न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन : 47 एचपी श्रेणी में सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 07 Sep 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन : 47 एचपी श्रेणी में सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर के खास फीचर्स की पूरी जानकारी

न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर अपने खास फीचर्स की वजह से किसानों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है। न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर उन किसानों के लिए बना है जो मजबूत और दमदार लुक वाले ट्रैक्टर को चलाने में अपनी शान समझते हैं। 47 एचपी का यह ट्रैक्टर खेती से संबंधित रोजमर्रा के सभी काम बहुत आसानी से करता है वो भी बहुत कम डीजल खर्च में। इस ट्रैक्टर को ट्रेडिशनल डिजाइन में बनाया गया है। ट्रैक्टर के फ्रंट में हैवी बंपर दिया गया है। बोनट थ्री पीस में आता है। ट्रैक्टर के फ्रंट में काले रंग की शानदार ग्रिल दी गई है जो बाहर की हवा को इंजन तक पहुंचाती है। ट्रैक्टर का फ्रंट एक्सल काफी मजबूत और एडजस्टेबल है। पिछला एक्सल प्लेनेटरी स्ट्रेट टाइप का है जो काफी मजबूत है। इस ट्रैक्टर में सिंगल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग दी गई है। हैडलाइट हैलोजन बल्ब के साथ दी गई है, जिनकी रोशनी काफी तेज होती है। इंडीकेटर्स भी काफी अच्छे डिजाइन वाले दिए गए हैं। ट्रैक्टर पर चढ़ने के लिए आरामदायक फुट स्टेप दिया गया है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

इंजन

इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 47 एचपी और 2931 सीसी का न्यू हॉलैंड कंपनी का एफपीटी टाइप का दमदार इंजन दिया गया है। इंजन रेटेड आरपीएम 2100 दी गई। ऑयल क्लीनर प्री क्लीनर के साथ ऑयल बॉथ टाइप का आता है। जिसका मेंटीनेंस खर्च काफी कम होता है और रखरखाव भी काफी आसान होता है। एयर फिल्टर वेट टाइप का दिया गया है। इस ट्रैक्टर में बॉस कंपनी का इनलाइन फ्यूल पंप दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 190 न्यूटन मीटर की टॉर्क मिलती है। इंजन के पास ही ऑयल का टैंक दिया गया है जो पावर स्टीयरिंग के लिए आता है। इस ट्रैक्टर में दो डीजल फिल्टर दिए गए हैं। ट्रैक्टर में इंटर कूलर दिया गया है जो पावर स्टीयरिंग के ऑयल को ठंडा रखता है। ट्रैक्टर में ओवरफ्लो रिजर्वायर के साथ कूलेंट टैंक दिया गया है। 

ट्रांसमिशन

इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश एएफडी टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। साथ ही 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियर का ऑप्शन भी मिलता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 31.02 किमी प्रतिघंटा और पीछे की ओर 10.16 किमी प्रतिघंटा है। गियर बॉक्स साइड शिफ्ट दिया गया है। इस ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल क्लच का ऑप्शन मिलता है। बैटरी 88 एएच की दी गई है। 

स्टीयरिंग

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर में सिंगल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग दी गई है। स्टीयरिंग का साइज छोटा है। अगर ब्रेक की बात करें तो इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए रियल ब्रेक दिए गए हैं। प्लेटफार्म काफी खुला है। ड्राइविंग सीट काफी आरामदायक और एडजस्टेबल दी गई है। ड्राइविंग सीट के नीचे ही हाइड्रोलिक कंट्रोल और ट्रांसपोर्ट लॉक दिया गया है। साथ ही 12 वॉल्ट का मोबाइल चार्जिंग पाइंट दिया गया है। डैशबोर्ड काफी आकर्षक डिजाइन वाला दिया गया है। इसमें एनॉलॉक और डिजिटल दोनों टाइप के मीटर दिए गए हैं। 

पीटीओ

इस ट्रैक्टर में 7 तरह की पीटीओ मिलती है जो ट्रैक्टर इंडस्ट्री में पहली बार न्यू हॉलैंड ने दी है। इस ट्रैक्टर में 540 आरपीएम पर मल्टी स्पीड पीटीओ, रिवर्स पीटीओ, जीएस पीटीओ, स्टैंडर्ड पीटीओ, इकोनॉमी पीटीओ जैसी 7 तरह की पीटीओ मिलती है। जिसकी सहायता से आप ज्यादा से ज्यादा कृषि उपकरण चला सकते हैं। पीटीओ पावर 42.5 एचपी है।

हाइड्रोलिक्स  

इस ट्रैक्टर में 1800 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है। एडजस्टेबल हिच दिया गया है जिसे काम की जरुरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर पॉजिशन लीवर और ड्राफ्ट लीवर दिया गया है। साथ ही लिफ्टोमैटिक लीवर भी दिया गया है जो सिर्फ न्यू हॉलैंड के कुछ ट्रैक्टरों में आता है। इस फीचर्स की मदद से उपकरण की गहराई को एक बार में ही सेट किया जा सकता है। साथ ही डबल डिस्ट्रीब्यूटर वाल्व आते हैं। इन वाल्व की सहायता से लेजर लेवलर, रिवर्सिबल एमबी प्लाउ और लोडर-डोजर जैसे उपकरण आसानी से चला सकते हैं। ट्रॉली की लाइट व इंडीकेटर्स को कनेक्ट करने के लिए शॉकिट दिया गया है। 

टायर 

इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6x16, 6.5x16 और 7.5x16 साइज के ऑप्शन में मिलते हैं। पिछले टायर 14.9x28 साइज में आते हैं। साथ ही 13.6x28 का ऑप्शन मिलता है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। डीजल टैंक 60 लीटर का दिया गया है। 

डाइमेंशन्स

इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2035/2210 किलोग्राम है। कुल लंबाई 3470 एमएम है। कुल चौड़ाई 1720 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 425/370 एमएम है। 

कीमत

न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए बहुत खास है। अगर आप न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत जानना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन के मोबाइल एप को डाउनलोड करें या ट्रैक्टर ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करें। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 6 साल या 6 हजार घंटे की वारंटी प्रदान करती है।

जानें, न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स  न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर 
इंजन एचपी  47 एचपी
सिलेंडर      3 सिलेंडर
ईआरपीएम          2100
सीसी क्षमता   2931
पीटीओ एचपी     42.5 एचपी
गियर संख्या 8 फॉरवर्ड +2 रिवर्स /8 फॉरवर्ड +8 रिवर्स
स्टीयरिंग    पावर स्टीयरिंग
ब्रेक आयल इम्मरसेड डिस्क ब्रेक्स
लिफ्टिंग क्षमता   1800 किलोग्राम

किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी दी गई है। अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल एप डाउनलोड करके सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back