पंजाब में सोनालीका ट्रैक्टर प्लांट का होगा विस्तार, दो यूनिट पर 1300 करोड़ रुपए का निवेश

Share Product प्रकाशित - 15 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पंजाब में सोनालीका ट्रैक्टर प्लांट का होगा विस्तार, दो यूनिट पर 1300 करोड़ रुपए का निवेश

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 1300 करोड़ रुपए की सोनालीका की विस्तार योजना का किया अनावरण

नई दिल्ली। भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स पंजाब राज्य में प्रमुख कंपनियों में से एक है और पहले से ही विश्व के सबसे बड़ी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से होशियारपुर शहर को विश्व मैप पर ला चुका है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में कंपनी ने राज्य में दो नए प्लांट के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया और आधारशिला रखी। पिछले साल के अंत में घोषित निवेश के नए दौर को आगे बढ़ाते हुए अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, सोनालीका एक नया ट्रैक्टर असेंबली प्लांट स्थापित करने में 1000 करोड़ और एक नई हाई प्रेशर फाउंड्री स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

सोनालीका असेंबली प्लांट शुरू होने पर 1 लाख ट्रैक्टर ज्यादा बनेंगे

मुख्यमंत्री मान ने होशियारपुर में सोनालीका समूह की दूरदर्शी विस्तार योजना का अनावरण किया जो राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अत्याधुनिक ट्रैक्टर असेंबली सुविधा विशेष रूप से सोनालीका समूह की एक्सपोर्ट प्रतिबद्धताओं के लिए समर्पित है जिसके पूर्णतः चालू होने के बाद कंपनी की वार्षिक क्षमता में 1 लाख ट्रैक्टर की वृद्धि होगी। इसके अलावा, नई अत्याधुनिक सुविधा 'M/s DRAS' - एक हाई प्रेशर फाउंड्री प्लांट - तैयार होने के बाद उत्तर भारत में सबसे बड़ा कास्टिंग प्लांट होगा। नई सुविधा जापान के अनुभवी इंजीनियरों द्वारा डिजाइन की गई है, जो श्रेष्ठ जापानी मानकों का पालन करती है और अद्वितीय गुणवत्ता और दक्षता सुनिश्चित करती है। इससे सोनालीका को 150 देशों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में मदद मिलेगी। वैश्विक स्तर पर अपने सबसे बड़े ट्रैक्टर प्लांट के गौरवशाली मालिक के रूप में सोनालीका अपनी स्थिति को इस नए प्लांट द्वारा और मजबूत करेगा।

दुनिया का सबसे बड़े ट्रैक्टर प्लांट : हर दो मिनट में एक ट्रैक्टर निर्माण की क्षमता

डॉ. अमृत सागर मित्तल, वाईस चेयरमैन, सोनालीका ट्रैक्टर्स, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा, “सोनालीका द्वारा होशियारपुर में निवेश के नए दौर से हम दुनिया के अपने सबसे बड़े ट्रैक्टर प्लांट के गौरवान्वित मालिक के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकेंगे। सरकार का समर्थन अभूतपूर्व रहा है, विशेष रूप से पंजाब में नई परियोजना स्थापना के लिए एक चैनल के माध्यम से निजी क्षेत्र और सरकार के बीच सहयोगात्मक प्रयास लगातार व्यवसाय और इनोवेशन को बढ़ावा दे रहे हैं।

श्री अक्षय सांगवान, डायरेक्टर - डेवलपमेंट एंड कमर्शियल, सोनालीका ट्रैक्टर्स, ने कहा, “हमारे हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज को गुणवत्ता और विस्तार के मामले में काफी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि नया कास्टिंग प्लांट 1 लाख मैट्रिक टन से अधिक पिघालने की वार्षिक क्षमता से सुसज्जित है। अत्याधुनिक जर्मन निर्मित कुंकेल वैगनर हाई प्रेशर मोल्डिंग लाइन की विशेषता के साथ, M/s Dras अच्छी गुणवत्ता वाली कास्टिंग के उत्पादन द्वारा ट्रैक्टरों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ही तैयार किया जा रहा है।"

मुख्यमंत्री मान ने सोनालीका की मौजूदा ट्रैक्टर उत्पादन सुविधा का भी दौरा किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और हर 2 मिनट में एक नया ट्रैक्टर बनाने की उल्लेखनीय क्षमता रखता है। उन्होंने पंजाब के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में सोनालीका की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना भी की।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back