यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

जॉन डियर 5105 : 40 एचपी में सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर

प्रकाशित - 14 Oct 2022

जानें, जॉन डियर 5105 के फीचर्स और कीमत की जानकारी

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर काफी दमदार ट्रैक्टरों की श्रेणी में आता है। ये मुख्य रूप से कृषि के कठिन कार्यों के लिए बनाया गया है। इससे कृषि से संबंधित कठिन कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। यदि आप अपने लिए कोई ऐसा ही ट्रैक्टर तलाश कर रहे हैं। तो जॉन डियर 5105 आपके लिए काफी फायदे का सौंदा साबित हो सकता है। ये ट्रैक्टर 40 एचपी की श्रेणी में सबसे दमदार ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर अत्यधिक कुशल टिकाऊ कृषि समाधानों से लैस है, जो उच्च उत्पादन की गारंटी देता है। इस ट्रैक्टर में कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं और इसके प्रयोग के लाभ किसान स्वयं महसूस कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर एक विशेष डिजाइन, मजबूत बॉडी और आकर्षण स्वरूप के साथ आता है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर विश्वसनीय और सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो खेतों में उत्पादकता बढ़ाता है। यह ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी में आता है। यह ट्रैक्टर मॉडल कूलेंड कूल्ड और ड्राई टाइप डुअल एलीमेंट के साथ आता है जो इंजन को ठंडा और साफ रखता है। इससे इंजन और ट्रैक्टर की कार्य क्षमता को बढ़ाती है। जॉन डियर 5105, 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में बार-बार गियर बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ एनएसएस, अंडरहुड एग्जॉस्ट मफलर, वाटर सेपरेटर, मेटल फेस सील के साथ फ्रंट और रियर ऑयल एक्सल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है। इसमें डीलक्स सीट और सीट बेल्ट के साथ रोलओवर प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर (आरओपीएस) है जो आधुनिक किसानों के लिए सबसे अच्छा संयोजन है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर, 2डब्ल्यूडी के फीचर्स, इंजन, एचपी, माइलेज, कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप अपनी जरूरत के अनुरूप सही ट्रैक्टर का चुनाव कर सकें। 

जॉन डियर 5105 के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

इंजन

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में 2900 सीसी का इंजन होता है जो 2100 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस इंजन में कूलिंग कूल्ड और एयर फिल्टर जो ड्राई टाइप और डयूल एलिमेंट में दिया गया है। कूलिंग कूल्ड जो इंजन को जल्दी गर्म होने से बचाता है। वहीं एयर फिल्टर इंजन को साफ रखता है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर का इंजन प्रभावी और मजबूत है, जो ऊबड़-खाबड़ खेतों पर आसानी से काम करता है। साथ ही, शक्तिशाली इंजन ट्रैक्टर को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयुक्त बनाता है।

ट्रांसमिशन

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में कालर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें सिंगल और डयूल क्लच का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इसकी फॉरवर्ड स्पीड 2.84 - 31.07 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं इसकी रिवर्स स्पीड 3.74-13.52 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

ब्रेक स्टीयरिंग

जॉन डियर 5105 में सिंगल और डुअल-क्लच का ऑप्शन दिया गया है जो इसके संचालन को आसान बनाता है। इसके अलावा इसमें तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक उचित पकड़ सुनिश्चित करते हैं और फिसलन को कम करते हैं। ट्रैक्टर के सुचारू संचालन के लिए ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है। 

पीटीओ 

इस ट्रैक्टर की पीटीओ क्षमता 40 है जो 2डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के हिसाब से सही है। इसमें इंडिपैंडेट 6 स्प्लाइन टाइप की टेकआफ पावर है जो 540, 2100 आरपीएम उत्पन्न करती है। 

जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें। 

हाइड्रोलिक्स

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम है। इसमें ऑटो ड्राफ्ट और गहराई नियंत्रण (एडीडीसी) के लिए 3 पाइंट लिंकेज दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 69 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है जो किसानों को लंबे समय तक बिना रूके कार्य करने में सहायता प्रदान करता है। 

टायर

यह ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी व्हील ड्राइव और 4 डब्ल्यूडी में आता है। इसके सामने के टायर 6.00X16 साइज के हैं और इस ट्रैक्टर का पिछला टायर 13.6X28 साइज का है। जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में पीटीओ एनएसएस, अंडरहुड एग्जॉस्ट मफलर, वाटर सेपरेटर, मेटल फेस सील के साथ फ्रंट और रियर ऑयल एक्सल जैसे एडवांस फीचर्स प्रदान करता है। इसमें डीलक्स सीट और सीट बेल्ट के साथ रोल ओवर प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर (आरओपीएस) है जो आधुनिक किसानों के लिए सबसे अच्छा संयोजन है। 

वारंटी और कीमत

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर पर 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी मिलती है जो इस ट्रैक्टर के लिए सबसे अधिकतम है। अब बात करें इसकी कीमत की तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.05 से 6.25 लाख रुपए तक* है। यह कीमत अलग-अलग राज्यों के हिसाब अलग-अलग हाे सकती है। 

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स जॉन डियर 5105 2डब्ल्यूडी 
सिलेंडर की संख्या 3
एचपी कैटेगिरी 40 एचपी
पीटीओ एचपी 34 एचपी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स
ब्रेक आयल इम्मरसेड डिस्क ब्रेक 
वारंटी 5 साल या 5000 घंटे
कीमत 6.05 से 6.25 लाख तक*

किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 40 एचपी श्रेणी में जॉन डियर 5105 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप इसके अलावा अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  
 

​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें