यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

टॉप 3 नलकूप योजना : इन तीन योजनाओं से फ्री में करवाएं बोरवेल, ऐसे करें आवेदन

प्रकाशित - 29 Oct 2023

नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए इन तीन योजनाओं में करें आवेदन, मिलेगा लाभ

खेत में अच्छी उपज के लिए जरूरी है कि किसानों के पास आधारभूत सिंचाई की सुविधा हो। बहुत सारे किसान जिनकी आय कम है, वह सिंचाई की सुविधा विकसित करने के लिए नलकूप करवाना तो चाहते हैं लेकिन कम आय और कम पूंजी की उपलब्धता की वजह से बोरिंग नहीं करवा पाते हैं। यही वजह है कि सरकार द्वारा छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए बोरिंग करवाने पर अनुदान देने और आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। सिंचाई की सुविधा विकसित करने के क्रम में सरकार नलकूप तक बिजली की पहुंच भी स्थापित कर रही है ताकि किसान बहुत ही कम लागत में इलेक्ट्रिक पंप से खेत की सिंचाई कर पाएं और खेती में अच्छा मुनाफा कमा सकें। गौरतलब है कि सिंचाई की सस्ती सुविधा न होने पर किसानों को खेत में अच्छी उपज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यही वजह है कि उनके लिए बोरिंग करवाना बहुत जरूरी हो जाता है। बोरिंग करवाने में अच्छी खासी लागत आती है, लेकिन अगर आप सरकार की इन बेहतरीन नलकूप योजनाओं के तहत आवेदन करते हैं और आप इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए पात्र होते हैं तो बोरिंग करवाना बेहद सस्ता हो सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम इन्हीं सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए हम टॉप 3 नलकूप योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।

टॉप 3 नलकूप योजना

बोरिंग के लिए बेहतरीन टॉप योजनाओं में आवेदन करके आप आसानी से अपने खेत में बोरिंग का लाभ उठा सकते हैं। इन टॉप 3 बोरिंग योजना में आवेदन करके आप आसानी से कम लागत में खेतों में बोरिंग करवा सकते हैं। इनमें से कुछ योजनाओं पर 50% अनुदान का प्रावधान है जबकि कुछ योजना में पूरी तरह निःशुल्क बोरिंग का भी प्रावधान है।

1 . उथले / मध्यम गहरे / गहरे नलकूप योजना

उत्तरप्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण सिंचाई योजनाओं में से एक है। यह सरकार की एक विभागीय फ्लैगशिप योजना है जिसके तहत व्यापक अनुदान देने का प्रावधान है।

  • उथले नलकूप योजना के तहत किसानों को बोरिंग पर 10000 रुपए देने का अनुदान है। साथ पंप सेट खरीद के लिए भी अधिकतम 9000 रुपए अनुदान देने का प्रावधान है। उथले नलकूप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php को ब्राउजर में ओपन करें।
  • मध्यम गहरे नलकूप योजना के तहत किसानों को अधिकतम 50% या 75000 रुपए का अनुदान देने का प्रावधान है। नलकूप के विद्युतीकरण के लिए सरकार 68 हजार रुपए अलग से देगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए इस लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php को ब्राउजर में ओपन करें।
  • गहरे नलकूप योजना में किसानों को 50% यानी अधिकतम 1 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। नलकूप के विद्युतीकरण के लिए 68000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php को ब्राउजर में ओपन करें।

2. डॉ राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना :

डॉ राम मनोहर लोहिया नलकूप योजना के तहत अधिकतम 5 लाख रुपए अनुदान देने का प्रावधान है। जो कि कुल लागत का 100% तक हो सकता है। हालांकि 100% अनुदान केवल एससी और एसटी वर्ग के किसानों को ही दिया जाएगा। सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लघु एवं सीमांत किसानों को 75% अनुदान यानी अधिकतम 3.92 लाख रुपए का अनुदान देने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php को ब्राउजर में ओपन करें।

3. ब्लास्टकूप निर्माण योजना :

पहाड़ी एवं पठारी क्षेत्रों में नलकूप के निर्माण की लागत अधिक आती है और नलकूप निर्माण में काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। झांसी, महोबा, इलाहाबाद, सोनभद्र, चंदौली, ललितपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर आदि इलाकों में किसान सामूहिक तौर पर ब्लास्टकूप का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए भी सरकार ने 50% अनुदान देने की व्यवस्था की है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक https://scheme.jjmup.org/mi/index.php को ब्राउजर में ओपन करें, अथवा अपने नजदीकी खंड विकास अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें