यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

जॉन डियर 5036 डी : 36 एचपी श्रेणी में सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर

प्रकाशित - 24 Nov 2022

जानें, जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर की फीचर्स, कीमत और लाभ

भारत में कई प्रकार के मिनी ट्रैक्टर बाजार में आ रहे हैं। लेकिन जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर की बात ही कुछ अलग है। 36 एचपी रेंज में ये ट्रैक्टर किसानों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके पीछे का कारण इसकी एडवांस तकनीक है। यह ट्रैक्टर एडवांस तकनीक के साथ आता है जो खेती के सभी काम आसानी से कर सकता है। इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी अच्छी माइलेज देती है। ये ट्रैक्टर सुपर पावर के साथ आता है जो ईंधन की कम खपत करता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड काफी शानदार है। यह ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स के साथ आता है। इसमें पावर टाइप स्टीयरिंग दी गई है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम है। सबसे बड़ी बात इसकी कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुकूल है। इसलिए ये ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जॉन डियर 5036 D के 36 एचपी ट्रैक्टर मॉडल के फीचर्स, इंजन, कीमत, माइलेज, गियरबॉक्स, वजन उठाने की क्षमता, वारंटी आदि सभी बातों की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।   

जॉन डियर 5036 D ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

 इंजन

जॉन डियर 5036 D ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है। यह एक 36 एचपी ट्रैक्टर है जिसकी इंजन रेटेड 2100 आरपीएम है। इसमें कूलैंड कूल्ड टाइप का कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो इंजन को ठंडा रखता है। इसमें ड्राई टाइप, ड्यूल एलिमेंट टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ 36 एचपी है। 

ट्रांसमिशन

इस ट्रैक्टर में कॉलर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह सिंगल क्लच में आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर दिए गए है। इसमें 12 V 88 Ah की बैटरी दी गई है। इसका अल्टरनेटर 12 V 40 Amp है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 3.13 – 34.18 किलाेमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 4.10 -14.87 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

ब्रेक और स्टीयरिंग

जॉन डियर 5036 D ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स दिए गए है, जो फिसलन को कम करते हैं। इसमें पावर टाइप का स्टीयरिंग दिया गया है। यह ट्रैक्टर इंडिपैंडेंट 6 स्प्लाइन टाइप की पॉवर टेकऑफ के साथ आता है। इसकी आरपीएम 540 @ 2100 है। इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता काफी बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे यह ट्रैक्टर लंबे समय तक खेत में कार्य कर सकता है। 

हाइड्रोलिक्स

जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर का कुल वजन 1760 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 1970 एमएम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3400 एमएम और चौड़ाई 1780 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस    390 एमएम है। इस ट्रैक्टर का ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2900 एमएम है। इसके वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में ऑटो ड्राफ्ट ओर डेफ्ट कंट्रोल के लिए 3 पाइंट लिंकेज दिया गया हैं। 

पहिए और टायर

यह 2 डब्ल्यूडी यानि 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर होते हैं। इसके फ्रंट टायर का साइज 6.0 x 16 और 12.4 x 28/13.6 x 28 साइज रिवर्स टायर है।

सामान और सुविधाएं

इसके अलावा जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर के साथ कंपनी गिट्टी वजन, कैनोपी, कैनोपी धारक, टो हुक, ड्रा बार, वैगन हिच विकल्प DLink (अलर्ट्स, मॉनिटरिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम), डीलक्स सीट और सीट बेल्ट, एडजस्टेबल फ्रंटल के साथ रोल ओवर प्रोटेक्शन सिस्टम (ROPS) आदि सामान देती है। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त सुविधाओं में कॉलर शिफ्ट गियर बॉक्स, फिंगर गार्ड, PTO NSS, अंडरहुड एग्जॉस्ट मफलर, वाटर सेपरेटर, डिजिटल ऑवर मीटर, होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, हाइड्रोलिक असिस्टेंट पाइप, स्ट्रेट एक्सल वाला प्लैनेटरी गियर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। 

जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 2022

जॉन डियर 5036 D के 36 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 2022 में 5.60 से लेकर 5.85 लाख* रुपए तक है। बता दें कि भारत के अलग-अलग राज्यों में आरटीओ पंजीकरण शुल्क, राज्य सरकार के करों आदि के कारण जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर की कीमत अलग-अलग हो सकती है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी देती है। 

जानें, जॉन डियर 5036 D : 36 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स    जॉन डियर 5036 D: 36 एचपी ट्रैक्टर 
सिलेंडर की संख्या 3
एचपी कैटेगिरी   36 एचपी
पीटीओ एचपी   30.6  एचपी
गियर बॉक्स   8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स
ब्रेक   तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स
स्टेयरिंग     पावर
लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम
फ्यूल टैंक क्षमता   60 लीटर
वारंटी 5 साल या 5,000 घंटे
कीमत 5.60 से लेकर 5.85 लाख* रुपए तक

किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  

जॉन डियर 5036 D: 36 एचपी ट्रैक्टर के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न-1 जॉन डियर 5036 D मिनी ट्रैक्टर कितने हार्स पावर में आता है?

उत्तर : जॉन डियर 5036 D मिनी ट्रैक्टर 36 एचपी में आता है।

प्रश्न- 2 जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर में कितने लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है?

उत्तर : जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर में 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। 

प्रश्न. 3 जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर में कितने सिलेंडर होते हैं? 

उत्तर : जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर 3 सिलेंडर के साथ आता हैं।

प्रश्न. 4 जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर : इस ट्रैक्टर की कीमत 5.60 से लेकर 5.85 लाख* रुपए तक है।

प्रश्न. 5 जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर पर कंपनी कितने साल की वारंटी देती है?

उत्तर : जॉन डियर 5036 D, 36 एचपी ट्रैक्टर पर कंपनी 5 साल की वारंटी देती है।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें