प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर: 60 एचपी में कृषि के लिए सबसे कीफायती ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 21 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर: 60 एचपी में कृषि के लिए सबसे कीफायती ट्रैक्टर

जानें, प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के फीचर्स, उपयोग और कीमत

कृषि में ट्रैक्टर की महत्ता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। अब छोटे हो या बड़े किसान सभी ट्रैक्टर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ट्रैक्टर से कृषि कार्य करने से कम समय में अधिक काम किया जा सकता है जिससे कम श्रम लगता है और फसल की लागत भी कम आती है। यदि आप किसान हैं और अपने लिए एक ऐसा ट्रैक्टर तलाश कर रहे है जो कीफायती होने के साथ ही कृषि के सभी कामों को जल्द करने की क्षमता रखता हो तो आपकी तलाश प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर पर जाकर समाप्त हो सकती है। ये 60एचपी में सबसे कीफायती ट्रैक्टर है। इसकी प्राइज भी किसानों के जेब के अनुकूल है। यह ट्रैक्टर 4  शक्तिशाली सिलेंडर के साथ आता है जो खेतों में अच्छा काम करता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें 4087 सीसी इंजन आता है, जो ट्रैक्टर को खेतों पर तेज और टिकाऊ बनाने में मदद करता है। प्रीत ट्रैक्टर 6049 12 वी 75 एएच बैटरी के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में ड्राई मल्टी डिस्क ब्रेक / ऑयल डूबा हुआ ब्रेक की सुविधा दी गई है जो वैकल्पिक है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है और यह मल्टी स्पीड पीटीओ पावर टेक ऑफ के साथ आता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की  कीमत, मॉडल, इंजन क्षमता, पीटीओ एचपी, स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

इंजन

प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 4087 सीसी का इंजन दिया गया है। इस ट्रैक्टर 60 एचपी में आता है। इसकी पीटीओ एचपी 51 है। इसके इंजन की रेटेड आरपीएम 2200 है। इसमें इंजन को ठंडा और साफ रखने के लिए कूलिंग वाटर कूल्ड और ड्राई टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है।

ट्रांसमिशन

प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का ट्रांसमिशन स्लाइडिंग मेश टाइप में आता है। इस ट्रैक्टर में ड्राई सिंगल टाइप क्लच फ्रिक्शन प्लेट दी गई है। इसमें 8 फॉरवर्ड  और  2 रिवर्स गियर दिए गए है। इस ट्रैक्टर में 12 V 88 Ah की बैटरी दी गई है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 35.75 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 11.54 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

ब्रेक और स्टीयरिंग

प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क ऑयल इम्मरसेड ब्रेक दिए गए है। इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राप आर्म टाइप का स्टीयरिंग दिया गया है। इस ट्रैक्टर की पावर टेक ऑफ अच्छी है। इसमें डुअल स्पीट टाइप का पीटीओ है। जिसकी आरपीएम 54 540 with GPTO /RPTO है। 

हाइड्रोलिक्स

प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में 2 लेवेर, ऑटो ड्राफ्ट, प्रतिक्रिया और गहराई नियंत्रण जैसे 3 पाइंट लिंकेज दिए गए है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2200 किलोग्राम है। इसका ब्रेक के साथ टर्निस रेडियस 3560 एमएम है। इस ट्रैक्टर में 67 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। 

टायर

प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी यानि 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इसमे सामने के पहिये 7.50 X 16 साइज और इसके पिछला पहिया 16.9 X 28 साइज का आता है। 

अन्य सुविधाएं

इसके अलावा इस ट्रैक्टर में टूल , टॉपलिंक , कैनोपी , हुक , बम्पर , ड्रॉबार, बलास्ट वेट, हिच जैसी अन्य सुविधाएं भी दी गई है जो ग्राहकों के लिए उपयोगी है। 

कीमत

अब बात करें प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत की तो इसकी कीमत किसानों के अनुकूल रखी गई है। इसकी कीमत 6.25 लाख रुपए से शुरू होकर 6.60 लाख रुपए तक है। बता दें कि अलग-अलग राज्यों में इस ट्रैक्टर की कीमत में भिन्नता हाे सकती है।

प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर
सिलेंडर की संख्या 4
एचपी कैटेगिरी 60 एचपी
पीटीओ एचपी 51 एचपी
इंजन सीसी क्षमता 4087 सीसी
हाइड्रोलिक क्षमता 1800 किलोग्राम
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर
ब्रेक मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक
कीमत From: 6.25-6.60 Lac*

किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 60 एचपी श्रेणी में प्रीत 6049, 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप इसके अलावा अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  

 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत 6049फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back