खुशखबरी : नए साल से पहले गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

Share Product प्रकाशित - 23 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबरी : नए साल से पहले गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

आपके लिए अब कितना कम हो गई गैस सिलेंडर की कीमत, जानें, विभिन्न राज्यों में गैस सिलेंडर का नया रेट

नए साल की शुरुआत से पहले ही तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर दी है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। कंपनी ने गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 39.50 रुपए की कटौती की है। यह कमी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में करीब 39.50 रुपए की कटौती हुई है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1757 रुपए हो गई है। इससे पहले 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत करीब 1796.50 रुपए थी। दिसंबर माह में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में दो बार बदलाव हुआ है। इससे पहले तेल कंपनियों ने एक दिसंबर को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 21 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

Buy Used Tractor

देश के चार महानगरों में 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत

तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के बाद देश के प्रमुख चार महानगरों में सिलेंडर किस रेट पर मिलेगा, वे इस प्रकार से है

शहर का नाम कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत कमर्शियल सिलेंडर की पुरानी कीमत
दिल्ली 1757 रुपए 1796.50 रुपए
मुबंई 1710 रुपए 1749 रुपए 
कोलकाता 1868.50 रुपए 1908 रुपए
चेन्नई 1929 रुपए 1968.50 रुपए

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में काेई बदलाव नहीं

तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई कटौती नहीं की है। ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर पुरानी कीमत पर ही मिलेगा। विभिन्न शहरों में बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत इस प्रकार से है

  • दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए प्रति सिलेंडर है।
  • जयपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 906.50 रुपए प्रति सिलेंडर है।
  • मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 902.50 रुपए प्रति सिलेंडर है।
  • पटना में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1001 रुपए प्रति सिलेंडर है।
  • रायपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 974 रुपए प्रति सिलेंडर है।
  • कोलकता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 929 रुपए प्रति सिलेंडर है।
  • भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 908.50 रुपए प्रति सिलेंडर है।
  • चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 918.50 रुपए प्रति सिलेंडर है।

अब कितने रुपए में मिलेगा सब्सिडी वाला सिलेंडर

जैसा कि हमने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ऐसे में जिन उज्जवला परिवारों को सब्सिडी पर सिलेंडर मिल रहा है, उन्हें पहले वाली कीमत पर ही गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। अभी उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 603 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। जबकि बिना सब्सिडी के घरेलू गैस सिलेंडर का कीमत 903 रुपए है। इस तरह सरकार की ओर से इस समय उज्जवला योजना के तहत योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 21वें महीने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार रहीं

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर है।
  • रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए और डीजल 95.44 रुपए प्रति लीटर है।
  • भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को रसोई गैस और एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों को रिवाइज करती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back