यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पंजाब की महिला किसान की सफलता की कहानी

प्रकाशित - 19 Jul 2022

पंजाब की गुरबीर कौर संभाल रही हैं खेती की विरासत

हौसलें बुलंद हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पंजाब की गुरबीर कौर ने, यह नाम है पंजाब की एक महिला किसान का जिसने अपनी मेहनत और लगन से अपने पिता की विरासत को संभाला और उसे आगे बढ़ाया। इतना ही नहीं वे चाहती है कि खेती किसानी के साथ ही डेयरी फार्मिंग में एक नया मुकाम हासिल करें। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पंजाब की एक महिला किसान की सफलता की कहानी बता रहे हैं जिसने मुसीबत में भी हिम्मत नहीं हारी और साहस के साथ हर मुसीबत का सामना किया। आइए जानते है इस महिला किसान के हौंसले और जज्बे की कहानी। 

पिता के निधन के बाद संभाली खेती की बागडोर

परिवार में गुरबीर कौर अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान है। पिता के अचानक निधन के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी गुरबीर के कंधों पर आ गई। परिवार की आय का स्त्रोत कृषि था, इसलिए गुरबीर ने अन्य कोई काम करने की जगह अपने पुश्तैनी खेतीबाड़ी के काम को प्राथमिकता दी और पिता की खेती किसानी की विरायत को संभाला। गुरबीर खेती-किसानी के काम में लग गईं। आज गुरबीर के पास 4 एकड़ जमीन जिस पर वह खेती करती हैं। इसके अलावा उन्होंने गैर कृषि भूमि भी खरीदी है। 

खुद को मानती हैं बेटा

वे बताती है कि मैंने खुद को कभी लड़की नहीं समझा। मैं खुद को अपने माता-पिता का बेटा मानती रही। घर में गरीबी थी, इसलिए मैंने खेती किसानी का काम संभाला ताकि घर की जिम्मेदारी पूरी कर सकूं। आज मैं खेती-किसानी का काम बेखूबी संभाल रही हूं। अब मुझे इस काम में अच्छा लगने लगा है। मुझे काम में मजा आता है। काम मुझे खुश करता है। काम से ही व्यक्ति तरक्की कर सकता है।

बहन की शादी की जिम्मेदारी निभाई

पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी निभा रही थी कि मां बीमार हो गई। मैंने उनकी देखभाल और उनका इलाज करवाया। मैंने उनके इलाज में करीब 50-60 हजार रुपए लगाए, लेकिन अफसोस उन्हें नहीं बचा पाईं। पिता की मौत का गम तो था ही लेकिन मां की मौत ने मेरा दिल तोड़ दिया। अब मैंने शादी नहीं करने का निर्णय लिया और परिवार की जिम्मेदरी निभाई। भाई पहले से ही सेटिल था। बहन की शादी की और अब खेती किसानी को ही अपना शौक मान लिया। खेती-किसानी का काम मेरे मन को सुकून देता है। अब मुझे अपनी जमीन से प्यार हो गया है। 

खेत में खुद चलाती है ट्रैक्टर

गुरबीर कौर खेत में खुद ट्रैक्टर चलाती है। समय बीतने के साथ खेती के काम में वे अब माहिर हो चुकी है। वे खेती का हर काम स्वयं करती है। चाहे वो खेत की जुताई का   काम हो या फिर और कोई काम। यानि खेत की तैयारी से लेकर फसल बुवाई, कटाई और मंडी तक फसल ले जाना आदि काम वे स्वयं कर लेती हैं। गुरबीर खेती-किसानी के साथ ही डेयरी फार्मिंग के काम में आगे बढऩा चाहती है। गुरबीर के पास आज चार एकड़ के करीब कृषि भूमि है और उन्होंने गैर कृषि भूमि भी खरीदी है। इस पर वे खेती और डेयरी फार्मिंग का कार्य करती हैं।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें