यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई : 50 एचपी में सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर

प्रकाशित - 12 Oct 2022

जानें, मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई के फीचर्स और कीमत की जानकारी

ट्रैक्टर की दुनिया में मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई का भी अपना एक अलग ही आकर्षण है। ये 50 एचपी श्रेणी में शानदार ट्रैक्टर है जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें खास बात ये हैं कि इसकी कीमत किसानों के बजट के अनुरूप है। इसे किसान आसानी से खरीद सकते हैं। यह ट्रैक्टर कृषि कार्यों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है। बता दें कि मैसी फर्ग्यूसन के ट्रैक्टर भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं। यदि आप किसान है और आप एक शानदार ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं तो मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर 50 एचपी क्षमता में आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। 

ये 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है यानि टू व्हील ड्राइव वेरियंट में आता है। इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड और एयर फिल्टर के लिए ड्राई एयर क्लीनर जैसे फीचर्स दिए गए है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत की जानकारी  दे रहे हैं। हमारी इस पोस्ट में हम मैसी ट्रैक्टर 245 डीआई के इंजन, ट्रांसमिशन, ब्रेक स्टीयरिंग, पीटीओ, हाइड्रोलिक क्षमता, टायर और कीमत की जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको अपनी नया ट्रैक्टर खरीदते समय सही ट्रैक्टर का चयन करने में आसानी रहे। 

इंजन

मैसी 245 डीआई ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर दिए गए हैं, यह संयोजन इस ट्रैक्टर को बहुत शक्तिशाली बनाता है। इस ट्रैक्टर में 2700 सीसी इंजन है जो ट्रैक्टर की शक्ति को बढ़ाता है। इसकी अच्छी इंजन क्षमता से किसान को अधिक समय तक खेती के काम कर सकते हैं। 

ट्रांसमिशन

मैसी 245 डीआई ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो ड्यूल क्लच के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और दो रिवर्स गियर दिए गए हैं। इसमें दी गई बैटरी 12 वॉट 75एएच क्षमता की दी गई है। इसमें 12 वॉट और 36ए अल्टरनेटर है। इसकी फॉरवर्ड स्पीड 34.2 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 15.6 किलोमीटर प्रति घंटा है।   

ब्रेक स्टीयरिंग

मैसी 245 डीआई ट्रैक्टर में सील्ड ड्राई डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो अच्छी पकड़ और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसमें ड्राई टाइप डुअल क्लच है जो इस ट्रैक्टर को खेतों में काम के लिए बहुत सहज बनाता है। ट्रैक्टर में आसान नियंत्रण के लिए मैनुअल स्टीयरिंग है। यह मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग ऑप्शन में आता है। इस ट्रैक्टर की स्टीयरिंग कॉम सिंगल ड्राप आर्म है।  

पीटीओ

मैसी 245 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 245 DI) की पीटीओ एचपी क्षमता 42.5 एचपी है। यह ट्रैक्टर 6 स्प्लिनेड शाफ्ट और आरपीएम 540 आरपीएम/ 1790 ईआरपीएम के साथ आता है। इसमें फ्यूल टैंक 47 लीटर का दे रखा है। 

हाइड्रोलिक

मैसी 245 डीआई ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम है। यह ट्रैक्टर में ऑटोमैटिक डेफ्ट एंड ड्राफ्ट कंट्रोल के लिए 3 पाइंट लिंकेज दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1915 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 1830 एमएम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3320 एमएम और चौड़ाई 1705 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 360 एमएम है। इसके अलावा इसका ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2800 एमएम है। 

टायर

मैसी 245 डीआई 2 डब्ल्यूडी यानि 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इसके सामने के टायर 6.00x16 और पिछला टायर 13.6x28 साइज में आता है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर मैं टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बंफर, ड्राबार आदि फीचर्य दिए गए हैं। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं। 

स्वराज 744 एक्स टी vs स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कीमत

अब बात करें मैसी 245 डीआई 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 6.70 लाख से शुरू होकर 7.30 लाख रुपए तक* है। ये कीमत एक्स-शोरूम कीमत है। मैसी 245 डीआई ट्रैक्टर की कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। 

मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स    मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई 2डब्ल्यूडी 
सिलेंडर की संख्या   3
एचपी कैटेगिरी 50 एचपी
पीटीओ एचपी 42.5 एचपी
गियर बॉक्स   8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
ब्रेक सील्ड ड्राई डिस्क ब्रेक
कीमत 6.70 से 7.30 लाख तक*


किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 50 एचपी श्रेणी में लोकप्रिय मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप इसके अलावा अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें