महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी : 15 एचपी में बहुउपयोगी ट्रैक्टर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Share Product प्रकाशित - 10 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी : 15 एचपी में बहुउपयोगी ट्रैक्टर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा 215 युवराज एनएक्सटी के इन खास फीचर्स से किसानों को मिलेंगे कई फायदे 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हर वर्ग के किसानों के लिए एक से बढ़कर एक ट्रैक्टरों का निर्माण किया है और कभी भी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं किया है। आज हम आपको महिंद्रा के एक ऐसे ही जबरदस्त फायदेमंद मिनी ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह ट्रैक्टर साइज में छोटा है लेकिन लघु और सीमांत किसानों की खेती से जुड़ी अधिकांश जरूरतों को पूरा करता है। अगर आप छोटे किसान हैं और फल-सब्जी की खेती और बागवानी से जुड़े हुए हैं तो महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर महिंद्रा 215 युवराज एनएक्सटी आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है। इसकी कीमत इतनी कम है कि हर किसान इसे आसानी से खरीद सकता है। आइए, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से जानें कि महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर आपको कैसे फायदा पहुंचाता है।

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर : ऐसे पहुंचाता है किसानों को फायदा

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर “एक छोटे पैकेट में बड़ा धमाका” है। इसका छोटा साइज ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। यहां आपको महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर की विशेषताएं बताई गई है जो आपको नए महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर खरीदने के निर्णय को बेहतर बनाती है। आइए, जानें :

दमदार इंजन

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर में 1 सिलेंडर, 15 एचपी और 863.5 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। अपनी कैटेगरी में यह ट्रैक्टर दमदार इंजन, शानदार माइलेज और ईंधन की कम खपत के साथ किसानों के लिए एक सरप्राइज है। युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर 2300 इंजन रेटेड आरपीएम (आर/मिनट) और 48Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। पीटीओ एचपी 11.4 एचपी है।

छोटे खेतों के लिए एकदम फिट 

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर छोटे खेतों के लिए एक परफेक्ट ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर अपने कॉम्पेक्ट साइज और इकोनॉमिकल डिजाइन के कारण मिनी ट्रैक्टर कैटेगरी में लोकप्रिय काफी है। इसमें दो टायरों के बीच की दूरी को कम करने के लिए एडजस्टेबल रियर ट्रैक फीचर्स दिया गया है जो इसे रो क्रॉप (कतारबद्ध खेती) एप्लीकेशन के लिए एकदम खास ट्रैक्टर बनाता है। इस फीचर्स की मदद से दो कतारों के बीच आसानी से जुताई हो पाती है। इस काम में मदद के लिए साइड शिफ्ट गियर्स दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर कपास और मूंगफली की खेती के लिए एकदम सटीक है।

एडजस्टेबल साइलेंसर से बागवानी का विशेषज्ञ

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर को बागवानी का विशेषज्ञ भी कहा गया है। इसमें बागवानी किसानों की सुविधा के लिए एडजस्टेबल साइलेंसर दिया गया है जिसे किसान अपनी खेती की सुविधा के अनुसार दो भागों में बांट सकता है। इससे किसानों के समय और ईंधन की बचत होती है।

15 एचपी कैटेगरी में 778 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर अपने सेगमेंट में बेहतर पीटीओ और हेवी ड्यूटी हाइड्रोलिक्स के साथ आता है। इसमें 778 किलोग्राम की हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है। इसकी जबरदस्त हाइड्रोलिक्स से रोटावेटर, थ्रेसर, जायरोवेटर, वाटर पंप, स्प्रेयर, कल्टीवेटर, रीपर के साथ अन्य कई उपकरण सटीकता से काम करते हैं।  कुल मिलाकर इस दमदार और बहुउपयोगी मिनी ट्रैक्टर को खेती से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए बनाया गया है।

हर किसान के बजट में फिट कीमत

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर की कीमत की बहुत उचित है और हर किसान के बजट में एकदम फिट है। महिंद्रा युवराज 215 NXT की कीमत 3,20,000 रुपए से शुरू होकर 3,40,000 रुपए तक है। अगर आप इस ट्रैक्टर पर आकर्षक ऑफर और लोन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट करें। हमारी टीम आपकी हर तरह से सहायता करेगी।

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर के फीचर्स एक नजर में

इंजन एचपी      15 एचपी
स्टीयरिंग       मैकेनिकल
गियर   6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स
ब्रेक   ड्राई डिस्क
क्लच    सिंग्ल प्लेट ड्राई क्लच
पीटीओ       540 आरपीएम
व्हील ड्राइव     2WD
फ्यूल टैंक   19 लीटर
लिफ्टिंग कैपेसिटी     778 किलोग्राम
अधिकतम स्पीड    25.62 किमी प्रतिघंटा
ग्राउंड क्लीयरेंस  245 एमएम
कुल वजन     780 किलोग्राम

अगर आप अपनी खेती से जुड़ी बहुत सी ज़रूरतों के लिए महिंद्रा मिनी ट्रैक्टरों की तलाश में हैं, तो महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर आपके लिए बेहतरीन चुनाव होगा क्योंकि यह ट्रैक्टर परफ़ॉरमेंस से कोई समझौता नहीं करता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back