यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

Mgnrega Update : मनरेगा श्रमिकों की बढ़ाई मजदूरी, अब पहले से ज्यादा मिलेगा पैसा

प्रकाशित - 28 Mar 2024

मनरेगा योजना : जानें, किस राज्य में कितनी बढ़ाई मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी, यहां देखें लिस्ट

लोकसभा चुनाव से पहले मनरेगा श्रमिकों को तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने मनरेगा की मजदूरी में बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा यानी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी में 3 से लेकर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग राज्यों में वहां मिलने वाली मजदूरी के हिसाब से की गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले से मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को अब पहले से अधिक मजदूरी मिल सकेगी जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा। इस संबंध में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार मजदूरी की नई दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होगी।

उत्तराखंड में सबसे कम और गोवा में सबसे अधिक बढ़ाई मजदूरी (Minimum wage increase in Uttarakhand and highest in Goa)

केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले मनरेगा श्रमिकों के हित में फैसला लेते हुए अगले वित्त वर्ष के लिए मनरेगा की मजदूरी दरों में 3 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बढ़ी दरें प्रभावी होने पर अब मनरेगा श्रमिकों को पहले से अधिक पैसा मिलेगा। बढ़ी हुई दरों के मुताबिक सबसे कम मजदूरी उत्तराखंड में 7 रुपए बढ़ाई गई है जबकि गोवा में सबसे अधिक 34 रुपए प्रति दिन की बढ़ोतरी की गई है। गोवा में मनरेगा मजदूरी में करीब 10.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे कम 3.04 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है। पश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरी में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई हे जो वर्तमान मजदूरी 237 रुपए से बढ़कर 250 रुपए प्रति दिन हो गई है। एनआरईजीएस (NREGS) मजदूरी की उच्चतम दर हरियाणा के लिए तय की गई है जो अब 374 रुपए प्रतिदिन की गई है।

एमपी और छत्तीसगढ़ के लिए 10 प्रतिशत बढ़ोतरी (10 percent increase in MGNREGA for MP and Chhattisgarh)

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में श्रमिकों को एनआरईजीएस (NREGS) के तहत समान मजदूरी दी जाती है। ऐसे में यहां श्रमिकों की मजदूरी की दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। यहां मनरेगा श्रमिकों को अब मौजूदा 221 रुपए से बढ़कर 243 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी। सबसे कम मजदूरी 234 रुपए प्रतिदिन मजदूरी अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के लिए तय की गई है। वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही 10 प्रतिशत से अधिक मजदूरी में बढ़ोतरी देखी गई है।

हरियाणा के अकुशल श्रमिकों के लिए तय मजदूरी (Fixed wages for unskilled workers of Haryana)

अधिसूचना के अनुसार मनरेगा योजना  (MGNREGA Scheme) के तहत अकुशल श्रमिकों के लिए हरियाणा में प्रतिदिन 374 रुपए की उच्चतम मजदूरी दर है। जबकि अरुणाचल और नागालैंड में सबसे कम 234 रुपए मजदूरी है। सिक्किम की तीन पंचायतों ग्नथांग, लाचुंग और लाचेन में मजदूरी दर 374 रुपए प्रतिदिन तय की गई है।

इन राज्यों में 4 से 10 प्रतिशत बढ़ी मजदूरी (Wages increased by 4 to 10 percent in these states)

तमिलनाडु में 319 रुपए मजदूरी तय है जिसमें 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। तेलंगाना में 300 रुपए मजदूरी तय की गई यहां 28 रुपए बढ़ाए गए हैं। बिहार में 228 रुपए जिसमें 17 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि मजदूरी दर के मामले में हरियाणा सबसे ऊपर है लेकिन बढ़ोतरी चार प्रतिशत के आसपास ही है। ऐसे में कुल मिलाकर मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में 4 से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की गई है। अधिसूचना में दिए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी मनरेगा मजदूरी में दर्ज की गई है।

देश में किस राज्य में अब कितनी मिलेगी मनरेगा के तहत मजदूरी (मनरेगा लिस्ट)

क्र. सं. राज्य का नाम मजदूरी दर प्रतिदिन
1. आंध्र प्रदेश  300 रुपए
2. अरुणाचल प्रदेश 234 रुपए   
3. असम 249 रुपए
4. बिहार 245 रुपए
5. छत्तीसगढ़ 243 रुपए
6. गोवा 356 रुपए
7. गुजरात 280 रुपए
8. हरियाणा 374 रुपए
9. झारखंड 245 रुपए
10. कर्नाटक 349 रुपए
11. केरल  346 रुपए
12. मध्यप्रदेश 243 रुपए
13. महाराष्ट्र 247 रुपए
14. पंजाब 322 रुपए
15. राजस्थान 266 रुपए
16. उत्तर प्रदेश 237 रुपए
17. उत्तराखंड 237 रुपए
18. पश्चिम बंगाल 250 रुपए
19. तमिलनाडु 319 रुपए

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें