यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सॉलिस यानमार ट्रैक्टरों की खरीद पर 1.5 लाख रुपए की भारी छूट, साथ में कार जीतने का मौका

प्रकाशित - 09 Jul 2022

फाउंडेशन वीक के तहत 9 से 16 जुलाई तक मिलेगा खास ऑफर का फायदा

देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनी सॉलिस अपने स्थापना सप्ताह (फाउंडेशन वीक) के तहत किसानों के लिए बहुत खास ऑफर लेकर आई है। किसान भाई इस ऑफर का फायदा उठाकर सॉलिस के चुनिंदा मॉडल्स को खरीदकर कीमत में 1.50 लाख रुपए तक की भारी छूट पा सकते हैं। साथ ही फाउंडेशन वीक ऑफर में शामिल होने वाले किसान लक्की ड्रॉ के माध्यम से कार व अन्य कीमती उपहार भी जीत सकते हैं। सॉलिस ट्रैक्टर पर खास ऑफर का लाभ उठाने में आप देरी नहीं करें, तुरंत कंपनी के शोरूम पहुंचकर सॉलिस के ट्रैक्टर खरीदें। देशभर में सॉलिस ट्रैक्टर शोरूम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। सॉलिस फाउंडेशन वीक ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के साथ बने रहें।

सॉलिस YM 348 A और सॉलिस YM 342 A ट्रैक्टर की कीमत में भारी छूट

सॉलिस ने अपने दो प्रमुख ट्रैक्टर मॉडल सॉलिस YM 348 A और सॉलिस YM 342 A ट्रैक्टर की कीमतों में ऑफर के तहत 1.50 लाख रुपए की कमी की है। ऑफर में सॉलिस YM 348 A ट्रैक्टर खरीदने के लिए 9.20 लाख* रुपए की कीमत निर्धारित की गई है। सॉलिस के दूसरे मॉडल सॉलिस YM 342 A ट्रैक्टर की कीमत 8.65 लाख* रुपए रखी गई है। ऑफर से पहले सॉलिस YM 348 A ट्रैक्टर मॉडल की कीमत 10.70 लाख रुपए रुपए और सॉलिस YM 342 A ट्रैक्टर की कीमत 10.15 लाख रुपए रही है। कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा किसानों के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिए इस खास ऑफर को लांच किया है।

लक्की ड्रा में कार, बाइक व एलईडी टीवी सहित कई उपहार जीतने का मौका

सॉलिस कंपनी फाउंडेशन वीक के तहत 9 से 16 जुलाई के बीच इन दोनों ट्रैक्टर मॉडल खरीदने वाले किसानों को एक गारंटीड उपहार भी प्रदान करेगी। अगर आप 16 जुलाई के बाद 31 जुलाई 2022 तक ट्रैक्टर खरीदते हैं तो आपको कीमतों में तो छूट मिलेगी लेकिन उपहार नहीं मिलेंगे। सॉलिस 16 जुलाई तक सॉलिस YM 348 A और सॉलिस YM 342 A ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को मेगा लक्की ड्रा के माध्यम से कार सहित कई कीमत उपहार प्रदान करेगी। उपहारों की सूची में 1-कार, 11-बाइक, 21- 32 इंच एलईडी टीवी, 30-स्मार्ट फोन और 38 ब्लू ट्रूथ स्पीकर शामिल हैं। साथ ही कंपनी प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर एक सुनिश्चित उपहार भी देगी। सॉलिस के ये दोनों मॉडल 4 व्हील ड्राइव श्रेणी में आते हैं।

अगर आप सॉलिस YM 348 A और सॉलिस YM 342 A ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट करें।
 

​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें