यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

फसल नुकसान मुआवजा : यूपी के किसानों को मिलेगा 876 करोड़ का मुआवजा

प्रकाशित - 30 Sep 2022

सरकार ने दिए बारिश से फसल को हुए नुकसान की भरपाई के आदेश

इस वर्ष खरीफ सीजन में असामान्य मानसून वितरण के कारण कई राज्यो में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिला तो कही कम वर्षा के कारण सूखे जैसे हालात हैं। ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों की खरीफ फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस साल सूखा, बाढ़ और बारिश ने उत्तर प्रदेश के किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने खरीफ की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कराएगी और फसलों को हुए नुकसान की भरपाई में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा की प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से किसानों की फसलों का बहुत नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर सुख दुख में किसानों के साथ खड़ी हैं, प्रदेश में इस बार सामान्य से कम बारिश होने के कारण इस सीजन में 62 जनपद ऐसे हैं, जहां समय से वर्षा नहीं हुई है। इन जिलों में सरकार सूखे का भी सर्वे करा रही है।

उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के किसानों को मिलेगा 876 करोड़ का मुआवजा

उत्तर प्रदेश में असामान्य मौसम के कारण इस खरीफ सीजन में प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ के कारण किसानों की फसल पानी में डूबकर खराब हो गई थी। अब प्रदेश के जिन 12 जनपदों में बाढ़ के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा था, वहां पर किसानों को राहत प्रदान करने के लिए 876 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, संतकबीर नगर, गोरखपुर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, हमीरपुर और बांदा जिला मुख्य रुप से नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ की चपेट में आए थे।

62 जिलों में कराया जाएगा सूखे का सर्वें

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में एक तरफ भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सामान्य से कम हुई बारिश के चलते सूखे की मार से किसान परेशान हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने सूखा ग्रसित जिलों का सर्वे कराने की योजना को हरी झंड़ी दे दी हैं। सूखा प्रभावित जिलों में किसानों को दलहन, तिलहन और सब्जियों के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सूखे से प्रभावित जिलों का सर्वे का काम करवाया जा रहा हैं। सर्वे का काम पूरा होते ही जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें भी आर्थिक सहायता सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी।

किसानों को करें सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए अनेक योजनाएं हैं, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। लेकिन किसान यदि जागरूक हो जाएं और शासन की योजनाओं का लाभ लेने लगें तो उसका बेहतर परिणाम मिल सकता है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम हर किसानों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करें। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हर जनपद में तैनात कृषि अधिकारी से कहा कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी अपने जनपद के किसानों तक प्रमुखता से पहुंचाएं।

 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें