जॉन डियर 5310 : 55 एचपी श्रेणी में शानदार ट्रैक्टर, जानें खासियत

Share Product प्रकाशित - 23 Aug 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

जॉन डियर 5310 : 55 एचपी श्रेणी में शानदार ट्रैक्टर, जानें खासियत

जॉन डियर 5310 के फीचर्स और कीमत के बारे में फुल जानकारी

जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर अपनी विश्वस्तरीय तकनीक के कारण किसानों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर को 55 एचपी श्रेणी के ट्रैक्टरों में राजा कहा जाता है। जॉन डियर ने इस ट्रैक्टर को सबसे पहले साल 2000 में लांच किया था। इसके बाद इस ट्रैक्टर का दूसरा संस्करण लांच किया गया। कंपनी ने इस संस्करण को कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ लांच किया है। जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर का यह नया संस्करण ज्यादा लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है। ज्यादा लोडिंग क्षमता के लिए यह ट्रैक्टर सबसे बेहतर है। यह ट्रैक्टर सिंगल पीस बोनट के साथ आता है। बोनट में हुड लॉक दिया गया है जो अपनी ही चाबी से खुलता है। फ्रंट एक्सल हैवी ड्यूटी और एडजस्टेबल है। प्लेनेटरी गियर के साथ स्ट्रेट एक्सल दिया गया है। कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ ब्लास्ट वेट, कैनोपी, कैनोपी होल्डर, टो हुक, ड्रा बार, वैगन हिच आदि एक्सेसरीज प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर के साथ जेडी लिंक का खास फीचर्स भी मिलता है जो अलर्ट, मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग सिस्टम प्रदान करता है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

इंजन

जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर में इनलाइन एफआईपी के साथ शक्तिशाली और ईंधन कुशल जॉनडियर 3029 एच इंजन 3 सिलेंडर और 55 हॉर्स पावर के साथ दिया गया है। इस ट्रैक्टर में इंजन रेटेड आरपीएम 2400 है। कूलिंग के लिए कूलेंट कूल्ड विद ओवरफ्लो रिजर्वायर दिया गया है। एयर फिल्टर ड्यूल एलिमेंट के साथ ड्राई टाइप का दिया गया है। पीटीओ पावर 46.7 एचपी है।

ट्रांसमिशन

इस ट्रैक्टर में कॉलर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। 9 गियर आगे के लिए और 3 गियर पीछे के लिए दिया गया है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 31.9 किलोमीटर प्रतिघंटा और पीछे की ओर 24.5 किलोमीटर प्रतिघंटा है। क्लच वेट टाइप की दी गई है। बैटरी 12 V 88 AH की आती है और अल्टरनेटर 12 V 40 A क्षमता का है।

स्टीयरिंग

यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इस ट्रैक्टर सेल्फ एडजस्टिंग, सेल्फ इक्यूलाइजिंग, हाइड्रॉलिकली एक्चुएटेड, ऑयल इर्म्सड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ट्रैक्टर में स्टीयरिंग के पास मॉडर्न डैशबोर्ड दिया गया है जो हॉवर मीटर और कॉम्बो स्विच के साथ आता है। साथ ही होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग पाइंट दिया गया है।

पीटीओ

इस ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की इंडिपेंडेंट पीटीओ दी गई है जो 2376 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की गति से काम करती है। इस ट्रैक्टर में रिवर्स पीटीओ (स्टैंडर्ड+रिवर्स) और ड्यूल पीटीओ (स्टैंडर्ड+इकॉनोमी) का ऑप्शन मिलता है।

हाइड्रोलिक्स

जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की 2 पाइंट लिंकेज दी गई है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में सलेक्टिव कंट्रोल वॉल्व का खास फीचर्स दिया गया है।

टायर

इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6.5x20 और रियर टायर 16.9x28 साइज में दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट में आता है। यहां पर 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट के बारे में बताया गया है। इस ट्रैक्टर में 68 लीटर का डीजल टैंक आता है।

डायमेंशन्स

जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर का कुल वजन 2110 किलोग्राम है। व्हील बेस 2050 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3535 एमएम और चौड़ाई 1850 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 435 एमएम है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3150 एमएम है।

कीमत

जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर की कीमत 8.60-9.39 लाख* रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है। जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर की कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5 साल या 5 हजार घंटे की वारंटी प्रदान करती है।

जानें, जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर
इंजन एचपी 55 एचपी
सिलेंडर 3 सिलेंडर
ईआरपीएम 2400
पीटीओ एचपी   46.7 एचपी
गियर संख्या   9 फॉरवर्ड +3 रिवर्स
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
ब्रेक तेल में डूबे हुए ब्रेक
लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम
कीमत 8.60-9.39 लाख* रुपए


किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी दी गई है। अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल एप डाउनलोड करके सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back