टर मॉडल किसानों की जरूरत और जेब दोनों को देखकर बनाया गए हैं ताकि कोई भी किसान भी इस ट्रैक्टर को आसानी से खरीद सके। यदि आप भी स्वराज ब्रांड का ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो इसमें स्वराज का 742 एफई जो 42 एचपी श्रेणी में आता है, यह ट्रैक्टर कीमत में कीफायती होने के साथ ही कृषि और व्यापारिक दोनों उपयोग की दृष्टि से काफी अच्छा है। इसका प्रदर्शन खेत में ही नहीं सड़क पर भी काफी शानदार है। इस ट्रैक्टर से आप खेती के अलावा अपने व्यापारिक कार्य भी आसानी से पूरे कर सकते हैं। 

बता दें कि स्वराज ट्रैक्टर, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह का ही एक लोकप्रिय ब्रांड है, जो किसानों की आवश्यकता के अनुसार ट्रैक्टरों का निर्माण कर बाजार में उतारते हैं। स्वराज 742, 42 एचपी में एक शानदार ट्रैक्टर है। इसका शक्तिशाली इंजन 2000 रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर में 3-स्टेप ऑयल बाथ टाइप एयर फिल्टर दिया गया है। इसी के साथ ही इसमें उन्नत वाटर कूल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे इंजन को सुरक्षा के साथ ही अधिक कार्य करने की शक्ति मिलती है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको स्वराज 742 एफई, 42 एचपी श्रेणी ट्रैक्टर के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

इंजन

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है जो 2000 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। इसका इंजन इतना शक्तिशाली है जो लगातार कई घंटे तक कार्य कर सकता है। इस ट्रैक्टर की कल्टीवेटर, रोटावेटर जैसे कृषि यंत्रों के साथ पीटीओ 35.7 एचपी है।

ट्रांसमिशन

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें 8 फॉरर्वड और 2 रिवर्स गियर बाक्स दिए गए हैं। इसमें 12V 88Ah की बैटरी आती है। इसमें स्टार्टर मोटर टाइप का अल्टरनेटर है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.9 से लेकर 29.21 किलोमीटर प्रति घंटा है जो इस श्रेणी में काफी शानदार है। इसकी रिवर्स स्पीड 3.44 से लेकर 11.29 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक और स्टीयरिंग

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं जो फिसलन को कम करते हैं। इसमें मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग का आप्शन आता है, आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका चयन कर सकते हैँ। इसमें सिंगल ड्राप आर्म टाइप का स्टीयरिंग कॉलम आता है। इस ट्रैक्टर की पावर टेकऑफ मल्टीस्पीड पीटीओ और रिवर्स स्पीड पीटीओ 540 आरपीएम @ 1650 ईआरपीएम है।

हाइड्रोलिक्स

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर में भार उठाने की मजबूत क्षमता है। यह ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। यह ट्रैक्टर 3 पाइंट लिंकेज ऑटो ड्राफ्ट और गहराई नियंत्रण (एडीडीसी) के साथ आता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2020 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 1945 एमएम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3450 एमएम और चौड़ाई 1720 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 422 एमएम है। इस ट्रैक्टर में लंबे समय तक लगातार कार्य करने के लिए 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

पहिये और टायर

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर एक 2WD यानि टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इसके सामने के टायर 6.00 x 16 साइज के है और इसका पिछला टायर 13.6 X 28 साइज का है।

सामान और सुविधा

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर के साथ कंपनी टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बंफर, ड्रॉबार जैसे सामान देती है। इसके अलावा कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी भी देती है।

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर की कीमत

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर, 42 एचपी (Swaraj 742 FE 42 HP) की कीमत 5.95 से लेकर 6.30 लाख* रुपए तक है। यह इसकी एक्स शोरूम प्राइज है। इसकी ऑनरोड प्राइज अलग-अलग राज्यों या शहरों के हिसाब से वहां पर लगने वाले रोड टैक्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा यदि आप स्वराज 742 XT ट्रैक्टर की कीमत जानना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्वराज 742 एफई स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडरों की संख्या 3
एचपी कैटेगिरी 42 एचपी
पीटीओ एचपी 35.7
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
ब्रेक ऑयल इम्मरसेड ब्रेक
इंजन रेडेड 2000 आरपीएम
स्टीयरिंग मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग (वैकल्पिक)
फ्यूल टैंक 60 लीटर
हाइड्रोलिक 1700 किलोग्राम
कीमत 5.95- 6.30 लाख*रुपए तक
वारंटी 2000 घंटे या 2 साल

                          
किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर, 42 एचपी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा महिंद्रा ग्रुप के स्वराज ब्रांड के या अन्य कंपनी के ट्रैक्टर मॉडल के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर में कितने सिंलेडर आते है?

उत्तर- स्वराज 742 एफई, 42 एचपी ट्रैक्टर में 3 सिंलेडर है।

प्रश्न 2. यह ट्रैक्टर कितने किलोग्राम तक वजन उठा सकता है?

उत्तर- यह ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है।

प्रश्न 3. इस ट्रैक्टर में कितने गियर बॉक्स दिए गए हैं?

इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स बॉक्स दिए गए हैं।

प्रश्न 4. इस ट्रैक्टर में कितने लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है?

उत्तर- इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है।

प्रश्न 5. इस ट्रैक्टर पर कंपनी कितने समय की वारंटी देती है?

उत्तर- इस ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें